1. ऋषिकेश: वीकेंड के जाम से छात्रों को मिली निजात, चारधाम यात्रा तक हर शनिवार स्कूलों में छुट्टी
कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने वीकेंड पर लगने वाले जाम से ऋषिकेश के स्कूली बच्चों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए. अब चारधाम यात्रा तक हर शनिवार को ऋषिकेश के स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
2. CM धामी और डॉ अनिल जोशी ने पर्यावरण संतुलन के साथ विकास पर की चर्चा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पद्मभूषण डॉ. अनिल जोशी से मुलाकात की. ग्रामीण क्षेत्रों में कैसे पर्यावरण संतुलन के साथ विकास किया जाए, इसको लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई है. हेस्को ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में जो कार्य किए है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसकी भी जानकारी ली.
3. ...तो इस बार विशेष वजह से PM मोदी आ रहे केदारनाथ और बदरीनाथ धाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं. इस बार पीएम मोदी केदारनाथ धाम के साथ-साथ बदरीनाथ धाम भी जाएंगे. हालांकि, उनके दौरे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसके बावजूद उनके दौरे को लेकर शासन-प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है.
4. बागेश्वर में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 120 चालान काटे, 45 हजार का जुर्माना भी वसूला
बागेश्वर में पुलिस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सत्यापन अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 120 चालान काटे और करीब 45 हजार का हर्जाना भी वसूला. इसमें एमवी एक्ट के 17 और धारा 81 पुलिस अधिनियम के 20 चालान किए गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
5. भेल हरिद्वार के संविदा कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार, कोर सिक्योरिटी सर्विसेस का किया विरोध
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के संविदा कर्मचारियों ने शनिवार को चार घंटे का कार्य बहिष्कार कर अपना विरोध जताया. संविदा कर्मचारियों का गुस्सा भेल प्रबंधन के खिलाफ है. संविदा कर्मचारियों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है.
6. उत्तराखंड को कई गुना दाम चुकाने पर भी नहीं मिल रही बिजली, आज बढ़ सकता है पावर कट
उत्तराखंड में बिजली संकट दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दोगुने से भी ज्यादा दामों पर बिजली नहीं मिल पा रही है. शुक्रवार को बिजली की कमी की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि उत्तराखंड में आज भारी बिजली कटौती हो सकती है.
7. लालकुआं वन विकास डिपो में रखी लकड़ी के ढेर में लगी आग, शोपीस बना रह गया 15 लाख का ओवरहेड टैंक
लालकुआं वन विकास डिपो में रखे लकड़ियों के चट्टे में आग लग गई. जब तक आग पर काबू पाया जाता तबतक विभाग का काफी नुकसान हो चुका था. जानकारी मिल रही है कि डिपो में आग बुझाने के लिए 15 लाख रुपये की लागत से बनाए गए ओवरहेड टैंक काम नहीं कर रहे हैं.
8. हल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड की आग को 6 दिन बाद भी नहीं बुझा पाया नगर निगम, अब इंद्रदेव का सहारा
गौलापार स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है. वहीं कचरे के ढेर से निकलने वाला धुआं आसपास के क्षेत्रों का वातावरण भी पूरी तरह से दूषित कर रहा है. इससे बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.
9. PWD ने बिना पोल शिफ्टिंग के कर दी सड़क चौड़ी, कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
सड़क के चौड़ीकरण के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा बिना विद्युत पोलों के शिफ्टिंग के कार्य शुरू कर दिया गया है. जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
10. मसूरी उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन सेवाएं शुरू, हिमाचल के मरीज का सफल ऑपरेशन
मसूरी उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मरीज के पैर का सफल ऑपरेशन किया गया है. सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह और सीनियर डॉक्टर प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन थिएटर को विधिवत रूप से शुरू कर दिया गया है.