ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर. कांग्रेस बोली यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं. रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती. 28 फरवरी से हफ्ते में 6 दिन चलेगी श्रीनगर बेस अस्पताल की OPD. PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर हुआ 4 करोड़ से अधिक का खर्च. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 2:59 PM IST

1- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन

रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अफसर भी तैनात किए हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं.

2- Ukraine-Russia Conflict: कांग्रेस बोली- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने से वहां पढ़ने गए उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. इन लोगों के स्वजन उनकी वापसी को लेकर चिंतित हैं. वहीं विपक्षी दल भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

3- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के अनेक छात्र, रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Ukraine Russia Conflict) की शुरुआत हो गई है. ऐसे में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं. चमोली जिले की योगिता भी यूक्रेन में फंसी हैं. युद्ध जैसे हालातों के बाद योगिता के पिता व परिजन काफी चिंतित है. वहीं रुड़की के मोहम्मद अहमद ने वीडियो भेजकर वहां के हालात बयां किए हैं.

4- उत्तराखंड चुनाव नतीजों से पहले कयासबाजी का दौर जारी, किसे मिलेगी कुर्सी ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों में कयासबाजी का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस बार सारे मिथक धराशाई होंगे और भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कर्म के आधार पर वोट मिलने की बात कही है.

5- काम की खबर: 28 फरवरी से हफ्ते में 6 दिन चलेगी श्रीनगर बेस अस्पताल की OPD

28 फरवरी से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी फिर से यथावत शुरू होने जा रही है. ओपीडी अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही चल रही थी. पूरे हफ्ते ओपीडी चलने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. दरअसल कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं. ज्यादा ध्यान कोरोना के मरीजों पर था.

6- PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर हुआ 4 करोड़ से अधिक का खर्च, RTI से खुलासा

30 दिसंबर को पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसका खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है. केवल पीएम मोदी के हेलीपैड से आगमन के रूट आर्मी कैंट से लेकर एमबी डिग्री कॉलेज तक सड़क निर्माण पर ही 88.42 लाख रुपए खर्च हुए हैं.RTI कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने इस पर चिंता जाहिर की है.

7- कुमाऊं मंडल में बढ़ रहे भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले, 7 सालों में सामने आए 500 से ज्यादा केस

कुमाऊं मंडल में भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे फरियादी को तुरंत न्याय मिल सके.

8- जमीन खा गई या आसमान निगल गया पालिका के प्रस्ताव रजिस्टर को! FIR दर्ज करने की तैयारी

नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर गायब हो गया है. तमाम खोजबीन के बावजूद भी रजिस्टर नहीं मिल सका है. रजिस्टर गायब होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं रजिस्टर ना मिलने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि कहीं पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तो रजिस्टर अपने साथ नहीं ले गए होंगे.

9- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

10- यूक्रेन पर रूसी हमले से बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, कई दिनों से चल रही थी शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमले से बाल-बाल बची हैं. एक्ट्रेस यहां कई दिनों से अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस कारण बच पाई एक्ट्रेस की जिंदगी.

1- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन

रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते उत्तराखंडियों समेत कई भारतीय नागरिक यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए सरकार लगातार विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है. उत्तराखंड सरकार ने दो नोडल अफसर भी तैनात किए हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किये गये हैं.

2- Ukraine-Russia Conflict: कांग्रेस बोली- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार गंभीर नहीं

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने से वहां पढ़ने गए उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. इन लोगों के स्वजन उनकी वापसी को लेकर चिंतित हैं. वहीं विपक्षी दल भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

3- यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के अनेक छात्र, रुड़की के अहमद ने वीडियो भेज सुनाई आपबीती

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Ukraine Russia Conflict) की शुरुआत हो गई है. ऐसे में उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स यूक्रेन के कई शहरों में फंसे हुए हैं. चमोली जिले की योगिता भी यूक्रेन में फंसी हैं. युद्ध जैसे हालातों के बाद योगिता के पिता व परिजन काफी चिंतित है. वहीं रुड़की के मोहम्मद अहमद ने वीडियो भेजकर वहां के हालात बयां किए हैं.

4- उत्तराखंड चुनाव नतीजों से पहले कयासबाजी का दौर जारी, किसे मिलेगी कुर्सी ?

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 मार्च को नतीजे आने हैं. उससे पहले राजनीतिक दलों में कयासबाजी का दौर जारी है. कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि इस बार सारे मिथक धराशाई होंगे और भाजपा सत्ता पर काबिज होगी. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कर्म के आधार पर वोट मिलने की बात कही है.

5- काम की खबर: 28 फरवरी से हफ्ते में 6 दिन चलेगी श्रीनगर बेस अस्पताल की OPD

28 फरवरी से श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओपीडी फिर से यथावत शुरू होने जा रही है. ओपीडी अभी तक हफ्ते में तीन दिन ही चल रही थी. पूरे हफ्ते ओपीडी चलने से मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. दरअसल कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई थीं. ज्यादा ध्यान कोरोना के मरीजों पर था.

6- PM मोदी के हल्द्वानी दौरे पर हुआ 4 करोड़ से अधिक का खर्च, RTI से खुलासा

30 दिसंबर को पीएम मोदी के हल्द्वानी दौरे पर करीब 4 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. इसका खुलासा आरटीआई के जरिए हुआ है. केवल पीएम मोदी के हेलीपैड से आगमन के रूट आर्मी कैंट से लेकर एमबी डिग्री कॉलेज तक सड़क निर्माण पर ही 88.42 लाख रुपए खर्च हुए हैं.RTI कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने इस पर चिंता जाहिर की है.

7- कुमाऊं मंडल में बढ़ रहे भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले, 7 सालों में सामने आए 500 से ज्यादा केस

कुमाऊं मंडल में भूमि संबंधी धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे फरियादी को तुरंत न्याय मिल सके.

8- जमीन खा गई या आसमान निगल गया पालिका के प्रस्ताव रजिस्टर को! FIR दर्ज करने की तैयारी

नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर गायब हो गया है. तमाम खोजबीन के बावजूद भी रजिस्टर नहीं मिल सका है. रजिस्टर गायब होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं रजिस्टर ना मिलने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि कहीं पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तो रजिस्टर अपने साथ नहीं ले गए होंगे.

9- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लेकर कर्नल अजय कोठियाल चिंतित, सरकार से सुरक्षित वापस लाने की मांग

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे आपसी संघर्ष पर आप सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चिंता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है. संघर्ष के हिंसक हो जाने के बाद उत्तराखंड के कई स्टूडेंट्स और व्यवसायी यूक्रेन के अन्य शहरों में फंसे हैं. ऐसे में हम सरकार से अपील करते हैं कि बातचीत कर हर भारतवासी और उत्तराखंडवासियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए.

10- यूक्रेन पर रूसी हमले से बाल-बाल बचीं उर्वशी रौतेला, कई दिनों से चल रही थी शूटिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला यूक्रेन पर रूसी मिसाइल हमले से बाल-बाल बची हैं. एक्ट्रेस यहां कई दिनों से अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस कारण बच पाई एक्ट्रेस की जिंदगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.