1-अंकिता भंडारी मर्डर केस: सीएम धामी बोले- मन बहुत व्यथित, बख्शा नहीं जाएगा कोई भी अपराधी
अंकिता भंडारी मर्डर केस में एसडीआरएफ की टीम ने शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास अंकिता भडारी का शव बरामद कर लिया है. अंकिता के पिता और भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता भंडारी की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि यह घटना बहुत ही दुखद है, उनका मन बहुत ही व्यथित है.
2-अंकिता मर्डर केस: जहां गिराया गया आरोपी पुलकित का रिजॉर्ट, वहीं पहुंचा ईटीवी भारत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पौड़ी जिले की यम्केश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर में वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के आदेश जारी किए गए. देर रात तकरीबन 12 बजे से ही रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलना शुरू हो गया था. ईटीवी भारत की टीम के द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया.
3-अंकिता मर्डर केस के बहाने कांग्रेस ने BJP और RSS पर साधा निशाना, संघ की जमीनों की जांच की मांग
अंकिता भंडारी हत्या (ankita bhandari murder case) मामले को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. हर तरफ आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है. वहीं आज पुलिस ने अंकिता के शव को बरामद कर लिया है, जिसके बाद माहौल गमगीन हो गया है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी (Congress spokesperson Garima Dassouni) ने भाजपा और संघ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने इस मामले में भाजपा और संघ नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
4-हरिद्वार में BHEL के 132 केवी सब स्टेशन में लगी भीषण आग, बड़ा इलाका प्रभावित
औद्योगिक नगरी भेल के फाउंड्री गेट के पास स्थित 132 केवी सब स्टेशन में सुबह अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि कई किलोमीटर दूर से न केवल धुंआ बल्कि आग की लपटें देखी जा रही थीं. इस सब स्टेशन में आग लगने के कारण एक बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं.
5-चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित
एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई तो अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नहर में बरामद शव अंकिता का होने की संभावना जताई जा रही थी. ये शक सही साबित हुआ. अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया है.
6-मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई उत्तराखंड के इस मंदिर में हुईं स्पॉट, फैन के साथ खिंचाई फोटो
टीवी सीरियल 'उतरन' (tv serial Uttaran) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड आई हुई हैं. वो धारी देवी मंदिर में स्पॉट की गई हैं. रश्मि देसाई बड़ी सादगी से अपने दोस्तों के संग मंदिर परिसर पहुंची, लेकिन उन्हें तब तक वहां कोई पहचान तक नहीं पाया. उन्होंने मंदिर में पहुंच कर मां भगवती धारी देवी (Srinagar Dhari Devi Temple) की पूजा अर्चना की और प्रसाद लेकर बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गयीं.
7-दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस जांच पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- नहीं कर पाएगी निष्पक्ष जांच
यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले (UKSSSC Paper Leak) के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा दारोगा भर्ती घोटाले (uttarakhand daroga recruitment case) पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सवाल उठाते हुए सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दारोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस निष्पक्षता से नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास विजिलेंस जांच पर नहीं है.
8-अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर आधी रात को एक्शन
अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चल गया है. उत्तराखंड में पहली बार सीएम के आदेश पर किसी आरोपी के संपत्ति पर बुलडोजर चला है. पुलिस की टीम पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को गिराने के लिए रात में ही बुलडोजर लेकर पहुंची.
9-पिथौरागढ़ में ढह गई पूरी पहाड़ी, तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यात्री रास्ते में फंसे
तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार देर शाम नजंग ताम्बा गांव के पास बंद हो गया. यहां एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया. आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग जो नजंग तंबा गांव से होकर जाता है, बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.
10-9 मौतों के बाद भी नहीं थम रहा कच्ची शराब बनाने का सिलसिला, 12 सौ लीटर लहन बरामद
हरिद्वार पथरी जहरीली शराब कांड (Haridwar illegal liquor scandal) के बाद पुलिस शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम (excise department team) ने पथरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर कई सौ लीटर लहन बरामद की है. जहरीली शराब बनाने वाली ये सामग्री आबादी से दूर जंगलों और झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी थी.