ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला. सरकार ने 35 फीसदी बढ़ाए शराब के दाम. इको फ्रेंडली बनेगा उत्तराखंड परिवहन निगम. CM धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड- 1064 एप किया लॉन्च. अल्मोड़ा की सीमा ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान और VDO के घपले पर HC में सुनवाई. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 2:59 PM IST

1. कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला, जानिए क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी में समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में एक महिला मंत्री के सामने अपने गिड़गिड़ा कर रोने लगी और अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाती नजर आई.

2. इधर डीजल-पेट्रोल की महंगाई पर मचा है हंगामा, उधर सरकार ने 35 फीसदी बढ़ा दिए शराब के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों पर लोग सड़क पर उतरकर सरकार का पुतला फूंक रहे हैं. उत्तराखंड में 1 अप्रैल से 35 फीसदी तक शराब भी महंगी हुई है लेकिन अभी तक इस बारे में किसी ने भी अपनी जुबान नहीं खोली है. ना ही किसी ने विरोध-प्रदर्शन ही किया है. कुल मिलाकर सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट और शराब पर 35 फीसदी का टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगी है.

3. इको फ्रेंडली बनेगा उत्तराखंड परिवहन निगम, सड़कों पर CNG बसें दौड़ाने की तैयारी

उत्तराखंड में जल्द ही कई रूटों पर CNG बसें दौड़ती नजर आएंगी. परिवहन विभाग ने उत्तराखंड में भी CNG बसें चलाने का फैसला लिया है. इससे निगम के आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा.

4. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बॉडीगार्ड रहे देव सिंह दानू के गांव में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी

चमोली जिले के देवाल विकासखंड का पिनाऊं गांव पहली बार संचार सेवा से जुड़ने पर ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. अभी तक संचार से वंचित गांव में पहली बार फोन की घंटी बजी. पिनाऊं गांव नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंगरक्षक रहे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे देव सिंह दानू का पैतृक गांव है.

5. CM धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड- 1064 एप किया लॉन्च, हर शिकायत का मिलेगा अपडेट

भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 लॉन्च किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए.

6. चारधाम यात्रा: परिवहन निगम 60 बसों का करेगा अधिग्रहण, ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य

चारधाम यात्रा में कमर्शियल गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे. वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी परिवहन निगम की 60 बसों का अधिग्रहण कर यात्रा रूटों पर भेजा जाएगा.

7. अल्मोड़ा की सीमा ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान और VDO के घपले पर HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा की ग्राम पंचायत सीमा में पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों में घपले की जांच व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने सरकार से 11 मई तक जवाब पेश करने को कहा है.

8. सतपाल महाराज के चौबट्टाखाल में हर घर नल, हर घर जल योजना का टैंक टूटा, पानी को तरसे लोग

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा अमोठा और केशरपुरा के 70 से 80 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. मजबूरन ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. मामले में ग्रामीण कई बार जल संस्थान से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला.

9. ऋषिकेश में आवारा कुत्तों ने दो दिन में 6 बच्चों को काटा, घर से निकलना हुआ दूभर

ऋषिकेश के गंगा नगर और इंदिरा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. कुत्ते कई स्कूली बच्चों और लोगों को काट चुके हैं. बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

10. हरिद्वार: गंग नहर में डूबे सगे भाइयों में छोटे का शव बरामद, बड़े की तलाश जारी

बीते मंगलवार को घर से बिना बताए गंग नहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए थे, जिनकी तलाश जल पुलिस के साथ निजी गोताखोर भी लगातार कर रहे थे. शुक्रवार सुबह रानीपुर झाल पर छोटे भाई का शव पानी में उतराता मिला है. पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

1. कैबिनेट मंत्री के आगे फफक-फफक कर रो पड़ी महिला, जानिए क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी में समाज कल्याण व परिवहन मंत्री चंदन राम दास का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में एक महिला मंत्री के सामने अपने गिड़गिड़ा कर रोने लगी और अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाती नजर आई.

