- खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन
उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद चारधाम के दर्शन करने की अनुमति सभी श्रद्धालुओं को दे दी है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी श्रद्धालु कोविड के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.
- CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने धाम में पहुंचते ही पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए.
- कर्नाटक से केदारधाम पहुंची शंकराचार्य की मूर्ति, चिनूक हेलीकॉप्टर ने पहुंचाया धाम
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं. द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल प्रमुख रूप से है. इस समाधि स्थल का कार्य अंतिम चरण में है और अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण होना है. वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से समाधि स्थल में स्थापित करने के लिए शंकराचार्य की मूर्ति भी कर्नाटक से केदारनाथ पहुंच चुकी है.
- लखीमपुर खीरी हिंसा: कांग्रेसियों ने 1 घंटे का रखा सांकेतिक उपवास, सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना
लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने आज राजीव भवन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजपी की केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार पर करारा हमला किया.
- UKD ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदेश को मुख्यमंत्री के तौर पर दिए 'मुनीम'
उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंन कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के तौर पर मुंशी दिए हैं.
- हड़ताल पर नहीं जाने वाले ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को रात्रि और विशेष भत्ता, टोल फ्री नंबर जारी
उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से पहले निगम में तैनात उपनल कर्मियों के लिए ऊर्जा निगम ने आदेश जारी किया है. इसके तहत उपनल कर्मियों को विशेष भत्ता और रात्रि पाली भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, हालांकि इसका लाभ हड़ताल में शामिल ना होने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा.
- 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला: हो गई अंतिम जिरह, दोपहर बाद होगा सजा का ऐलान
देहरादून के आदर्श नगर में अपनी गर्भवती बहन व उसकी 5 साल की बच्ची और माता पिता सहित पांच लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले को देहरादून ADJ 5th कोर्ट ने दोषी करार दिया है. मंगलवार यानी आज कोर्ट में इस मामले में सजा का ऐलान होगा.
- प्रतापनगर के रणदीप ने जीता KKHD की सिंगिंग प्रतियोगिता का खिताब
प्रतापनगर के रमोल गांव निवासी रणदीप रमोला ने दूरदर्शन के पंजाबी चैनल पर संचालित केकेएचडी शो में गायन प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने रैप गायन में फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अपने नाम की.
- 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मंडल के विद्युत कर्मियों ने भरी हुंकार, सरकार को चेताया
मुख्य सचिव एसएस संधू और ऊर्जा कर्मचारियों को बातचीत सकारात्मक रही है. ऐसे में कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही कोई हल निकल सकता है. आज एक बार फिर मुख्य सचिव ऊर्जा कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे. उधर, आज टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी के कर्मचारियों ने श्रीनगर पहुंचकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
- 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, मुक्तेश्वर में हुई है शूटिंग
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. शालिनी शाह ने फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हुई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - चारधाम यात्रा
सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम. CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद. कर्नाटक से केदारधाम पहुंची शंकराचार्य की मूर्ति. लखीमपुर हिंसा मामले में कांग्रेसियों ने 1 घंटे का रखा सांकेतिक उपवास. प्रतापनगर के रणदीप ने जीता KKHD की सिंगिंग प्रतियोगिता का खिताब. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
top ten news
- खुशखबरी: अब सभी श्रद्धालुओं के लिए खुले चारधाम, कोविड नियमों का करना होगा पालन
उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज चारधाम यात्रा को लेकर सुनवाई हुई. मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले को सुनने के बाद चारधाम के दर्शन करने की अनुमति सभी श्रद्धालुओं को दे दी है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि सभी श्रद्धालु कोविड के नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे.
- CM धामी ने बाबा केदार का लिया आशीर्वाद, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ के दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री ने धाम में पहुंचते ही पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. जिसके बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने गए.
- कर्नाटक से केदारधाम पहुंची शंकराचार्य की मूर्ति, चिनूक हेलीकॉप्टर ने पहुंचाया धाम
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य हो रहे हैं. द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्यों में आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थल प्रमुख रूप से है. इस समाधि स्थल का कार्य अंतिम चरण में है और अक्टूबर अंतिम सप्ताह तक कार्य पूर्ण होना है. वायु सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से समाधि स्थल में स्थापित करने के लिए शंकराचार्य की मूर्ति भी कर्नाटक से केदारनाथ पहुंच चुकी है.
- लखीमपुर खीरी हिंसा: कांग्रेसियों ने 1 घंटे का रखा सांकेतिक उपवास, सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना
लखीमपुर हिंसा के विरोध में कांग्रेसियों ने आज राजीव भवन स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष एक घंटे का सांकेतिक उपवास रखा. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजपी की केंद्र और उत्तरप्रदेश सरकार पर करारा हमला किया.
- UKD ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- प्रदेश को मुख्यमंत्री के तौर पर दिए 'मुनीम'
उत्तराखंड क्रांति दल ने भी आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंन कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के तौर पर मुंशी दिए हैं.
- हड़ताल पर नहीं जाने वाले ऊर्जा निगम के उपनल कर्मियों को रात्रि और विशेष भत्ता, टोल फ्री नंबर जारी
उत्तराखंड में ऊर्जा कर्मचारियों की हड़ताल से पहले निगम में तैनात उपनल कर्मियों के लिए ऊर्जा निगम ने आदेश जारी किया है. इसके तहत उपनल कर्मियों को विशेष भत्ता और रात्रि पाली भत्ता देने के आदेश जारी कर दिए गए हैं, हालांकि इसका लाभ हड़ताल में शामिल ना होने वाले कर्मचारियों को ही मिलेगा.
- 5 लोगों की निर्मम हत्या का मामला: हो गई अंतिम जिरह, दोपहर बाद होगा सजा का ऐलान
देहरादून के आदर्श नगर में अपनी गर्भवती बहन व उसकी 5 साल की बच्ची और माता पिता सहित पांच लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतारने वाले को देहरादून ADJ 5th कोर्ट ने दोषी करार दिया है. मंगलवार यानी आज कोर्ट में इस मामले में सजा का ऐलान होगा.
- प्रतापनगर के रणदीप ने जीता KKHD की सिंगिंग प्रतियोगिता का खिताब
प्रतापनगर के रमोल गांव निवासी रणदीप रमोला ने दूरदर्शन के पंजाबी चैनल पर संचालित केकेएचडी शो में गायन प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने रैप गायन में फिनाले में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिष्ठित प्रतियोगिता अपने नाम की.
- 14 सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मंडल के विद्युत कर्मियों ने भरी हुंकार, सरकार को चेताया
मुख्य सचिव एसएस संधू और ऊर्जा कर्मचारियों को बातचीत सकारात्मक रही है. ऐसे में कर्मचारियों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही कोई हल निकल सकता है. आज एक बार फिर मुख्य सचिव ऊर्जा कर्मचारियों के साथ बैठक करेंगे. उधर, आज टिहरी, पौड़ी, चमोली, उत्तरकाशी के कर्मचारियों ने श्रीनगर पहुंचकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
- 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, मुक्तेश्वर में हुई है शूटिंग
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. शालिनी शाह ने फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हुई है.