ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

अक्टूबर में उत्तराखंड में चार हादसों में गई 74 लोगों की जान. आंचल डेयरी प्लांट में FDA ने की सैंपलिंग की कार्रवाई. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारियों से मांगी झूला पुलों की रिपोर्ट. सोमेश्वर में कौसानी हाईवे पर पलटी कार. पढ़िए 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें..

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 3:01 PM IST

1. एसडीसी फाउंडेशन रिपोर्ट: अक्टूबर में उत्तराखंड में चार हादसों में गई 74 लोगों की जान

हादसों की दृष्टि से अक्टूबर का महीना उत्तराखंड पर भारी पड़ा था. इस महीने चार बड़े हादसों में 74 लोगों ने अपनी जान गंवाई. एसडीसी फाउंडेशन ने अक्टूबर माह की दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की रिपोर्ट जारी की है. एसडीसी की ये पहले मंथली रिपोर्ट है.

2. आंचल डेयरी प्लांट में FDA ने की सैंपलिंग की कार्रवाई, 5 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा

देहरादून आंचल डेयरी प्लांट का एफडीए की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम ने प्लांट में तैयार होने वाले दुग्ध उत्पादों की क्वालिटी चेक के 5 सैंपल एकत्र कर उसे राजकीय लैब रुद्रपुर जांच के लिए भेजा (FDA sent milk samples to the lab) है.

3. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारियों से मांगी झूला पुलों की रिपोर्ट, दिये जरूरी दिशा निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने झूला पुलों को लेकर जिलाधिकारियों से रिपोर्ट (Report of jhula bridges of Kumaon) मांगी है. साथ ही उन्होंने सभी झूला पुलों का आकलन करने के निर्देश भी दिये हैं.

4. सोमेश्वर में कौसानी हाईवे पर पलटी कार, सभी वाहन सवार सुरक्षित

कौसानी-सोमेश्वर हाईवे (Someshwar Kausani Highway) में जाल कस्बे के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5. रुद्रप्रयागः 22 दिन बाद महापंथ से पर्यटक के शव का रेस्क्यू, भारी बर्फबारी में आ रही थी दिक्कत

केदारनाथ धाम से 10 किमी दूर महापंथ में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटक के शव को एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने 22 दिन बाद रेस्क्यू (Rescue of tourist body from Mahapanth) कर लिया है. शव को चारधाम हेलीपैड लाया गया. जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

6. चमोली से लापता लड़की का हरिद्वार में मिला सुराग, प्रेमी ने बताया लखनऊ में छिपाया

चमोली से लापता हुई लड़की की तलाश में पुलिस हरिद्वार पहुंची. कनखल पुलिस की मदद से लड़की का सुराग मिला है. साथ ही पुलिस ने लड़की के प्रेमी को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है.

7. दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, सरकार के काम को सराहा

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister of State Pratima Bhoumik) ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अपने दौरे के बारे में जानकारी दी.

8. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी पीजी की 38 और यूजी की 150 सीटों पर एडमिशन होंगे.

9. गर्जिया जोन में रिंगोड़ा क्षेत्र से पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत, स्थानीय लोगों के खिले चेहरे

गर्जिया जोन में रिंगोड़ा क्षेत्र से पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 30 जिप्सियों ने जोन में प्रवेश किया. जोन के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.

10. लक्सर नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा, ठेकेदारों ने लगाया अनियमितता का आरोप

नगर पालिका लक्सर (Laksar Municipality) में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा हो गया. कुछ ठेकेदारों ने तय समयावधि के बाद भी टेंडर बॉक्स में टेंडर डालने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी किसी भी तरह की गड़बड़ी को नकार रहे हैं.

1. एसडीसी फाउंडेशन रिपोर्ट: अक्टूबर में उत्तराखंड में चार हादसों में गई 74 लोगों की जान

हादसों की दृष्टि से अक्टूबर का महीना उत्तराखंड पर भारी पड़ा था. इस महीने चार बड़े हादसों में 74 लोगों ने अपनी जान गंवाई. एसडीसी फाउंडेशन ने अक्टूबर माह की दुर्घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं की रिपोर्ट जारी की है. एसडीसी की ये पहले मंथली रिपोर्ट है.

2. आंचल डेयरी प्लांट में FDA ने की सैंपलिंग की कार्रवाई, 5 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा

देहरादून आंचल डेयरी प्लांट का एफडीए की टीम ने औचक निरीक्षण किया. टीम ने प्लांट में तैयार होने वाले दुग्ध उत्पादों की क्वालिटी चेक के 5 सैंपल एकत्र कर उसे राजकीय लैब रुद्रपुर जांच के लिए भेजा (FDA sent milk samples to the lab) है.

3. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिलाधिकारियों से मांगी झूला पुलों की रिपोर्ट, दिये जरूरी दिशा निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने झूला पुलों को लेकर जिलाधिकारियों से रिपोर्ट (Report of jhula bridges of Kumaon) मांगी है. साथ ही उन्होंने सभी झूला पुलों का आकलन करने के निर्देश भी दिये हैं.

4. सोमेश्वर में कौसानी हाईवे पर पलटी कार, सभी वाहन सवार सुरक्षित

कौसानी-सोमेश्वर हाईवे (Someshwar Kausani Highway) में जाल कस्बे के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

5. रुद्रप्रयागः 22 दिन बाद महापंथ से पर्यटक के शव का रेस्क्यू, भारी बर्फबारी में आ रही थी दिक्कत

केदारनाथ धाम से 10 किमी दूर महापंथ में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटक के शव को एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम ने 22 दिन बाद रेस्क्यू (Rescue of tourist body from Mahapanth) कर लिया है. शव को चारधाम हेलीपैड लाया गया. जहां से शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है.

6. चमोली से लापता लड़की का हरिद्वार में मिला सुराग, प्रेमी ने बताया लखनऊ में छिपाया

चमोली से लापता हुई लड़की की तलाश में पुलिस हरिद्वार पहुंची. कनखल पुलिस की मदद से लड़की का सुराग मिला है. साथ ही पुलिस ने लड़की के प्रेमी को भी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा है.

7. दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौटीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, सरकार के काम को सराहा

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister of State Pratima Bhoumik) ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने अपने दौरे के बारे में जानकारी दी.

8. श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभी पीजी की 38 और यूजी की 150 सीटों पर एडमिशन होंगे.

9. गर्जिया जोन में रिंगोड़ा क्षेत्र से पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत, स्थानीय लोगों के खिले चेहरे

गर्जिया जोन में रिंगोड़ा क्षेत्र से पर्यटन गतिविधियों की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 30 जिप्सियों ने जोन में प्रवेश किया. जोन के खुलने से स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.

10. लक्सर नगर पालिका में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा, ठेकेदारों ने लगाया अनियमितता का आरोप

नगर पालिका लक्सर (Laksar Municipality) में टेंडर प्रक्रिया के दौरान हंगामा हो गया. कुछ ठेकेदारों ने तय समयावधि के बाद भी टेंडर बॉक्स में टेंडर डालने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी किसी भी तरह की गड़बड़ी को नकार रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.