ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand BJP Election Meeting

उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी. रुद्रप्रयाग में बोले जेपी नड्डा- PM मोदी को यहां से बहुत प्यार, कांग्रेस ने त्रासदी में खाई थी मलाई. BJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 3:02 PM IST

1- उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी: उत्तराखंड बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी

2- रुद्रप्रयाग में बोले जेपी नड्डा- PM मोदी को यहां से बहुत प्यार, कांग्रेस ने त्रासदी में खाई थी मलाई: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चार दिन बाद 14 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 9 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर हैं. जेपी नड्डा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में आज तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

3- देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता: देवप्रयाग में ही अलकनंदा और भागीरथी नदियों का संगम स्थल है. देवप्रयाग से आगे भागीरथी और अलकनंदा नदी गंगा बनकर यहां से बहती हैं. देवप्रयाग तहसील मुख्यालय भी है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

4- Laksar Assembly Seat: BJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, वहीं सभी नेता वाहनों में साउंड सिस्टम लगाकर गांव-गांव व शहर-शहर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता का चुनावी प्रचार वाहन कच्ची सड़क में कीचड़ में फंसा खड़ा हुआ है.

5- बच्चे ने दूर की हरीश रावत की चुनावी टेंशन, हरदा ने गोद में घुमाया: हरीश रावत अपनी विधानसभा सीट लालकुआं में प्रचार कर रहे थे. वर्मा कॉलोनी में एक महिला ने बच्चे को गोद में लिया था. हरीश रावत ने मां की गोद से बच्चे को लिया और खुद खिलाने लगे. 6 साल के इस बच्चे के परिजन भी हरीश रावत के इस प्यार दुलार से खुश नजर आए.

6- लालकुआं सीट: भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार माया कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने चला दांव: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं. ऐसे में नेताओं का दल बदलना तेज हो गया है. लालकुआं सीट पर हरीश रावत ने बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार को कांग्रेस ज्वाइन करा दी है.

7- कालाढूंगी विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा बोले- बंशीधर भगत का राजयोग इस बार खत्म: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है.

8- GIC कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यहां हुआ चयन: उत्तरकाशी जनपद के राजकीय कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार का चयन 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 के लिए हुआ है. छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

9- बर्फबारी से हिमालयी पशु-पक्षियों की परेशानी बढ़ी, निचले इलाकों का कर रहे रुख: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते दुर्लभ हिमालयी पशु-पक्षियों ने निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी के चलते ऊंचे इलाकों में पेयजल स्रोत जमने लगे हैं और वन्यजीवों का भोजन भी बर्फ में दब गया है. इस कारण अपना अस्तित्व बचाने के लिए दुर्लभ जीव और पक्षी निचले इलाकों में प्रवास के लिए आने लगे हैं.

10- लैंसडाउन में 2 बच्चों के साथ पिता को कौन ढूंढ रही है, BJP MLA दलीप रावत को किसने किया फोन?: चुनाव में नेताओं को किसी का कोई लिहाज नहीं है. तमाम आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत ने एक बड़े नेता के चरित्र पर उंगली उठाई है.

1- उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी: उत्तराखंड बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र में महिलाओं युवाओं और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया है. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को हर महीने 500 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. लव जिहाद कानून को और कठोर किया जाएगा. युवाओं के रोजगार के लिए 50 हजार सरकारी नौकरियां होंगी

2- रुद्रप्रयाग में बोले जेपी नड्डा- PM मोदी को यहां से बहुत प्यार, कांग्रेस ने त्रासदी में खाई थी मलाई: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चार दिन बाद 14 फरवरी को मतदान होना है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 9 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर हैं. जेपी नड्डा रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में आज तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

3- देवप्रयाग विधानसभा सीट: जहां सास-बहू के संगम से बनी गंगा, क्या कहती है वहां की जनता: देवप्रयाग में ही अलकनंदा और भागीरथी नदियों का संगम स्थल है. देवप्रयाग से आगे भागीरथी और अलकनंदा नदी गंगा बनकर यहां से बहती हैं. देवप्रयाग तहसील मुख्यालय भी है. ऐसे में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, तो आइये जानते हैं क्या है यहां की जनता का मूड ?

4- Laksar Assembly Seat: BJP विधायक का प्रचार वाहन कीचड़ में फंसा, वीडियो वायरल: उत्तराखंड चुनाव के मद्देनजर सभी प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं, वहीं सभी नेता वाहनों में साउंड सिस्टम लगाकर गांव-गांव व शहर-शहर प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता का चुनावी प्रचार वाहन कच्ची सड़क में कीचड़ में फंसा खड़ा हुआ है.

5- बच्चे ने दूर की हरीश रावत की चुनावी टेंशन, हरदा ने गोद में घुमाया: हरीश रावत अपनी विधानसभा सीट लालकुआं में प्रचार कर रहे थे. वर्मा कॉलोनी में एक महिला ने बच्चे को गोद में लिया था. हरीश रावत ने मां की गोद से बच्चे को लिया और खुद खिलाने लगे. 6 साल के इस बच्चे के परिजन भी हरीश रावत के इस प्यार दुलार से खुश नजर आए.

6- लालकुआं सीट: भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार माया कांग्रेस में शामिल, हरीश रावत ने चला दांव: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं. ऐसे में नेताओं का दल बदलना तेज हो गया है. लालकुआं सीट पर हरीश रावत ने बीजेपी को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की रिश्तेदार को कांग्रेस ज्वाइन करा दी है.

7- कालाढूंगी विधानसभा सीट: कांग्रेस प्रत्याशी शर्मा बोले- बंशीधर भगत का राजयोग इस बार खत्म: उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले राजनीतिक दलों और उनके प्रत्याशियों के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है.

8- GIC कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, यहां हुआ चयन: उत्तरकाशी जनपद के राजकीय कंवा एटहाली की छात्रा आरती पंवार का चयन 47- 48वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2020-2021 के लिए हुआ है. छात्रा के चयन पर जिले भर के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

9- बर्फबारी से हिमालयी पशु-पक्षियों की परेशानी बढ़ी, निचले इलाकों का कर रहे रुख: उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी के चलते दुर्लभ हिमालयी पशु-पक्षियों ने निचले इलाकों का रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी के चलते ऊंचे इलाकों में पेयजल स्रोत जमने लगे हैं और वन्यजीवों का भोजन भी बर्फ में दब गया है. इस कारण अपना अस्तित्व बचाने के लिए दुर्लभ जीव और पक्षी निचले इलाकों में प्रवास के लिए आने लगे हैं.

10- लैंसडाउन में 2 बच्चों के साथ पिता को कौन ढूंढ रही है, BJP MLA दलीप रावत को किसने किया फोन?: चुनाव में नेताओं को किसी का कोई लिहाज नहीं है. तमाम आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं. पौड़ी जिले की लैंसडाउन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दलीप रावत ने एक बड़े नेता के चरित्र पर उंगली उठाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.