2. इधर डीजल-पेट्रोल की महंगाई पर मचा है हंगामा, उधर सरकार ने 35 फीसदी बढ़ा दिए शराब के दाम

पेट्रोल और डीजल के दामों पर लोग सड़क पर उतरकर सरकार का पुतला फूंक रहे हैं. उत्तराखंड में 1 अप्रैल से 35 फीसदी तक शराब भी महंगी हुई है लेकिन अभी तक इस बारे में किसी ने भी अपनी जुबान नहीं खोली है. ना ही किसी ने विरोध-प्रदर्शन ही किया है. कुल मिलाकर सरकार पेट्रोल और डीजल पर वैट और शराब पर 35 फीसदी का टैक्स लगाकर अपना खजाना भरने में लगी है.

3. इको फ्रेंडली बनेगा उत्तराखंड परिवहन निगम, सड़कों पर CNG बसें दौड़ाने की तैयारी

उत्तराखंड में जल्द ही कई रूटों पर CNG बसें दौड़ती नजर आएंगी. परिवहन विभाग ने उत्तराखंड में भी CNG बसें चलाने का फैसला लिया है. इससे निगम के आर्थिक बोझ को कम किया जा सकेगा.

4. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बॉडीगार्ड रहे देव सिंह दानू के गांव में पहली बार बजी मोबाइल की घंटी

चमोली जिले के देवाल विकासखंड का पिनाऊं गांव पहली बार संचार सेवा से जुड़ने पर ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है. अभी तक संचार से वंचित गांव में पहली बार फोन की घंटी बजी. पिनाऊं गांव नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अंगरक्षक रहे और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे देव सिंह दानू का पैतृक गांव है.

5. CM धामी ने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड- 1064 एप किया लॉन्च, हर शिकायत का मिलेगा अपडेट

भ्रष्टाचारियों पर सख्त कारवाई करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिकायत का समयबद्धता से निस्तारण करने के लिए भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड एप- 1064 लॉन्च किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर कहा कि इस एप का क्रियान्वयन मजबूती से किया जाए.

6. चारधाम यात्रा: परिवहन निगम 60 बसों का करेगा अधिग्रहण, ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड अनिवार्य

चारधाम यात्रा में कमर्शियल गाड़ियों के लिए ग्रीन कार्ड के साथ-साथ ट्रिप कार्ड भी अनिवार्य किया गया है. 15 अप्रैल से ग्रीन कार्ड बनने शुरू होंगे. वहीं, दूसरी ओर हल्द्वानी परिवहन निगम की 60 बसों का अधिग्रहण कर यात्रा रूटों पर भेजा जाएगा.

7. अल्मोड़ा की सीमा ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान और VDO के घपले पर HC में सुनवाई, सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अल्मोड़ा की ग्राम पंचायत सीमा में पूर्व ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों में घपले की जांच व दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने सरकार से 11 मई तक जवाब पेश करने को कहा है.

8. सतपाल महाराज के चौबट्टाखाल में हर घर नल, हर घर जल योजना का टैंक टूटा, पानी को तरसे लोग

चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभा अमोठा और केशरपुरा के 70 से 80 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. मजबूरन ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. मामले में ग्रामीण कई बार जल संस्थान से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक मामला सिफर ही निकला.

9. ऋषिकेश में आवारा कुत्तों ने दो दिन में 6 बच्चों को काटा, घर से निकलना हुआ दूभर

ऋषिकेश के गंगा नगर और इंदिरा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं. कुत्ते कई स्कूली बच्चों और लोगों को काट चुके हैं. बावजूद इसके आवारा कुत्तों को पकड़ने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

10. हरिद्वार: गंग नहर में डूबे सगे भाइयों में छोटे का शव बरामद, बड़े की तलाश जारी

बीते मंगलवार को घर से बिना बताए गंग नहर में नहाने गए दो सगे भाई डूब गए थे, जिनकी तलाश जल पुलिस के साथ निजी गोताखोर भी लगातार कर रहे थे. शुक्रवार सुबह रानीपुर झाल पर छोटे भाई का शव पानी में उतराता मिला है. पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.