ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप, देर रात रोशनाबाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें बस एक क्लिक में...

Uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 1:01 PM IST

1. उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट घोषित हो गई है. दूसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. गुड्डू लाल को थराली से टिकट दिया गया है. डोईवाला से राजू मौर्य चुनाव लड़ेंगे. खानपुर सीट पर मनोरमा त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है. श्रीनगर विधानसभा सीट से गजेंद्र चौहान को मैदान में उतारा गया है.

2. देहरादून आरटीओ कार्यालय ने जारी की एसओपी, ऑनलाइन लेना होगा अप्वाइंटमेंट

आरटीओ कार्यालय में आरटीओ सहित 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था. ऐसे में आज कार्यालय में दोबारा काम शुरू करने से पहले एसओपी जारी कर दी गई है.

3. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉक्टर सोनिया आनंद रावत पहली बार मसूरी पहुंची तो उनका स्वागत हुआ. सोनिया ने कहा कि बीजेपी ने मसूरी क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है. अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो वो जानती हैं क्या विकास करना है. वहीं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी बीजेपी पर कटाक्ष किया.

4. Heavy Snowfall: धारचूला में फंसे पर्यटकों को SDRF ने किया रेस्क्यू, ग्रामीण इलाकों में बुरे हाल

बर्फबारी के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला में कई संपर्क मार्ग बंद होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. इसी क्रम में आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

5. मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, कोरोना के बढ़ते मामले बनीं वजह

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से शासन-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हरिद्वार जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने पर रोक लगा दी.

6. अचानक हरिद्वार पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी तो हैरान रह गई पुलिस, ये था आने का कारण

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंच गए. चन्नी इतने अचानक पहुंचे कि उनके हरिद्वार आने तक पुलिस को भी इसकी भनक नहीं थी. जब चरणजीत सिंह चन्नी हर की पैड़ी पर पहुंच गए तो तब हरिद्वार पुलिस को पंजाब सीएम के आने की जानकारी मिली और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई. बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत चन्नी अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे थे.

7. कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

8. कांग्रेस पर्यवेक्षक संतोष सिंह पहुंचे काशीपुर, बोले- नए युवा चेहरे को मिलेगा टिकट

कुमाऊं मंडल की हॉट सीटों में शुमार काशीपुर विधानसभा सीट में इस बार चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. कांग्रेस के पर्यवेक्षक संतोष सिंह काशीपुर पहुंच चुके हैं. उनका मानना है कि इस बार बीजेपी विधायक हरभजन चीमा के खिलाफ माहौल है.

9. अल्मोड़ा: सल्ट में मौत के मुंह से बच निकले 18 बस यात्री, चीड़ के पेड़ ने ऐसे बचा ली जान

अल्मोड़ा जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. आदर्श बस सर्विस की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. करीब 40 फीट नीचे तक बस लुढ़कती चली गई. 40 फीट की दूरी पर बस चीड़ के पेड़ पर अटक गई. इस तरह बस खाई में गिरने से बच गई और उसमें सवार 18 लोगों की जान बच गई.

10. हरिद्वार: देर रात रोशनाबाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार घायल

सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में देर शाम चार युवक दो बाइकों से अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी टक्कर एक ठेली से हो गई. जिसके बाद ठेले लगाने वाले युवक और बाइक वाले युवकों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.

1. उत्तराखंड चुनाव 2022: AAP ने जारी की 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, डोईवाला से लड़ेंगे राजू मौर्य

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट घोषित हो गई है. दूसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. गुड्डू लाल को थराली से टिकट दिया गया है. डोईवाला से राजू मौर्य चुनाव लड़ेंगे. खानपुर सीट पर मनोरमा त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है. श्रीनगर विधानसभा सीट से गजेंद्र चौहान को मैदान में उतारा गया है.

2. देहरादून आरटीओ कार्यालय ने जारी की एसओपी, ऑनलाइन लेना होगा अप्वाइंटमेंट

आरटीओ कार्यालय में आरटीओ सहित 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद कार्यालय को सैनिटाइजेशन के लिए बंद कर दिया गया था. ऐसे में आज कार्यालय में दोबारा काम शुरू करने से पहले एसओपी जारी कर दी गई है.

3. कांग्रेस के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉक्टर सोनिया आनंद रावत पहली बार मसूरी पहुंची तो उनका स्वागत हुआ. सोनिया ने कहा कि बीजेपी ने मसूरी क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया है. अगर कांग्रेस उन्हें टिकट देती है तो वो जानती हैं क्या विकास करना है. वहीं पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने भी बीजेपी पर कटाक्ष किया.

4. Heavy Snowfall: धारचूला में फंसे पर्यटकों को SDRF ने किया रेस्क्यू, ग्रामीण इलाकों में बुरे हाल

बर्फबारी के चलते पिथौरागढ़ के धारचूला में कई संपर्क मार्ग बंद होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी जगह-जगह फंसे हुए हैं. इसी क्रम में आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.

5. मकर संक्रांति पर हरकी पैड़ी पर स्नान नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु, कोरोना के बढ़ते मामले बनीं वजह

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से शासन-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. हरिद्वार जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है. इसी वजह से जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने पर रोक लगा दी.

6. अचानक हरिद्वार पहुंचे पंजाब के सीएम चन्नी तो हैरान रह गई पुलिस, ये था आने का कारण

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी हरिद्वार पहुंच गए. चन्नी इतने अचानक पहुंचे कि उनके हरिद्वार आने तक पुलिस को भी इसकी भनक नहीं थी. जब चरणजीत सिंह चन्नी हर की पैड़ी पर पहुंच गए तो तब हरिद्वार पुलिस को पंजाब सीएम के आने की जानकारी मिली और उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई. बताया जा रहा है कि सीएम चरणजीत चन्नी अपने रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार हर की पैड़ी पहुंचे थे.

7. कोरोना का खौफ: उत्तराखंड में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी

उत्तराखंड के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने 16 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

8. कांग्रेस पर्यवेक्षक संतोष सिंह पहुंचे काशीपुर, बोले- नए युवा चेहरे को मिलेगा टिकट

कुमाऊं मंडल की हॉट सीटों में शुमार काशीपुर विधानसभा सीट में इस बार चुनाव दिलचस्प होने जा रहा है. कांग्रेस के पर्यवेक्षक संतोष सिंह काशीपुर पहुंच चुके हैं. उनका मानना है कि इस बार बीजेपी विधायक हरभजन चीमा के खिलाफ माहौल है.

9. अल्मोड़ा: सल्ट में मौत के मुंह से बच निकले 18 बस यात्री, चीड़ के पेड़ ने ऐसे बचा ली जान

अल्मोड़ा जिले में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. आदर्श बस सर्विस की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. करीब 40 फीट नीचे तक बस लुढ़कती चली गई. 40 फीट की दूरी पर बस चीड़ के पेड़ पर अटक गई. इस तरह बस खाई में गिरने से बच गई और उसमें सवार 18 लोगों की जान बच गई.

10. हरिद्वार: देर रात रोशनाबाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चार घायल

सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद में देर शाम चार युवक दो बाइकों से अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी टक्कर एक ठेली से हो गई. जिसके बाद ठेले लगाने वाले युवक और बाइक वाले युवकों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.