ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

क्रिसमस पर देहरादून शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान बनाया. नजूल भूमि नीति पर रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए. टिहरी में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में कोर्ट ने पुलिस की एफआर को खारिज किया. उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी. पढ़िए दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 12:58 PM IST

1- सिक्किम में सेना के वाहन हादसे में पिथौरागढ़ का जवान शहीद, रविंद्र के घर में पसरा मातम

देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम (Sikkim Road Accident) में शुक्रवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवान शहीद (Army Jawans Died Sikkim) हुए थे. इनमें से चार जवान यूपी के और एक उत्तराखंड का था. उत्तराखंड के शहीद जवान का नाम रविंद्र सिंह थापा है. रविंद्र के घर में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. रविंद्र का पार्थिव शरीर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा. पंतनगर से शहीद के शव को अंतिम संस्कार के लिये उनके पैतृक गांव धारचूला ले जाया जाएगा.

2- क्रिसमस पर दून में नहीं लगेगा जाम, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

क्रिसमस पर देहरादून शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के साथ ही पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया है. इस दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

3- नमामि गंगे प्रोजेक्टः गंगोत्री से गंगासागर तक के कामों की PM करेंगे समीक्षा, उत्तराखंड में महामंथन शुरू

प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी 30 दिसंबर को कोलकाता में बैठक करने जा रहे हैं. इसमें गंगोत्री से गंगासागर तक हुए कामों का लेखा जोखा पीएम मोदी के सामने रखा जाएगा.

4- पीएम आवास योजनाः शहरी विकास मंत्री ने 240 लोगों को बांटे घर, टिहरी के 30 लोगों की भी लगी लॉटरी

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में पीएम आवास योजना के तहत 240 लोगों को आवास वितरित किए. सभी को लॉटरी के माध्यम से आवास दिए गए. शहरी निदेशालय को कुल 710 आवेदन मिले थे. वहीं, टिहरी के 30 लोगों को भी आवास, कृषि के लिए प्लॉट दिए गए हैं.

5- BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की पॉलिसी पर उठाए सवाल, सीएम दरबार में पहुंचाया नजूल भूमि का मामला

नजूल भूमि नीति पर रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एक साल में जिले में मात्र एक व्यक्ति ही अपनी नजूल की भूमि पर मालिकाना हक पाया है. पॉलिसी जटिल है, जिस कारण लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है.

6- कुमाऊं का हल्द्वानी RTO ऑफिस हुआ कंप्लीट डिजिटल, वाहन शोरूम रखेगा गाड़ियों का ऑफलाइन डाटा

कुमाऊं का हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे बिचौलियों से भी बचा जाएगा. शोरूम या वाहन कंपनी डीलर ही अब वाहन के ऑफलाइन कागज अपने पास रखेंगे.

7- थाने में मौत: कोर्ट ने पुलिस की FR को किया खारिज, थानाध्यक्ष और 3 डॉक्टरों पर चलेगा मुकदमा

टिहरी जिले के घनसाली में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट (एफआर) को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने घनसाली के तत्कालीन थानाध्यक्ष, जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

8- पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि से जोड़ने वाली ट्रॉली निर्माण का हुआ भूमि पूजन

उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है. यहां अनेक स्थान हैं जहां सड़क या पैदल मार्ग से जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में पुल और ट्रॉली की मदद से इन दूरियों को कई गुना कम किया जा सकता है. रुद्रप्रयाग के पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि नगर से जोड़ने के लिए ट्रॉली लगेगी. ट्रॉली निर्माण का भूमि पूजन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया.

9- छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान जारी, छात्रों में उत्साह

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से लेकर हल्द्वानी से एमबीपीजी कॉलेज समेत प्रदेश 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है.

10- टिहरी में तलाकशुदा दंपति के बच्चों का हुआ बंटवारा, दो का पालन पिता करेगा, दो मां के हवाले

पारिवारिक कलह किस तरह घर परिवार को उजाड़ देता है, उसका उदाहरण टिहरी में देखने को मिला है. यहां शादी के 13 साल बाद पति पत्नी का तलाक हो गया. ऐसे में चार बच्चों की परवरिश को लेकर अलग हुए पति पत्नी झगड़ने लगे. पति ने तो जिम्मेदारी से ही पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में बाल कल्याण समिति ने मामले को किसी तरह बैलेंस किया. अब दो बच्चों की परवरिश पति करेगा. दो बच्चे मां की जिम्मेदारी में रहेंगे.

