ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त. उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ याचिका पर सुनवाई. रुद्रपुर में आग से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां हुई राख. उत्तराखंड पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:02 PM IST

1. डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाए हुए इस्तीफा दे दिया था. इस पर उनका तबादला अल्मोड़ा कर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने इस मामले पर सख्ती दिखाई है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि का तबादला रोकने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया.

2. डॉ. निधि उनियाल विवाद: CS ने स्वास्थ्य सचिव से की बात, यूथ कांग्रेस ने कहा- पंकज पांडे को करें निष्कासित

डॉक्टर निधि उनियाल मामले में सीएम की सख्ती के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से बात की है. वहीं, चिकित्सक एसोसिएशन ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उधर, यूथ कांग्रेस ने एश्लेहॉल चौक पर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का पुतला फूंककर उन्हें निष्कासित किए जाने की मांग की है.

3. उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ याचिका पर सुनवाई, HC ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

कोरोना काल में उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि अभी तक विकलांग व बुजुर्गों का वैक्सीनेशन कितना हुआ है. 27 अप्रैल तक कोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश करें. इसके अलावा भी स्टार इमेजिंग पैथ लैब के मामले पर डीजीपी को जांच के आदेश दिए.

4. रुद्रपुर में आग से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां हुई राख, मवेशी भी झुलसे

इंद्रा कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक दर्जन से अधिक खोपड़ियों में आग लग गई. अग्निशमन के तीन वाहनों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

5. उत्तरकाशी: कूड़ा निस्तारण के लिए एजेंसी से अनुबंध, स्थान का भी जल्द होगा चयन

चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में उत्तरकाशी शहर में कूड़े का अंबार ना लगे इसके लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा निस्तारण के लिए एक एजेंसी से अनुबंध किया है. शहर में यात्रा काल के दौरान अमूमन 10 टन कूड़ा इकट्ठा होता है, जो कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा निस्ताकरण के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

6. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक अदरक पर भारी पड़ रहा है बेंगलुरु का जिंजर, पहाड़ के किसान निराश

बेंगलुरु के अदरक ने पहाड़ के गुणकारी अदरक का स्वाद बिगाड़ दिया है. पहाड़ के किसान अपने अदरक को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं, क्योंकि उनका अदरक मंडियों में बिक नहीं पा रहा है.

7. चारधाम यात्राः उत्तराखंड पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी, चप्पे-चप्पे पर मिलेगी सुविधा

चारधाम यात्रा 2022 को लेकर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने यातायात नियंत्रण की विशेष तैयारी की है. चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलेगी. यातायात निदेशालय ने जाम से निपटने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जिसमें यातायात संबंधित विषयों और जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक टिहरी अस्मिता ममगाईं को गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है.

8. नैनीताल में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग से जली दो कार, जंगल तक पहुंची लपटें

नैनीताल अपर माल रोड क्षेत्र में कचरे के ढेर में लगी आग ने दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर कचरे के ढेर में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग पहले गाड़ियों तक पहुंची उसके बाद जंगल में फैल गई.

9. 22 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट, सभी तैयारियां पूरी

हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था की जाएगी.

10. लेखानुदान बजट से हरीश रावत निराश, बोले- नहीं देख सके नए वित्त मंत्री की प्रतिभा की झलक

हरीश रावत ने लिखा है कि राज्य के वार्षिक बजट का लगभग आधा हिस्सा यदि मैं यह कहूं जिसको हम वास्तविक बजट कह सकते हैं, उस वास्तविक बजट के आधे से भी कुछ ज्यादा हिस्सा विधानसभा में बिना बहस के पारित हो गया. हम नये वित्त मंत्री की प्रतिभा की कुछ झलक भी नहीं देख सके!

1. डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच

दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाए हुए इस्तीफा दे दिया था. इस पर उनका तबादला अल्मोड़ा कर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने इस मामले पर सख्ती दिखाई है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि का तबादला रोकने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को मामले की जांच के लिए कमेटी बनाने का निर्देश दिया.

