उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM
- उत्तराखंड में आज ईगास की धूम, सीएम और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने दी बधाई
पारंपरिक तौर पर पौराणिक काल से दीपावली के बाद पड़ने वाली एकादशी को धूमधाम के साथ इगास बग्वाल पर्व मनाया जाता है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने ईगास की बधाई दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी है. - अहमद पटेल के निधन पर उत्तराखंड कांग्रेस में शोक की लहर, रावत-प्रीतम ने जताया दुख
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप समेत कई पार्टी जनों ने दु:ख जताया है. - मेयर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश
नगर निगम ने गरीबों को राहत देने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने चक्कू मोहल्ला स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. - देहरादून के तिब्बती मार्केट में रेस्टोरेंटकर्मी का शव मिलने से हड़कंप, बॉडी पर गोली का निशान
तिब्बती मार्केट स्थित एक रेस्टोरेंट में खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. प्रथम दृष्टया जांच में मृतक के सिर पर गोली लगी है. घटनास्थल पर देसी पिस्टल भी बरामद हुआ है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय संजय बिष्ट के नाम से हुई है. - दिल्ली से देहरादून आने वाले यात्री रहें अलर्ट, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्टिंग हुई मस्ट
उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते केसों से सबक लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब दिल्ली से जो यात्री देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेंगे उनका कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. - ETV भारत IMPACT: विवादित अधिकारी कोमल सिंह से राजाजी पार्क का चार्ज लिया वापस
उत्तराखंड वन महकमे में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. राजाजी पार्क में तैनात विवादित अधिकारी से पार्क के सभी चार्ज वापस ले लिए गये हैं. ईटीवी भारत द्वारा सवाल खड़े किए जाने पर पार्क प्रशासन ने एक्शन लिया है. - कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड लगेंगे
कुंभ मेले में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड और 50 इमरजेंसी बेड का निर्माण किया जा रहा है. - AIIMS ऋषिकेश की ओर से पहाड़ के स्कूलों में बांटे गए फ्री मास्क
AIIMS ऋषिकेश की ओर से राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया. - चमोली में कोरोना से पहली मौत, जिला अस्पताल में मरीज ने तोड़ा दम
चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर में बनाये गए कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई है. कोरोना मरीज की उम्र 53 वर्ष थी. वह कर्णप्रयाग निवासी था. - पार्षद हत्याकांड में शामिल दो आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार, वायरल हुई FIR !
नगर निगम रुद्रपुर के पार्षद प्रकाश धामी की हत्या के मामले में दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी की एक FIR सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.