ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर. केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट. कांग्रेस में हरक सिंह रावत की वापसी पर फंसा पेंच. कुमाऊं मंडल के 90 हिस्ट्रीशीटर लापता. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 3:00 PM IST

  1. फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से लाए थे अवैध हथियार
    सोमवार को प्रॉपर्टी विवाद में हल्द्वानी को दहलाने वाले तीनों लोग आज गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. सोमवार को हुई फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे. उधर पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि कैसे चुनाव आचार संहिता के बावजूद पंजाब से अवैध हथियार हल्द्वानी पहुंचे.
  2. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर, 15 से ज्यादा कर्मी संक्रमित
    उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर है. यहां विभिन्न विभागों में 15 से अधिक उत्तराखंड के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पुलिस के क्राइम सेक्शन में छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के इतने ज्यादा केस आने से देहरादून पुलिस मुख्यालय में कामकाज पर असर पड़ा है.
  3. Uttarakhand Assembly Election: केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट
    केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.
  4. कांग्रेस में हरक सिंह रावत की वापसी पर फंसा पेंच, पार्टी नेताओं में दो फाड़
    भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत अभी अधर में लटके हैं. कांग्रेस ज्वाइन करने की उम्मीद में हरक रविवार से दिल्ली में डेरा डाले हैं. लेकिन हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी पर कांग्रेस पार्टी ही दो फाड़ है. प्रीतम सिंह गुट जहां हरक सिंह की वापसी का स्वागत कर रहा है, वहीं हरीश रावत इसको लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. हीरा सिंह बिष्ट ने भी पार्टी को नसीहत दी है.
  5. हरक को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत, बोले- पर्यटकों से सावधान
    हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खिलवाड़ करने वाले लोगों से पार्टी को सावधान रहना होगा.
  6. कुमाऊं मंडल के 90 हिस्ट्रीशीटर लापता, कर सकते हैं विधानसभा चुनाव की फिजा खराब
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चुनाव की फिजा को खराब होने से रोकने के लिए कुमाऊं मंडल की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है. लेकिन कुमाऊं मंडल के 90 लापता हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं.
  7. पौड़ी श्रीनगर ट्रेजरी घोटाला: आरोपी दोनों कर्मचारी निलंबित, CDO की अध्यक्षता में जांच टीम गठित
    पौड़ी और श्रीनगर ट्रेजरी से 38 लाख का गबन करने वाले दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की गई है.
  8. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला
    दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.
  9. रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर व्यापारी से ₹ 17 लाख ठगे
    रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर एक व्यापारी को ठग लिया गया. शहर के ही तीन शातिरों ने रियाज हुसैन नाम के व्यापारी से 17 लाख रुपए ठग लिए. रियाज अब पुलिस से पैसे लौटाने की गुहार लगा रहा है.
  10. उत्तरकाशी में रेस्टोरेंट और मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का सामान खाक
    चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय के पीपलमंडी में अचानक एक रेस्तरां में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की रेस्तरां के समीप मोबाइल दुकान भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया.

  1. फायरिंग से हल्द्वानी को दहलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पंजाब से लाए थे अवैध हथियार
    सोमवार को प्रॉपर्टी विवाद में हल्द्वानी को दहलाने वाले तीनों लोग आज गिरफ्तार कर लिए गए हैं. गिरफ्तार लोगों के कब्जे से एक अवैध दो नाली बंदूक और दो तमंचे बरामद हुए हैं. सोमवार को हुई फायरिंग में चार लोग घायल हुए थे. उधर पुलिस पर बड़ा सवाल उठ रहा है कि कैसे चुनाव आचार संहिता के बावजूद पंजाब से अवैध हथियार हल्द्वानी पहुंचे.
  2. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर, 15 से ज्यादा कर्मी संक्रमित
    उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना का कहर है. यहां विभिन्न विभागों में 15 से अधिक उत्तराखंड के पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पुलिस के क्राइम सेक्शन में छह कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं. कोरोना के इतने ज्यादा केस आने से देहरादून पुलिस मुख्यालय में कामकाज पर असर पड़ा है.
  3. Uttarakhand Assembly Election: केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने BJP से मांगे दो टिकट
    केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा से चारों धाम की विधानसभा सीट में से 2 सीटों पर तीर्थ पुरोहितों को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो चारों धामों के तीर्थ पुरोहित भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे.
  4. कांग्रेस में हरक सिंह रावत की वापसी पर फंसा पेंच, पार्टी नेताओं में दो फाड़
    भाजपा से निष्कासन के बाद हरक सिंह रावत अभी अधर में लटके हैं. कांग्रेस ज्वाइन करने की उम्मीद में हरक रविवार से दिल्ली में डेरा डाले हैं. लेकिन हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी पर कांग्रेस पार्टी ही दो फाड़ है. प्रीतम सिंह गुट जहां हरक सिंह की वापसी का स्वागत कर रहा है, वहीं हरीश रावत इसको लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं हैं. हीरा सिंह बिष्ट ने भी पार्टी को नसीहत दी है.
  5. हरक को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने दी नसीहत, बोले- पर्यटकों से सावधान
    हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने पर हीरा सिंह बिष्ट ने कांग्रेस आलाकमान को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि खिलवाड़ करने वाले लोगों से पार्टी को सावधान रहना होगा.
  6. कुमाऊं मंडल के 90 हिस्ट्रीशीटर लापता, कर सकते हैं विधानसभा चुनाव की फिजा खराब
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर चुनाव की फिजा को खराब होने से रोकने के लिए कुमाऊं मंडल की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की धरपकड़ करनी शुरू कर दी है. लेकिन कुमाऊं मंडल के 90 लापता हिस्ट्रीशीटर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं.
  7. पौड़ी श्रीनगर ट्रेजरी घोटाला: आरोपी दोनों कर्मचारी निलंबित, CDO की अध्यक्षता में जांच टीम गठित
    पौड़ी और श्रीनगर ट्रेजरी से 38 लाख का गबन करने वाले दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की अध्यक्षता में जांच टीम भी गठित की गई है.
  8. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने सीईसी को भेजी उम्मीदवारों की लिस्ट, हरक पर अभी लटका है फैसला
    दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दी गई. वहीं बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत पर कांग्रेस अभी कोई निर्णय नहीं कर पाई है.
  9. रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर व्यापारी से ₹ 17 लाख ठगे
    रामनगर में फेसबुक से पैसे दोगुना करने का झांसा देकर एक व्यापारी को ठग लिया गया. शहर के ही तीन शातिरों ने रियाज हुसैन नाम के व्यापारी से 17 लाख रुपए ठग लिए. रियाज अब पुलिस से पैसे लौटाने की गुहार लगा रहा है.
  10. उत्तरकाशी में रेस्टोरेंट और मोबाइल शॉप में लगी आग, लाखों का सामान खाक
    चिन्यालीसौड़ ब्लॉक मुख्यालय के पीपलमंडी में अचानक एक रेस्तरां में आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की रेस्तरां के समीप मोबाइल दुकान भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.