ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी

बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया. ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी. बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए क्रिकेट टीम का ऐलान, उत्तराखंड के अभिमन्यु बने कप्तान. उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 3:00 PM IST

1. बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया

उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश को सही माना है. पूर्व में एकलपीठ ने विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश पर रोक लगा दी थी. इस आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी गयी थी. खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को सही ठहराया है.

2. ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

देहरादून और ऋषिकेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज मेन बाजार स्थित गढ़वाल होजरी और रेलवे रोड स्थित विलाना होटल (Raid in Vilana Hotel) में छापेमारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही इससे संबंधित हर प्रतिष्ठान पर छापेमारी चल रही है.

3. बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए क्रिकेट टीम का ऐलान, उत्तराखंड के अभिमन्यु बने कप्तान

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. अभिमन्यु को टीम का कप्तान बनाए जाने की खबर से उत्तराखंड में उनके प्रशंसकों के साथ ही पूरे राज्य भर में खुशी की लहर है.

4. उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

उत्तराखंड में गुटों का गणित सत्ता का समीकरण बदलने में काफी कामयाब रहा है. गुटों के भंवर में फंसी कांग्रेस आज भी निकलने के लिए मशक्कत कर रही है. लेकिन अब माना जा रहा है भाजपा के तरकश से निकले दो तीरों ने भी गुटों का नया अध्याय लिख दिया है. ये दोनों तीर उत्तराखंड की राजनीति के जाने माने चेहरे हैं.

5. करन माहरा बोले- चिंतन शिविर से जरूरी हैं विकास कार्य, डीजीपी से इस्तीफा मांगा

चिंतन शिविर (Dhami Sarkar Chintan Shivir) के बहाने कांग्रेस ने धामी सरकार पर निशाना साधा (Congress targeted the Dhami government) है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा कि प्रदेश में लाल फीताशाही हावी है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी के इस्तीफे की मांग (Congress demands resignation of DGP) भी की है.

6. चमोली की महिलाओं का चमत्कार, पिरूल से बनाई ईको फ्रेंडली सजावटी वस्तुएं

पहाड़ के जंगलों में लगने वाली आग का मुख्य कारण चीड़ के पेड़ों से निकलने वाले पिरूल को माना जाता हैं. वन विभाग हर साल फायर सीजन के दौरान जंगलों से पिरूल साफ करने में लाखों रुपये खर्च करता हैं. लेकिन केदरानाथ वन प्रभाग द्वारा जंगलों में बेकार पड़े पिरूल से चमोली में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की मदद से तरह तरह की ईको फ्रेंडली सजावटी वस्तुएं तैयार की जा रही हैं. चीड़ के पिरूल से निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा गोपेश्वर नगर में एक पिरूल हाट के नाम से एक आउटलेट भी खोला गया हैं. यहां लोग पिरूल से बनी वस्तुओं को खासा पसंद कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

7. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला में किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों ने किया विरोध

डोईवाला में गन्ने का पेराई सत्र शुरू (Sugarcane crushing season started in Doiwala) हो गया है. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पेराई सत्र का शुभारंभ (Saurabh Bahuguna inaugurated the crushing season) किया. इस दौरान किसानों ने विरोध भी किया. किसानों ने कहा शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है. सरकार ने अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है. किसानों को गन्ना पर्ची में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

8. गांधी पार्क में धरने पर बैठे गुमशुदा केदार भंडारी के परिजन, कांग्रेस ने दिया समर्थन

केदार भंडारी के माता पिता ने गांधी पार्क में धरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने भी केदार भंडारी के परिजनों को समर्थन दिया है.

9. फरवरी में कोटद्वार में लगेगा रोजगार मेला, ऋतु खंडूरी ने केंद्रीय सचिव आरती आहूजा से की मुलाकात

फरवरी महीने में कोटद्वार में रोजगार मेला (Employment fair in Kotdwar) लगेगा. इस संबंध में कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केन्द्रीय सचिव से मुलाकात की.

10. लक्सर पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

लक्सर में पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा (Bike theft revealed in Laksar) किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार (Three bike thieves arrested in Laksar ) किया है. चोरों से 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद (6 motorcycles recovered) की गई हैं.

1. बर्खास्त होंगे उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के 228 कर्मी, हाईकोर्ट ने फैसला सही ठहराया

उत्तराखंड हाईकोर्ट की खंडपीठ ने विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त 228 कर्मचारियों के बर्खास्तगी के आदेश को सही माना है. पूर्व में एकलपीठ ने विधानसभा अध्यक्ष के इस आदेश पर रोक लगा दी थी. इस आदेश को खंडपीठ में चुनौती दी गयी थी. खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को निरस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आदेश को सही ठहराया है.

