उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- संवैधानिक सुरक्षा कवच को मजबूती दे सकता है KYC: पीएम
संविधान दिवस के अवसर पर 80वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि KYC यानि Know Your Constitution हमारे संवैधानिक सुरक्षा कवच को भी मजबूत कर सकता है. - केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में श्रमिक संगठनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल
केंद्र द्वारा लाए गए श्रमिक कानूनों के खिलाफ आज ट्रेड यूनियनों की देशभर में हड़ताल है. - ग्रेनेड से जख्मी होने के बाद भी लड़ता रहा देवभूमि का ये लाल, नरीमन हाउस में बचाई कई जिंदगियां
26 नवंबर 2008 को आतंकियों ने मुंबई को अपना निशाना बनाया. इस दौरान एनएसजी कमांडो गजेंद्र बिष्ट ने अदम्य साहस का परिचय दिया. बिष्ट की बहादुरी के लिए उन्हें अशोक चक्र से सम्मानित किया गया. - राहत वाली खबर: प्रदेश में रैपिड एंटीजन और RT PCR टेस्ट के दाम हुए कम, अब इतने पैसे लगेंगे
प्रदेश सरकार ने राज्य में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग कराने के लिए फीस कम कर दी है. सरकार के इस कदम से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. आरटीपीसीआर की जांच कीमतों में भी भारी कमी की गई है. - चार पुलिसकर्मियों को मिला 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' सम्मान, SP ने दिये जरूरी टिप्स
पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार कर्मियों को 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' से सम्मानित किया है. - प्रदेश के मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने पर जोर, महाराज ने ली बैठक
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश के प्राचीन मंदिरों की जानकारी लेते हुए पर्यटन एवं तीर्थाटन की दृष्टि से इनके व्यापक प्रचार एवं प्रसार पर मंथन किया. मंदिरों को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए. - संकट में पहाड़ का किसान, नहीं मिल रहा सब्सिडी युक्त आलू बीज
इस साल पहाड़ के आलू किसान बीज नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. किसानों को हिमाचल का सब्सिडी युक्त बीज नहीं मिल रहा है. ऐसे में किसानों ने सरकार को चेताया है कि अगर समय से आलू का बीज नहीं मिला तो पहाड़ में आलू संकट खड़ा हो जाएगा. - मसूरी: नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच 22 प्रस्तावों को मंजूरी
मसूरी नगर पालिका परिषद की तीन महीने बाद बुलाई गई बैठक में हंगामे के बीच 25 प्रस्ताव रखे गए. इनमें से 22 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है. - बर्फबारी से हर्षिल घाटी के 8 गांवों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन फीट तक जमी बर्फ
उत्तरकाशी जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार देर रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के चलते जनपद की हर्षिल घाटी के 8 गांवों में जनजीवन पूरी अस्त-व्यस्त हो चुका है. - 28 नवंबर से शुरू होगी रामनगर से जैसलमेर को ट्रेन
रामनगर में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 28 नवंबर से रामनगर से जैसलमेर को जाने वाली ट्रेन शुरू हो जाएगी. रेलवे प्रशासन ने लोगों की जरूरत को देखते हुए जैसलमेर एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया है.