ETV Bharat / state

उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए

27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित. उत्तरकाशी एवलॉन्च: 14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 अन्य की तलाश जारी. पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां. औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई. असम की युवती समेत तीन लोगों को बंधक बनाया, इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने का बनाया दबाव. आगे पढ़ें उत्तराखंड की दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 12:58 PM IST

1-27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ(Kedarnath Dham) के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है. इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर(Kedanath doors will be closed on October 27) को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में सुबह आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेंगे. कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दींस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

2-उत्तरकाशी एवलॉन्च: 14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 अन्य की तलाश जारी

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन (Draupadi Danda Avalanche) की चपेट में आए 41 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम (SDRF and ITBP Rescue) रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 20 अन्य पर्वतारोहियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

3-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस बीच बुधवार को सीएम धामी खुद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी को घायलों को उच्च स्तरीय सुविधा देने को कहा. सीएम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी थे.

4-औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने शस्त्रों की पूजा (Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja) की. इस दौरान उन्होंने जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

5-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं. हरिद्वार के लालढांग से बारात को चले सात घंटे ही हुए थी कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लालढांग जहां से बारात रवाना हुई थी और कांडा तल्ला जहां बारात जानी थी, दोनों जगह मातम है.

6-असम की युवती समेत तीन लोगों को बंधक बनाया, इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने का बनाया दबाव

यमकेश्वर ब्लॉक (Rishikesh Yamkeshwar Block) के कुनाऊं ग्राम में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है. असम निवासी युवती समेत तीन लोग तीन सप्ताह तक संचालकों के चंगुल में रहे. इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया. दावा किया कि, बुधवार सुबह मौका पाकर वह भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को इस मामले का पता चला. शिकायत के बाद अब लक्ष्मणझूला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

7-हल्द्वानी में मंदिर घुमाने के बहाने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी युवक गिरफ्तार

युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म (Haldwani girl raped) करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि नवरात्रि पर मंदिरों में घुमाने के नाम पर एक युवक ने उसे नशीली लस्सी पिलाकर दुष्कर्म किया. युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं (Kotwali Lalkuan) में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार (Haldwani rape accused arrested) कर लिया है.

8-बेरीनाग में मां बनने के बाद पता चला नाबालिग की करा दी शादी, मुकदमा दर्ज

राईआगर क्षेत्र के एक गांव के 19 वर्षीय युवक ने पिछले साल जून माह में अल्मोड़ा की रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. हैरानी की बात है कि लड़की के नाबालिग होने का पता तब चला जब वह मां बन (marry minor girl) गई. फिलहाल इस मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम (Child Marriage Prohibition Act) और पॉक्सो एक्ट (Case registered under POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9-उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

जिले के लोंथरू गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में मौत हो गई है. सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वतों पर सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलॉन्च में दबने से मौत हो गई.

10-पौड़ी: बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को बचाया गया

पौड़ी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बारातियों से भरी एक बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी. तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है.

1-27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

11 वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ(Kedarnath Dham) के कपाट बंद होने की तिथि विजयदशमी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गयी है. इस बार भगवान केदारनाथ के कपाट 27 अक्टूबर(Kedanath doors will be closed on October 27) को भैयादूज पर्व पर तुला लगन में सुबह आठ बजे शीतकाल के लिए बन्द कर दिये जायेंगे. कपाट बन्द होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली धाम से रवाना होगी. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दींस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी.

2-उत्तरकाशी एवलॉन्च: 14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 अन्य की तलाश जारी

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन (Draupadi Danda Avalanche) की चपेट में आए 41 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम (SDRF and ITBP Rescue) रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. 20 अन्य पर्वतारोहियों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है.

3-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में 46 से 50 लोगों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई. बस दुर्घटना में 25 लोगों की मृत्यु हो गई है. पुलिस और SDRF ने बचाव अभियान चलाकर 21 लोगों को बचाया है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस बीच बुधवार को सीएम धामी खुद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने पौड़ी जिलाधिकारी को घायलों को उच्च स्तरीय सुविधा देने को कहा. सीएम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी थे.

4-औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं. आज विजयदशमी पर्व के मौके पर राजनाथ सिंह चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने शस्त्रों की पूजा (Defence Minister Rajnath Singh performs Shastra Puja) की. इस दौरान उन्होंने जवानों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.

5-पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं. हरिद्वार के लालढांग से बारात को चले सात घंटे ही हुए थी कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. लालढांग जहां से बारात रवाना हुई थी और कांडा तल्ला जहां बारात जानी थी, दोनों जगह मातम है.

6-असम की युवती समेत तीन लोगों को बंधक बनाया, इंटरनेशनल कॉल से ठगी करने का बनाया दबाव

यमकेश्वर ब्लॉक (Rishikesh Yamkeshwar Block) के कुनाऊं ग्राम में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और बंधक बनाने का मामला सामने आया है. असम निवासी युवती समेत तीन लोग तीन सप्ताह तक संचालकों के चंगुल में रहे. इस बीच प्रताड़ित कर उनपर धोखाधड़ी के लिए लगातार दबाव भी बनाया गया. दावा किया कि, बुधवार सुबह मौका पाकर वह भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को इस मामले का पता चला. शिकायत के बाद अब लक्ष्मणझूला पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

7-हल्द्वानी में मंदिर घुमाने के बहाने युवती को बनाया हवस का शिकार, आरोपी युवक गिरफ्तार

युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म (Haldwani girl raped) करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि नवरात्रि पर मंदिरों में घुमाने के नाम पर एक युवक ने उसे नशीली लस्सी पिलाकर दुष्कर्म किया. युवती की मां ने कोतवाली लालकुआं (Kotwali Lalkuan) में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार (Haldwani rape accused arrested) कर लिया है.

8-बेरीनाग में मां बनने के बाद पता चला नाबालिग की करा दी शादी, मुकदमा दर्ज

राईआगर क्षेत्र के एक गांव के 19 वर्षीय युवक ने पिछले साल जून माह में अल्मोड़ा की रहने वाली एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. हैरानी की बात है कि लड़की के नाबालिग होने का पता तब चला जब वह मां बन (marry minor girl) गई. फिलहाल इस मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ बाल विवाह अधिनियम (Child Marriage Prohibition Act) और पॉक्सो एक्ट (Case registered under POCSO Act) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

9-उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

जिले के लोंथरू गांव की निवासी पर्वतारोही सविता कंसवाल की निम हादसे में मौत हो गई है. सविता ने इसी साल मई माह में 15 दिन के अंदर एवरेस्ट और माउंट मकालू पर्वतों पर सफल आरोहण कर नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था. मंगलवार सुबह द्रौपदी का डांडा चोटी में निम के एडवांस माउंटेनियरिंग कोर्स में गए प्रशिक्षकों में शामिल पर्वतारोही सविता की एवलॉन्च में दबने से मौत हो गई.

10-पौड़ी: बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 25 लोगों की मौत, 21 लोगों को बचाया गया

पौड़ी जिले में मंगलवार 4 अक्टूबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. बारातियों से भरी एक बस सड़क से 500 मीटर नीचे नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात हरिद्वार के लालढांग से पौड़ी जिले के कांडा गांव जा रही थी. तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमड़ी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी. सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.