2. डॉ. निधि उनियाल विवाद: CS ने स्वास्थ्य सचिव से की बात, यूथ कांग्रेस ने कहा- पंकज पांडे को करें निष्कासित

डॉक्टर निधि उनियाल मामले में सीएम की सख्ती के बाद मुख्य सचिव एसएस संधू ने स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे से बात की है. वहीं, चिकित्सक एसोसिएशन ने हाथ पीछे खींच लिए हैं. उधर, यूथ कांग्रेस ने एश्लेहॉल चौक पर स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे का पुतला फूंककर उन्हें निष्कासित किए जाने की मांग की है.

3. उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के खिलाफ याचिका पर सुनवाई, HC ने सरकार से मांगी रिपोर्ट

कोरोना काल में उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सरकार से पूछा कि अभी तक विकलांग व बुजुर्गों का वैक्सीनेशन कितना हुआ है. 27 अप्रैल तक कोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश करें. इसके अलावा भी स्टार इमेजिंग पैथ लैब के मामले पर डीजीपी को जांच के आदेश दिए.

4. रुद्रपुर में आग से एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां हुई राख, मवेशी भी झुलसे

इंद्रा कॉलोनी में अज्ञात कारणों के चलते एक दर्जन से अधिक खोपड़ियों में आग लग गई. अग्निशमन के तीन वाहनों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. आग लगने से घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

5. उत्तरकाशी: कूड़ा निस्तारण के लिए एजेंसी से अनुबंध, स्थान का भी जल्द होगा चयन

चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. ऐसे में उत्तरकाशी शहर में कूड़े का अंबार ना लगे इसके लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा निस्तारण के लिए एक एजेंसी से अनुबंध किया है. शहर में यात्रा काल के दौरान अमूमन 10 टन कूड़ा इकट्ठा होता है, जो कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. इसके लिए जिला प्रशासन ने कूड़ा निस्ताकरण के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

6. उत्तराखंड के ऑर्गेनिक अदरक पर भारी पड़ रहा है बेंगलुरु का जिंजर, पहाड़ के किसान निराश

बेंगलुरु के अदरक ने पहाड़ के गुणकारी अदरक का स्वाद बिगाड़ दिया है. पहाड़ के किसान अपने अदरक को औने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं, क्योंकि उनका अदरक मंडियों में बिक नहीं पा रहा है.

7. चारधाम यात्राः उत्तराखंड पुलिस ने की ट्रैफिक कंट्रोल की विशेष तैयारी, चप्पे-चप्पे पर मिलेगी सुविधा

चारधाम यात्रा 2022 को लेकर उत्तराखंड की मित्र पुलिस ने यातायात नियंत्रण की विशेष तैयारी की है. चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश से जाने वाले लोगों को इस बार जाम से निजात मिलेगी. यातायात निदेशालय ने जाम से निपटने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है. जिसमें यातायात संबंधित विषयों और जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस उपाधीक्षक टिहरी अस्मिता ममगाईं को गढ़वाल नोडल अधिकारी बनाया गया है.

8. नैनीताल में कचरे के ढेर में लगी भीषण आग से जली दो कार, जंगल तक पहुंची लपटें

नैनीताल अपर माल रोड क्षेत्र में कचरे के ढेर में लगी आग ने दो गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जिस क्षेत्र में आग लगी वहां पर कचरे के ढेर में किसी शरारती तत्व द्वारा आग लगा दी गई. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि आग पहले गाड़ियों तक पहुंची उसके बाद जंगल में फैल गई.

9. 22 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट, सभी तैयारियां पूरी

हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलेंगे. हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि कपाट खुलने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने और स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था की जाएगी.

10. लेखानुदान बजट से हरीश रावत निराश, बोले- नहीं देख सके नए वित्त मंत्री की प्रतिभा की झलक

हरीश रावत ने लिखा है कि राज्य के वार्षिक बजट का लगभग आधा हिस्सा यदि मैं यह कहूं जिसको हम वास्तविक बजट कह सकते हैं, उस वास्तविक बजट के आधे से भी कुछ ज्यादा हिस्सा विधानसभा में बिना बहस के पारित हो गया. हम नये वित्त मंत्री की प्रतिभा की कुछ झलक भी नहीं देख सके!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.