1- आपदा में जिंदा दफन हुए लोगों की तलाश में NDRF का सर्च ऑपरेशन जारी, अभीतक 11 शव मिले
20 अगस्त को टिहरी गढ़वाल और देहरादून जिले के सीमावर्ती क्षेत्र मालदेवता के समीप सरखेत में बादल फटने से 5 लोग लापता हो गए थे. इनमें से एनडीआरएफ अब तक 3 शव बरामद कर चुकी है. जबकि 2 लोग अभी भी लापता हैं. देहरादून जिले में अभी तक 5 शव बरामद हो चुके हैं. जबकि 4 अभी भी लापता हैं.
2- दिल्ली में अक्टूबर के बाद उत्तराखंड रोडवेज की इन बसों की नो एंट्री, निगम को 200 नई बसों की दरकार
उत्तराखंड परिवहन निगम को दिल्ली सरकार ने अक्टूबर तक का समय दिया है, लेकिन निगम की जेब इस समय सीमा तक 200 बसों की जरूरत को पूरा करने की इजाजत ही नहीं दे रही है. मामला बीएस 6 बसों की अनुमति से जुड़ा है. जिसे दिल्ली सरकार ने एनसीआर क्षेत्र में एंट्री के लिए जरूरी किया है, लेकिन उत्तराखंड के पास बसों के बेड़े में BS 6 तकनीक की अपडेटेड बसें है ही नहीं. ऐसे में परिवहन निगम के पास अक्टूबर तक ऐसी बसों का बड़ा बेड़ा तैयार करने की चुनौती है.
3- बॉबी कटारिया पर 25 हजार का इनाम घोषित, अब कुर्की की तैयारी
अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर विवादों में रहने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया पुलिस की रडार पर है. अब उत्तराखंड पुलिस ने बॉबी कटारिया के ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. साथ ही कुर्की के आदेश भी जारी किए गए हैं.
4-वन महकमें के पौधारोपण पर खड़े हुए सवाल, शासन ने सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को सस्पेंड किया
वृक्षारोपण में अनियमितता के आरोप में उत्तराखंड सरकार ने सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को निलंबित कर दिया है. निलंबित के साथ ही वन विभाग द्वारा हरेला पर्व पर चलाए जाने वाला पौधारोपण कार्यक्रम सवालों के घेरे में आ गया है. हरेला पर्व पर वन विभाग लाखों पौधे लगाने का दावा करता है.
5- पुराने विवाद को लेकर भिड़े पांच भाई, एक दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी डंडे, कई लोग घायल
रुद्रपुर के सिरोलीकला में पुराने विवाद को लेकर पांच भाई एक दूसरे पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े. जिसमें कई लोग घायल हो गए. अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
6- दलीप ट्रॉफी में उत्तराखंड से पहली बार चयन, बागेश्वर के दीपक धपोला गेंदबाजी से उड़ाएंगे गिल्ली
बागेश्वर के दीपक धपोला का दलीप ट्रॉफी में चयन हुआ है. पहली बार उत्तराखंड का क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी खेलेगा. इससे पहले दलीप 2018-2019 सीजन में रणजी ट्रॉफी में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेर चुके हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों को स्टेंड बाय में रखा गया है.
7- गढ़वाल विवि ने विभिन्न विषयों में घटाई 1500 सीटें, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तराखंड के हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इस शैक्षित सत्र में करीब 1500 सीटों को कम किया गया है, जिससे छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने विवि के प्रति कुलपति से इस संबंध में बात भी है. छात्रों ने प्रति कुलपति को चेतावनी दी है कि यदि विवि ने अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करेंगे.
8- हरिद्वार में लगी पहली Plastic Bottle Crush मशीन, प्लास्टिक कचरे से मिलेगी मुक्ति
हरिद्वार में प्लास्टिक बोतल क्रश मशीन लग गई है. माना जा रहा है कि इससे कुछ हद तक प्लास्टिक कचरे से मुक्ति मिल पाएगी. उद्घाटन मौके पर हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने कहा कि भविष्य में आवश्यकतानुसार ऐसी मशीनें जगह-जगह स्थापित की जाएंगी.
9- नशीली दवाइयों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर का छापा, 5 मेडिकल स्टोर सीज, एक संचालक गिरफ्तार
ऋषिकेश में मेडिकल स्टोर संचालक के घर से नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है. ड्रग इंस्पेक्टर ने सभी दवाइयों को कब्जे में लेकर सील कर दिया है. पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा शिवाजी नगर में 4 मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया है.
10- इस्तीफे के बाद पूर्व पार्षद अजीत सिंह ने शुरू किया धरना, आमरण अनशन की दी चेतावनी
ऋषिकेश में कूड़े का निस्तारण नहीं होने पर पार्षद अजीत सिंह गोल्डी ने इस्तीफा देते हुए धरना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपना इस्तीफा एसडीएम के माध्यम से डीएम और मुख्यमंत्री को भेज दिया है. वहीं, देहरादून के सेलाकुई स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कुड़ा डंप करने का विरोध किया जा रहा है.