ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - गडेरी और गेठी की बढ़ी डिमांड

सर्दियों में पहाड़ की गडेरी और गेठी की बढ़ी डिमांड, डायबिटीज में हैं फायदेमंद.हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का करेंगी घेराव, ये है कारण.रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक.सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश. हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, स्वरोजगार बढ़ाने की पहल.मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 1:01 PM IST

1-सर्दियों में पहाड़ की गडेरी और गेठी की बढ़ी डिमांड, डायबिटीज में हैं फायदेमंद

सर्दी के मौसम में पहाड़ों पर इन दिनों गडेरी और गेठी (Uttarakhand vegetable gaderi and gethi) तैयार हो चुकी है. किसानों की मानें तो पहाड़ पर उत्पादित होने वाली इन सब्जियों की डिमांड मंडियों में खूब है. किसान सरकार से गडेरी और गेठी उत्पादन में प्रोत्साहन देने की मांग कर रहे हैं.

2-सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश

खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए.

3-रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

4-हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का करेंगी घेराव, ये है कारण

हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का घेराव करेंगी. ट्रांसपोर्ट यूनियन 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाए जाने व सीएनजी वाहन चलाए जाने के आदेश का विरोध कर रही हैं.

5-बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) के शिक्षकों की नेतागिरी पर प्राचार्य ने रोक लगा दी है. साथ ही कॉलेज में यह घोषणा पत्र जमा करना होगा कि वह किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन से नहीं जुड़े हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी शिक्षक (DAV PG College Teachers Politics) किसी संगठन में सक्रिय पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

6-नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उत्पीड़न करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने अब की है.

7-उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने विशेष गोष्ठी में शिरकत की. 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' थीम के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लीलाधर संस्था भी सहयोग करेगी. इस दौरान लीलाधर संस्था के चेयरमैन राजेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ एक एमओयू साइन किया गया.

8-खुलासाः उत्तराखंड में 36 जर्जर पुल दे रहे हादसों को न्योता, विभाग के पास नहीं है कोई प्लान

उत्तराखंड के 36 जर्जर पुल ऑडिट के बाद असुरक्षित पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि इन पुलों पर अभी भी ट्रैफिक चल रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग के पास इन जर्जर पुलों को ठीक करने के लिए कोई प्लान नहीं है.

9-हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, स्वरोजगार बढ़ाने की पहल

पैराग्लाइडिंग (Nainital Paragliding) की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. जिससे पैराग्लाइडिंग से पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

10-मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

मसूरी में विंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) कार्यक्रम, क्रिसमस और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात (Mussoorie Transport System), पार्किंग व्यवस्था (Mussoorie Parking Arrangement) के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

1-सर्दियों में पहाड़ की गडेरी और गेठी की बढ़ी डिमांड, डायबिटीज में हैं फायदेमंद

सर्दी के मौसम में पहाड़ों पर इन दिनों गडेरी और गेठी (Uttarakhand vegetable gaderi and gethi) तैयार हो चुकी है. किसानों की मानें तो पहाड़ पर उत्पादित होने वाली इन सब्जियों की डिमांड मंडियों में खूब है. किसान सरकार से गडेरी और गेठी उत्पादन में प्रोत्साहन देने की मांग कर रहे हैं.

2-सरकारी भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन सख्त, तहसीलदार ने अवैध पुलिया तोड़ने के दिए निर्देश

खेतलसंडा खाम गांव (Khatima Khetalsanda Kham Village) में वर्ग-4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू-माफियाओं द्वारा प्लाटिंग (khatima illegal plotting) करने के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. साथ ही तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने वर्ग-4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने के निर्देश (Instructions to break illegal culvert in Khatima) दिए.

3-रुड़की में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर डंपर चालक की मौत, क्लीनर की हालत नाजुक

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में क्लीनर झुलस गया. सूचना पाकर पहुंची दमकल की टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

4-हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का करेंगी घेराव, ये है कारण

हरिद्वार की 45 ट्रांसपोर्ट यूनियन आज परिवहन मुख्यालय देहरादून का घेराव करेंगी. ट्रांसपोर्ट यूनियन 10 साल पुराने डीजल वाहनों को हटाए जाने व सीएनजी वाहन चलाए जाने के आदेश का विरोध कर रही हैं.

5-बड़े राजनेता देने वाले देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज के शिक्षकों की नेतागिरी पर रोक, पढ़ें पूरी खबर

डीएवी पीजी कॉलेज (Dehradun DAV PG College) के शिक्षकों की नेतागिरी पर प्राचार्य ने रोक लगा दी है. साथ ही कॉलेज में यह घोषणा पत्र जमा करना होगा कि वह किसी भी राजनीतिक या धार्मिक संगठन से नहीं जुड़े हैं. इसके साथ ही अगर कोई भी शिक्षक (DAV PG College Teachers Politics) किसी संगठन में सक्रिय पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

6-नाबालिग के अपहरण में फरार आरोपी को ऋषिकेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और उत्पीड़न करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी पुलिस ने अब की है.

7-उत्तराखंड पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में लीलाधर समिति करेगी सहयोग, एमओयू हुआ साइन

ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने विशेष गोष्ठी में शिरकत की. 'भिक्षा नहीं, शिक्षा दें' थीम के साथ उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति अभियान में लीलाधर संस्था भी सहयोग करेगी. इस दौरान लीलाधर संस्था के चेयरमैन राजेश भट्ट द्वारा उत्तराखंड पुलिस के साथ एक एमओयू साइन किया गया.

8-खुलासाः उत्तराखंड में 36 जर्जर पुल दे रहे हादसों को न्योता, विभाग के पास नहीं है कोई प्लान

उत्तराखंड के 36 जर्जर पुल ऑडिट के बाद असुरक्षित पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि इन पुलों पर अभी भी ट्रैफिक चल रहा है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग के पास इन जर्जर पुलों को ठीक करने के लिए कोई प्लान नहीं है.

9-हिमाचल में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण ले रहे नैनीताल के युवा, स्वरोजगार बढ़ाने की पहल

पैराग्लाइडिंग (Nainital Paragliding) की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल (Nainital DM Dhiraj Singh Garbyal) ने युवाओं के दल को प्रशिक्षण के लिए हिमाचल भेजा है. जिससे पैराग्लाइडिंग से पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

10-मसूरी विंटर कार्निवाल, क्रिसमस और नववर्ष के लिए पुलिस ने कसी कमर, यातायात व्यवस्था का लिया जायजा

मसूरी में विंटर कार्निवाल (Mussoorie Winter Carnival) कार्यक्रम, क्रिसमस और नव वर्ष के कार्यक्रमों को देखते पुलिस ने कमर कस ली है. यातायात (Mussoorie Transport System), पार्किंग व्यवस्था (Mussoorie Parking Arrangement) के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.