1- सिक्किम में सेना के वाहन हादसे में पिथौरागढ़ का जवान शहीद, रविंद्र के घर में पसरा मातम

देश के पूर्वोत्‍तर राज्‍य सिक्किम (Sikkim Road Accident) में शुक्रवार को सेना का एक वाहन खाई में गिर गया. हादसे में 16 जवान शहीद (Army Jawans Died Sikkim) हुए थे. इनमें से चार जवान यूपी के और एक उत्तराखंड का था. उत्तराखंड के शहीद जवान का नाम रविंद्र सिंह थापा है. रविंद्र के घर में मां, पत्नी और दो बच्चे हैं. रविंद्र का पार्थिव शरीर दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचाया जाएगा. पंतनगर से शहीद के शव को अंतिम संस्कार के लिये उनके पैतृक गांव धारचूला ले जाया जाएगा.

2- क्रिसमस पर दून में नहीं लगेगा जाम, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान

क्रिसमस पर देहरादून शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान के साथ ही पार्किंग स्थानों को चिन्हित किया है. इस दौरान शहर में अतिरिक्त पुलिस बल भी लगाया जाएगा, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कत न हो.

3- नमामि गंगे प्रोजेक्टः गंगोत्री से गंगासागर तक के कामों की PM करेंगे समीक्षा, उत्तराखंड में महामंथन शुरू

प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा बैठक को लेकर उत्तराखंड में तैयारियां शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी 30 दिसंबर को कोलकाता में बैठक करने जा रहे हैं. इसमें गंगोत्री से गंगासागर तक हुए कामों का लेखा जोखा पीएम मोदी के सामने रखा जाएगा.

4- पीएम आवास योजनाः शहरी विकास मंत्री ने 240 लोगों को बांटे घर, टिहरी के 30 लोगों की भी लगी लॉटरी

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में पीएम आवास योजना के तहत 240 लोगों को आवास वितरित किए. सभी को लॉटरी के माध्यम से आवास दिए गए. शहरी निदेशालय को कुल 710 आवेदन मिले थे. वहीं, टिहरी के 30 लोगों को भी आवास, कृषि के लिए प्लॉट दिए गए हैं.

5- BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की पॉलिसी पर उठाए सवाल, सीएम दरबार में पहुंचाया नजूल भूमि का मामला

नजूल भूमि नीति पर रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोरा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि एक साल में जिले में मात्र एक व्यक्ति ही अपनी नजूल की भूमि पर मालिकाना हक पाया है. पॉलिसी जटिल है, जिस कारण लोगों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है.

6- कुमाऊं का हल्द्वानी RTO ऑफिस हुआ कंप्लीट डिजिटल, वाहन शोरूम रखेगा गाड़ियों का ऑफलाइन डाटा

कुमाऊं का हल्द्वानी आरटीओ कार्यालय पूरी तरह से ऑनलाइन हो गया है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब आरटीओ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इससे बिचौलियों से भी बचा जाएगा. शोरूम या वाहन कंपनी डीलर ही अब वाहन के ऑफलाइन कागज अपने पास रखेंगे.

7- थाने में मौत: कोर्ट ने पुलिस की FR को किया खारिज, थानाध्यक्ष और 3 डॉक्टरों पर चलेगा मुकदमा

टिहरी जिले के घनसाली में पुलिस हिरासत में हुई युवक की मौत मामले में कोर्ट ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट (एफआर) को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने घनसाली के तत्कालीन थानाध्यक्ष, जिला अस्पताल के तीन डॉक्टर समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है.

8- पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि से जोड़ने वाली ट्रॉली निर्माण का हुआ भूमि पूजन

उत्तराखंड का रुद्रप्रयाग जिला भौगोलिक दृष्टि से दुर्गम है. यहां अनेक स्थान हैं जहां सड़क या पैदल मार्ग से जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में पुल और ट्रॉली की मदद से इन दूरियों को कई गुना कम किया जा सकता है. रुद्रप्रयाग के पूर्वी चाका गांव को अगस्त्यमुनि नगर से जोड़ने के लिए ट्रॉली लगेगी. ट्रॉली निर्माण का भूमि पूजन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया.

9- छात्रसंघ चुनाव 2022ः उत्तराखंड के 123 महाविद्यालयों में मतदान जारी, छात्रों में उत्साह

उत्तराखंड के महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है. देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से लेकर हल्द्वानी से एमबीपीजी कॉलेज समेत प्रदेश 123 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान जारी है.

10- टिहरी में तलाकशुदा दंपति के बच्चों का हुआ बंटवारा, दो का पालन पिता करेगा, दो मां के हवाले

पारिवारिक कलह किस तरह घर परिवार को उजाड़ देता है, उसका उदाहरण टिहरी में देखने को मिला है. यहां शादी के 13 साल बाद पति पत्नी का तलाक हो गया. ऐसे में चार बच्चों की परवरिश को लेकर अलग हुए पति पत्नी झगड़ने लगे. पति ने तो जिम्मेदारी से ही पल्ला झाड़ लिया. ऐसे में बाल कल्याण समिति ने मामले को किसी तरह बैलेंस किया. अब दो बच्चों की परवरिश पति करेगा. दो बच्चे मां की जिम्मेदारी में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.