1-चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड बनाना चाहती है सेना, PWD ने विस्तारीकरण का प्रस्ताव भेजा
सब कुछ ठीक रहा तो चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे से लड़ाकू विमान उड़ान भरते नजर आएंगे. लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़ ने हवाई अड्डे के 150 मीटर विस्तारीकरण के लिए 19.5 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. प्रस्ताव शासन की ओर से मांगा गया था.
2-मसूरी गोलीकांड के 28 साल पूरे, दो सितंबर 1994 के जख्म याद कर भावुक हुए राज्य आंदोलनकारी
दो सितंबर 1994 की वह सुबह पलभर में ही कितनी दर्दनाक बन गई थी, उस जख्म को कोई नहीं भूल पाएगा. आज मसूरी गोलीकांड की 28वीं बरसी है लेकिन राज्य आंदोलनकारी पहाड़ का पानी, जवानी और पलायन रोकने की मांग लगातार कर रहे हैं. 1 सितंबर 1994 को खटीमा में पुलिस ने राज्य आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाईं थीं. 2 सितंबर को मसूरी में उससे भी वीभत्स गोलीकांड हुआ.
3-उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बारिश का कहर, मलबा आने से जगह-जगह बंद हो रहे मार्ग
पहाड़ों में हो रही बारिश का असर लोगों के दैनिक जीवन पर पड़ रहा है. बारिश के चलते जगह-जगह मार्ग बंद होने से वाहनों के पहिये थम गए. यही हालत इस समय NH 58 (ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे) के हैं. ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच हाईवे तीन जगह अवरुद्ध हो गया है, जिसे खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं.
4-सवर्ण युवती से शादी करने पर उपपा के दलित नेता की भिकियासैंण में हत्या, आरोपी गिरफ्तार
भिकियासैंण में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे.
5-लक्सर में मगरमच्छ ने पकड़ लिया महिला का हाथ, फिर हुआ जोरदार मुकाबला, पढ़िए कौन जीता
लक्सर के अकोढाकला गांव में घास काट रही एक महिला पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. घास काटते वक्त मगरमच्छ ने महिला के एक हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया और उसे तालाब में घसीट ने लगा. लेकिन महिला ने उस समय हिम्मत नहीं हारी और मगरमच्छ का डटकर मुकाबला करने लगी. महिला ने अपने हाथ में घास काटने वाली दरांती से मगरमच्छ के ऊपर प्रहार करने शुरू कर दिए.
6-FTII पुणे के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला नैनीताल की छात्रा का शव, आत्महत्या की आशंका
पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) स्थित छात्रावास के कमरे में नैनीताल की 25 वर्षीय छात्रा का शव मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रा स्क्रीन और अभिनय का कोर्स कर रही थी. उन्होंने कहा कि मृतका कामाक्षी बोहरा 2019 बैच की परास्नातक छात्रा थी और उत्तराखंड के नैनीताल की रहने वाली थी.
7-MLA बनने का सपना देखते सट्टेबाज बन गया हल्द्वानी का 'जाको भाई', पुलिस ने भेजा जेल
कभी माननीय (haldwani independent candidate) बनने के सपने देखने वाले शख्स को पुलिस ने सट्टा लगाते गिरफ्तार किया है. ऐसा ही नहीं है कि आरोपी को पहली बार पुलिस (Haldwani Police) ने गिरफ्तार किया हो. पहले भी आरोपी नशे का कारोबार करने के चलते हवालात की हवा खा चुका है. जाको भाई की गिरफ्तारी की शहर में चर्चा की बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
8-दादी की 10 हजार रुपए वाली पोटली पोती ने फेंकी कूड़े में, सफाई कर्मचारियों ने लौटाई
रामनगर में नगर पालिका के कर्मचारी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये 70 वर्षीय जरीना बेगम के 10 हजार रुपए वापस कर दिए हैं. दरअसल, मोहल्ला खताड़ी निवासी 70 वर्षीय जरीना बेगम (70 years old Zarina Begum) ने 10 हजार रुपये एक छोटी से फटी हुयी चादर में छुपाकर रखे थे. उनकी पोती ने सफाई करते हुये कूड़े के साथ उस उस चादर को डस्टबिन में डाल कर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डाल दिया.
9-भारी बारिश और अवैध खनन से सुखरौ पुल के स्पान में आया गैप, जानिए क्या कह रहे जिम्मेदार
भारी बारिश और अवैध खनन के चलते सुखरौ पुल के स्पान में गैप आ गया है. फिलहाल के लिए यातायात सुचारू तो है, लेकिन अवैध खनन करने वालों पर प्रशासन ने लगाम नहीं लगायी तो सुखरौ पुल कभी भी जमींदोज हो सकता है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने जानकारी दी कि विभाग के उच्चाधिकारी को मौके पर भेज कर निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुल के पिलर का जल्द भराव किया जायेगा.
10-लक्सर में 287 छात्रों को पढ़ा रही एक शिक्षिका, भाकियू क्रांति और अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा
लक्सर के अकबरपुर ऊद गांव स्थित सरकारी स्कूल में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं. यहां 287 छात्रों को केवल एक शिक्षिका पढ़ा रही है. ऐसे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि उनके बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. बीते रोज गुरुवार को अभिभावकों ने भारतीय किसान यूनियन क्रांति से जुड़े किसानों के साथ स्कूल में जमकर हंगामा किया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.