1. छावला गैंगरेप मामला: पीड़ित देश की बेटी, न्याय दिलाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास- सीएम धामी
छावला गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि कोर्ट ने जो फैसला किया है, उस पर मैंने एडवोकेट चारू खन्ना से बात की है, जो केस देख रही हैं. साथ ही केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू से भी बात की है. उन्होंने कहा कि पीड़िता प्रदेश की ही हमारे देश की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
2. देहरादून RTO ने की सिटी बस की सवारी, 683 वाहनों का काटा चालान
देहरादून आरटीओ का पदभार संभालते ही शैलेश तिवारी ने चेकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया है. उन्होंने खुद सिटी बस में सफर भी किया. वहीं, काशीपुर में भी पुलिस ने गिरीताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. पिछले दो दिन क्षेत्र में दो लोगों से झपटमार की घटना घटित हुई है.
3. छावला गैंगरेप मर्डर केस: SC के फैसले से पीड़ित परिजन निराश, पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में हुए गैंगरेप (Chhawla gang rape case) मामले में सभी तीनों आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया. इस फैसले को लेकर पीड़ित पक्ष ने निराशा व्यक्त की है. देर शाम तक वह सुप्रीम कोर्ट के बाहर ही खड़े रहे. परिजनों का कहना था कि उन्हें न्याय के मंदिर से निराशा हाथ लगी है. पीड़िता की मां ने बताया कि वह सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक बार फिर पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे.
4. यूपी के दो भाइयों ने उत्तराखंड के किसानों को दान की 12 एकड़ जमीन, ये है पूरा मामला
यूपी के दो भाइयों ने उत्तराखंड के 16 किसानों को 12 एकड़ जमीन दान की है. प्रवीण नदी से भू कटाव के कारण इन किसानों की जमीन नदी में समा गई थी.
5. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास बोले- उत्तराखंड में बिना मान्यता वाले मदरसों पर होगी कार्रवाई
यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बिना मान्यता के चल रहे मदरसों पर बंद करने की तलवार लटकने लगी है. प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा है कि बिना मान्यता के चल रहे मदरसों को सरकार बंद (Statement of Chandan Ram Das on Madrasas) करेगी. प्रदेश में संचालित 419 मदरसों में से 192 मदरसों को सरकारी सहायता मिलती है.
6. कोसी नदी को बचाने के लिए अल्मोड़ा में चला स्वच्छता महाअभियान, 51 किलोमीटर तक हुई सफाई
जीवनदायिनी कोसी नदी के संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने अल्मोड़ा में स्वच्छता का महाअभियान चलाया. इसके तहत कोसी नदी में 4 हजार स्वयंसेवकों ने 51 किमी नदी तट के किनारे सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. इस दौरान 28 सौ किलोग्राम कूड़ा भी एकत्र किया गया.
7. हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला यूपी के साधु का शव, जांच में जुटी पुलिस
टीपी नगर पुलिस चौकी (Haldwani TP Nagar Police Chowki) क्षेत्र अंतर्गत बेल साधु मंदिर के पास जंगल (Haldwani Bel Baba Mandir Jungle) में साधु का शव पेड़ से लटका मिला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
8. देहरादूनः छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे DAV के छात्र, शिक्षा मंत्री पर लगाया आरोप
देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) में छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इससे पहले छात्र 2 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर थे. वहीं, भूख हड़ताल पर बैठे एक छात्र की हालत बिगड़ने पर उसे दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
9. हरिद्वार में देव दीपावली पर आपस में भिड़े गंगा सभा के दो गुट, आतिशबाजी पर हुई नोकझोंक
देव दिवाली पर हरिद्वार हर की पैड़ी में आतिशबाजी को लेकर गंगा सभा के दो गुटों के बीच बहस (Debate between two factions of Ganga Sabha) हो गई. गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा के समर्थक और गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के समर्थकों के बीच शुरू हुई बहस धीरे धीरे प्रतिनिधियों तक पहुंच गई.
10. हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कितनी तैयार है उत्तराखंड सरकार, विपक्ष कर रहा प्रहार
देश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार नए प्रयास करने की बात कहती रही है. इस कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने ऐसा फैसला लिया है जिसे अब तक केवल मध्य प्रदेश सरकार ही ले पाई थी. मामला मेडिकल एजुकेशन हिंदी में किए जाने से जुड़ा है. खास बात यह है कि राज्य सरकार अगले सेशन से डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने का भी ऐलान कर चुकी है. हालांकि, यह सब कैसे संभव हो पाएगा इस पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.