ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM

CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश. हरीश रावत-गोदियाल का 'रोमांच भरा सफर', राफ्टिंग के जरिए स्थिति का लिया जायजा. 'मन की बात' में बागेश्वर की पूनम नौटियाल ने अनुभव किया साझा, PM ने उत्तराखंड की उपलब्धि को सराहा. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:00 PM IST

  1. CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश
    रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार क्षतिग्रस्त गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को जल्द पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं.
  2. आपदा के समय सांप और नेवला भी एक साथ आ जाते हैं, फिर आप तो मेरे भाई हैं- हरीश रावत
    हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि 'आपदा के समय सांप और नेवला एक साथ आ जाते है, आप तो मेरे भाई है'. बातचीत के दौरान हरीश रावत ने दोनों चुकुम और सुंदरखाल गांवों के पुनर्वास की फाइल को धक्का लगाकर आगे बढ़ाने की बात कही.
  3. हरीश रावत-गोदियाल का 'रोमांच भरा सफर', राफ्टिंग के जरिए स्थिति का लिया जायजा
    पूर्व सीएम हरीश रावत आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने और पीड़ितों का हालचाल जानने रामनगर पहुंचे हैं. स दौरान हरीश रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्र चुकुम गांव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना.
  4. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से आपदा की इस कठिन घड़ी में राजनीति न करने का आग्रह किया है और आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
  5. 'मन की बात' में बागेश्वर की पूनम नौटियाल ने अनुभव किया साझा, PM ने उत्तराखंड की उपलब्धि को सराहा
    पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 82वें संस्करण में बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल से बातचीत करते हुए उनके अनुभव को सुना.
  6. लालकुआं में Aromatic Garden का उद्घाटन, 140 प्रजातियां बिखेरेंगी 'सुगंध'
    वन अनुसंधान ने लालकुआं में एक 'सुगंधित उद्यान' खोला है. यह उद्यान 3 एकड़ में फैला है. इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं.
  7. यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अगले पांच दिनों तक देहरादून से संचालित होने वाली ये ट्रेनें निरस्त
    लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन का काम चलने के कारण देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को अगले 5 दिनों तक निरस्त किया गया है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
  8. करवाचौथ आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री
    करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. करवाचौथ के इस व्रत को करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी, संकष्टि चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन करवा माता के साथ मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करने का भी विधान है.
  9. सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू
    बागेश्वर जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है लेकिन स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
  10. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने प्रयागराज में होने वाली संतों की बैठक को बताया औचित्यहीन
    निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा है कि निर्मल अखाड़ा नवनियुक्त अखाड़ा परिषद को अपना समर्थन दे चुका है लेकिन, कुछ लोग फर्जी तरीके से निर्मल अखाड़े के संबंध में दुष्प्रचार कर बैठक आयोजन की बात कर रहे हैं.

  1. CM धामी ने गौला पुल का दूसरी बार किया निरीक्षण, जल्द निर्माण के दिए निर्देश
    रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी दूसरी बार क्षतिग्रस्त गौला पुल के निरीक्षण को पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को जल्द पुल निर्माण के निर्देश दिए हैं.
  2. आपदा के समय सांप और नेवला भी एक साथ आ जाते हैं, फिर आप तो मेरे भाई हैं- हरीश रावत
    हरक सिंह रावत से फोन पर बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि 'आपदा के समय सांप और नेवला एक साथ आ जाते है, आप तो मेरे भाई है'. बातचीत के दौरान हरीश रावत ने दोनों चुकुम और सुंदरखाल गांवों के पुनर्वास की फाइल को धक्का लगाकर आगे बढ़ाने की बात कही.
  3. हरीश रावत-गोदियाल का 'रोमांच भरा सफर', राफ्टिंग के जरिए स्थिति का लिया जायजा
    पूर्व सीएम हरीश रावत आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने और पीड़ितों का हालचाल जानने रामनगर पहुंचे हैं. स दौरान हरीश रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्र चुकुम गांव पहुंचकर आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की व उनकी समस्याओं को सुना.
  4. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा- आपदा की घड़ी में विपक्ष न करे राजनीति, आगे आकर करें मदद
    कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा है कि सरकार आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से आपदा की इस कठिन घड़ी में राजनीति न करने का आग्रह किया है और आपदा पीड़ितों की मदद करने की अपील की है.
  5. 'मन की बात' में बागेश्वर की पूनम नौटियाल ने अनुभव किया साझा, PM ने उत्तराखंड की उपलब्धि को सराहा
    पीएम मोदी ने 'मन की बात' के 82वें संस्करण में बागेश्वर की एएनएम पूनम नौटियाल से बातचीत करते हुए उनके अनुभव को सुना.
  6. लालकुआं में Aromatic Garden का उद्घाटन, 140 प्रजातियां बिखेरेंगी 'सुगंध'
    वन अनुसंधान ने लालकुआं में एक 'सुगंधित उद्यान' खोला है. यह उद्यान 3 एकड़ में फैला है. इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं.
  7. यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अगले पांच दिनों तक देहरादून से संचालित होने वाली ये ट्रेनें निरस्त
    लक्सर से हरिद्वार तक डबल लाइन का काम चलने के कारण देहरादून रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों को अगले 5 दिनों तक निरस्त किया गया है. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
  8. करवाचौथ आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री
    करवाचौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं. करवाचौथ के इस व्रत को करक चतुर्थी, दशरथ चतुर्थी, संकष्टि चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन करवा माता के साथ मां पार्वती, भगवान शिव और गणेश जी की पूजा करने का भी विधान है.
  9. सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के 5 पर्यटकों की मौत, SDRF ने शवों को किया रेस्क्यू
    बागेश्वर जिले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से एसडीआरएफ ने पश्चिम बंगाल के 5 पर्यटकों के शवों को रेस्क्यू कर लिया है लेकिन स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह दानू का कोई सुराग नहीं लग पाया है.
  10. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल ने प्रयागराज में होने वाली संतों की बैठक को बताया औचित्यहीन
    निर्मल अखाड़े के अध्यक्ष महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज ने कहा है कि निर्मल अखाड़ा नवनियुक्त अखाड़ा परिषद को अपना समर्थन दे चुका है लेकिन, कुछ लोग फर्जी तरीके से निर्मल अखाड़े के संबंध में दुष्प्रचार कर बैठक आयोजन की बात कर रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.