1- यूथ सड़क पर, विरोध में उठी आवाज... 'अग्निपथ' की आग में झुलसा उत्तराखंड
केंद्र सरकार की सैन्य बलों में भर्ती की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ लगातार चौथे दिन विरोध-प्रदर्शन जारी है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत, हल्द्वानी में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत में भी जमकर विरोध हो रहा है.
2- उत्तराखंड में 17% आबादी गरीब, इन जिलों में सबसे ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे
प्रदेश की 17.72 फीसदी आबादी बहुआयामी गरीब की श्रेणी में आती है. अल्मोड़ा जनपद में गरीबी का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत से अधिक है. यहां, बहुआयामी गरीबी का प्रतिशत 25.65 है. वहीं, बहुआयामी गरीबी की श्रेणी में उत्तराखंड 5वें पायदान पर है.
3- Agnipath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत
सेना के लिए लाई गई केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है. उत्तराखंड के नौजवान इस योजना को किस तरह ले रहे हैं. सेना के विशेषज्ञों का अग्निपथ योजना और अग्निवारों को लेकर क्या कहना है, ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
4- हरिद्वार में भाकियू का किसान महाकुंभ समाप्त, 21 प्रस्ताव हुए पास
भारतीय किसान यूनियन का हरिद्वार में चल रहा किसान महाकुंभ समाप्त हो गया है. किसान कुंभ में भाकियू ने 21 प्रस्ताव पास किए हैं. भाकियू ने कहा कि किसान महाकुंभ के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकारों को किसान हितों में कानून बनाने की दिशा में पहल करने की बात भी पहुंचाना चाहती है.
5- अग्निपथ योजना को लेकर DGP की युवाओं से अपील, 'गलतफहमी और बहकावे में न आएं'
सेना की अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में भी युवा मुखर हैं. इसी बीच उत्तराखंड में कानून व शांति व्यवस्था भंग ना हो, इसको लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने राज्य वासियों से अपील की है. डीजीपी ने कहा कि अग्निपथ स्कीम को खुले दिमाग से समझने की आवश्यकता है.
6- CAG Report: मार्च में खर्चे 2700 करोड़, 11 महीने सन्नाटे में रहे विभाग
उत्तराखंड विधानसभा में कैग की जो रिपोर्ट पेश की गई उसने उत्तराखंड के विकास में पिछड़े होने के सबसे बड़े कारण को सामने ला दिया. लगभग सारे विभाग बजट खर्च करने के लिए वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च को चुन रहे हैं. दो विभाग तो ऐसे रहे जिन्होंने अपना पूरी बजट ही आखिर में खर्च किया.
7- सुर्खियों में उत्तराखंड की पहली महिला स्पीकर, बजट सत्र में दिखा ऋतु का कड़क अंदाज
चार दिन के उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र में बतौर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण पर सबकी निगाहें थीं. उनके लिए यह एक नया अनुभव जरूर है लेकिन उन्होंने अपने अलग अंदाज से छाप छोड़ी है. उनका कहना है कि विधानसभा सदन की अपनी गरिमा है. इसलिए सदन में अनुशासन को ही प्राथमिकता देना पसंद करती रहेंगी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अनिश्चितकाल के लिए सत्र स्थगित होने के बाद खुलकर अपने अनुभव साझा किए.
8- Agnipath Protest: हरिद्वार में देशभर के किसानों का पैदल मार्च, राकेश टिकैत के नेतृत्व में विरोध
उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. हरिद्वार में भाकियू टिकैत गुट के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में लालकोठी से रोड़ीबेलवाला मैदान तक किसान पैदल मार्च निकाला. उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस योजना को लेकर आंदोलन भी शुरू हो गया है. लेकिन यह विरोध हिंसक नहीं होना चाहिए.
9- फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते समय साइबर ठग ने उड़ाए थे ₹1.18 लाख, पुलिस ने लौटाए
पुलिस ने कोटद्वार में साइबर ठगी (online cyber fraud) का शिकार हुए व्यक्ति को 1.18 लाख की धनराशि लौटाई है. साइबर ठग ने ऑनलाइन खरीदारी के दौरान खाते से ये रकम निकाल ली थी. वहीं पीड़ित को उसकी पूरी धनराशि मिलने पर उसने पुलिस का आभार जताया है.
10- देहरादून के 5 स्टार होटल में महिला कर्मचारी से दुष्कर्म, नाबालिग पर आरोप
देहरादून के एक फाइव स्टार होटल में युवती से दुष्कर्म की घटना हुई है. युवती पांच सितारा होटल में हाउस कीपिंग का काम करती है. दुष्कर्म करने का आरोपी किशोर छत्तीसगढ़ का है. आरोपी की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया है. पीड़ित युवती पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.