2. ऋषिकेश-देहरादून में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप

देहरादून और ऋषिकेश में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है. ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित एमजे प्रॉपर्टीज मेन बाजार स्थित गढ़वाल होजरी और रेलवे रोड स्थित विलाना होटल (Raid in Vilana Hotel) में छापेमारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो इसके साथ ही इससे संबंधित हर प्रतिष्ठान पर छापेमारी चल रही है.

3. बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए क्रिकेट टीम का ऐलान, उत्तराखंड के अभिमन्यु बने कप्तान

बांग्लादेश दौरे के लिए इंडियन क्रिकेट ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान उत्तराखंड के अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. अभिमन्यु को टीम का कप्तान बनाए जाने की खबर से उत्तराखंड में उनके प्रशंसकों के साथ ही पूरे राज्य भर में खुशी की लहर है.

4. उत्तराखंड बीजेपी में शुरू हुआ गुट 'वॉर'!, कोश्यारी-खंडूड़ी के बाद अब इनका है दौर

उत्तराखंड में गुटों का गणित सत्ता का समीकरण बदलने में काफी कामयाब रहा है. गुटों के भंवर में फंसी कांग्रेस आज भी निकलने के लिए मशक्कत कर रही है. लेकिन अब माना जा रहा है भाजपा के तरकश से निकले दो तीरों ने भी गुटों का नया अध्याय लिख दिया है. ये दोनों तीर उत्तराखंड की राजनीति के जाने माने चेहरे हैं.

5. करन माहरा बोले- चिंतन शिविर से जरूरी हैं विकास कार्य, डीजीपी से इस्तीफा मांगा

चिंतन शिविर (Dhami Sarkar Chintan Shivir) के बहाने कांग्रेस ने धामी सरकार पर निशाना साधा (Congress targeted the Dhami government) है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) ने कहा कि प्रदेश में लाल फीताशाही हावी है. साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी के इस्तीफे की मांग (Congress demands resignation of DGP) भी की है.

6. चमोली की महिलाओं का चमत्कार, पिरूल से बनाई ईको फ्रेंडली सजावटी वस्तुएं

पहाड़ के जंगलों में लगने वाली आग का मुख्य कारण चीड़ के पेड़ों से निकलने वाले पिरूल को माना जाता हैं. वन विभाग हर साल फायर सीजन के दौरान जंगलों से पिरूल साफ करने में लाखों रुपये खर्च करता हैं. लेकिन केदरानाथ वन प्रभाग द्वारा जंगलों में बेकार पड़े पिरूल से चमोली में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की मदद से तरह तरह की ईको फ्रेंडली सजावटी वस्तुएं तैयार की जा रही हैं. चीड़ के पिरूल से निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए केदारनाथ वन प्रभाग के द्वारा गोपेश्वर नगर में एक पिरूल हाट के नाम से एक आउटलेट भी खोला गया हैं. यहां लोग पिरूल से बनी वस्तुओं को खासा पसंद कर खरीदारी भी कर रहे हैं.

7. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला में किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों ने किया विरोध

डोईवाला में गन्ने का पेराई सत्र शुरू (Sugarcane crushing season started in Doiwala) हो गया है. मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पेराई सत्र का शुभारंभ (Saurabh Bahuguna inaugurated the crushing season) किया. इस दौरान किसानों ने विरोध भी किया. किसानों ने कहा शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हो गया है. सरकार ने अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है. किसानों को गन्ना पर्ची में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

8. गांधी पार्क में धरने पर बैठे गुमशुदा केदार भंडारी के परिजन, कांग्रेस ने दिया समर्थन

केदार भंडारी के माता पिता ने गांधी पार्क में धरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम कांग्रेसी नेताओं ने भी केदार भंडारी के परिजनों को समर्थन दिया है.

9. फरवरी में कोटद्वार में लगेगा रोजगार मेला, ऋतु खंडूरी ने केंद्रीय सचिव आरती आहूजा से की मुलाकात

फरवरी महीने में कोटद्वार में रोजगार मेला (Employment fair in Kotdwar) लगेगा. इस संबंध में कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केन्द्रीय सचिव से मुलाकात की.

10. लक्सर पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद

लक्सर में पुलिस ने बाइक चोरी का खुलासा (Bike theft revealed in Laksar) किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार (Three bike thieves arrested in Laksar ) किया है. चोरों से 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद (6 motorcycles recovered) की गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.