ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - लीची की फसल तबाह

द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली धाम के लिए रवाना. रामनगर में आंधी तूफान से आम और लीची की फसल तबाह. आंधी तूफान से झोपड़ी में दबकर बुजुर्ग की मौत. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 17, 2022, 3:00 PM IST

1. द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना, 19 मई को खुलेंगे कपाट

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए रवाना हो गई है. डोली यात्रा आज अपने पहले पड़ाव रांसी पहुंचेगी और 19 मई को डोली के धाम पहुंचने के बाद मंदिर के कपाट खोल दिये जायेंगे.

2. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली धाम के लिए रवाना, 19 मई को खुलेंगे कपाट

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली मंगलवार को कैलाश के लिए रवाना हो गई है. गुरुवार 19 मई को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.

3. रामनगर में आंधी तूफान से आम और लीची की फसल तबाह, 40 करोड़ के नुकसान का अनुमान

उत्तराखंड में आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. रामनगर क्षेत्र में आंधी ने आम और लीची की फसल को 30 से 35 फीसदी तक बर्बाद कर दिया है. इससे काश्तकारों को करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ है.

4. पर्यटकों से गुलजार हुई जिम कॉर्बेट की छोटी हल्द्वानी, एक होमस्टे से हुई थी शुरुआत

नैनीताल के कालाढूंगी में स्थित जिम कॉर्बेट का गांव छोटी हल्द्वानी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. 2003 में छोटी हल्द्वानी को पर्यटक स्थल बनाने की मुहिम कई साल और बेहताशा मेहनत के बाद रंग लाने लगी है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को कुमाऊंनी व्यंजन के साथ-साथ पौराणिक धरोहर से भी रूबरू कराया जा रहा है.

5. रुद्रपुर: आंधी तूफान से झोपड़ी में दबकर बुजुर्ग की मौत, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित

देर रात आए आंधी तूफान से बाजपुर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. क्षेत्र में अभी भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने कोशिश में जुटा हुआ है.

6. उत्तराखंड उत्सव 2022: पहाड़ी गीत संगीत से महका रुड़की, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

रुड़की में उत्तराखंड उत्सव 2022 का आयोजन किया गया. उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड उत्सव 2022 का शुभारंभ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया.

7. चारधाम यात्रा: बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, 2 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे

पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया था. मार्ग खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 2 घंटे बाद मार्ग खोला जा सका. इस दौरान बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे. वहीं, केदारनाथ यात्रा पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है.

8. कोटद्वार की चार सस्ता गल्ला दुकानें निलंबित, 13 दुकानों की जमानत जब्त

पौड़ी जिले में 4 एफपीएस (उचित मूल्य वाली दुकान) के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अनियमितता के कारण 4 एफपीएस का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. 13 दुकानों की जमानत जब्त कर दी गई है.

9. यमुनोत्री धाम में जान जोखिम में डालकर नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु, कागजों में घाट निर्माण!

यमुनोत्री धाम में सरकार की लापरवाही तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ सकती है. यहां श्रद्धालु नदी के बीच पत्थरों के सहारे स्नान करने पर मजबूर हैं. दूसरी तरफ घाट निर्माण के नाम पर कागज खंगाले जा रहे हैं. यहां तक कि जिम्मेदारों को ये भी पता नहीं कि घाट का निर्माण होना है या नहीं.

10. Champawat by election: BJP ने झोंकी ताकत, रेखा आर्य के साथ सौरभ और चंदन रामदास ने मांगे वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को बनबसा मंडल की जिम्मेदारी मिली है. बनबसा में मंत्री रेखा आर्य ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा.

1. द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर शीतकालीन गद्दीस्थल से धाम के लिए रवाना, 19 मई को खुलेंगे कपाट

पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात भगवान मद्महेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से धाम के लिए रवाना हो गई है. डोली यात्रा आज अपने पहले पड़ाव रांसी पहुंचेगी और 19 मई को डोली के धाम पहुंचने के बाद मंदिर के कपाट खोल दिये जायेंगे.

2. चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की डोली धाम के लिए रवाना, 19 मई को खुलेंगे कपाट

चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली मंगलवार को कैलाश के लिए रवाना हो गई है. गुरुवार 19 मई को सुबह ब्रह्ममुहूर्त में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.

3. रामनगर में आंधी तूफान से आम और लीची की फसल तबाह, 40 करोड़ के नुकसान का अनुमान

उत्तराखंड में आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई है. रामनगर क्षेत्र में आंधी ने आम और लीची की फसल को 30 से 35 फीसदी तक बर्बाद कर दिया है. इससे काश्तकारों को करीब 40 करोड़ का नुकसान हुआ है.

4. पर्यटकों से गुलजार हुई जिम कॉर्बेट की छोटी हल्द्वानी, एक होमस्टे से हुई थी शुरुआत

नैनीताल के कालाढूंगी में स्थित जिम कॉर्बेट का गांव छोटी हल्द्वानी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. 2003 में छोटी हल्द्वानी को पर्यटक स्थल बनाने की मुहिम कई साल और बेहताशा मेहनत के बाद रंग लाने लगी है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को कुमाऊंनी व्यंजन के साथ-साथ पौराणिक धरोहर से भी रूबरू कराया जा रहा है.

5. रुद्रपुर: आंधी तूफान से झोपड़ी में दबकर बुजुर्ग की मौत, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित

देर रात आए आंधी तूफान से बाजपुर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. क्षेत्र में अभी भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है. बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने कोशिश में जुटा हुआ है.

6. उत्तराखंड उत्सव 2022: पहाड़ी गीत संगीत से महका रुड़की, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

रुड़की में उत्तराखंड उत्सव 2022 का आयोजन किया गया. उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने उत्तराखंड उत्सव 2022 का शुभारंभ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया.

7. चारधाम यात्रा: बारिश से केदारनाथ पैदल मार्ग बंद, 2 घंटे बाद खुला बदरीनाथ हाईवे

पंचपुलिया के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बदरीनाथ हाईवे बाधित हो गया था. मार्ग खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. 2 घंटे बाद मार्ग खोला जा सका. इस दौरान बाइक सवार जान जोखिम में डालकर आवाजाही करते रहे. वहीं, केदारनाथ यात्रा पर भी बारिश का असर देखने को मिल रहा है.

8. कोटद्वार की चार सस्ता गल्ला दुकानें निलंबित, 13 दुकानों की जमानत जब्त

पौड़ी जिले में 4 एफपीएस (उचित मूल्य वाली दुकान) के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अनियमितता के कारण 4 एफपीएस का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. 13 दुकानों की जमानत जब्त कर दी गई है.

9. यमुनोत्री धाम में जान जोखिम में डालकर नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालु, कागजों में घाट निर्माण!

यमुनोत्री धाम में सरकार की लापरवाही तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ सकती है. यहां श्रद्धालु नदी के बीच पत्थरों के सहारे स्नान करने पर मजबूर हैं. दूसरी तरफ घाट निर्माण के नाम पर कागज खंगाले जा रहे हैं. यहां तक कि जिम्मेदारों को ये भी पता नहीं कि घाट का निर्माण होना है या नहीं.

10. Champawat by election: BJP ने झोंकी ताकत, रेखा आर्य के साथ सौरभ और चंदन रामदास ने मांगे वोट

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य को बनबसा मंडल की जिम्मेदारी मिली है. बनबसा में मंत्री रेखा आर्य ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. बता दें, चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होगा और 3 जून को रिजल्ट आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.