ETV Bharat / state

सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - ऋषिकेश में पटाखों की दुकान

हरिद्वार में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग. हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा. ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर विवाद. दो रिटायर फौजियों को डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें.

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:59 AM IST

1. हरिद्वार में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सिल्ट हटाने और सफाई के लिए गंग नहर के प्रवाह को रोका हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग ने नहर से एक तिनका तक नहीं उठाया है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. मजाल कोई इनकी सुध ले. गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की बात करने वाली तमाम संस्थाएं भी गायब हैं.

2. हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, नैनीताल में भिड़े वकीलों के दो गुट

हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की खेमेबंदी बढ़ती जा रही है. बुधवार को इस मामले को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. अब यह बैठक दीपावली के बाद होगी. दूसरी ओर अधिवक्ताओं के एक समूह ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन चीफ जस्टिस को देकर हाईकोर्ट शिफ्टिंग की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया. वहीं एक पक्ष ने हाईकोर्ट शिफ्ट होने का विरोध किया.

3. ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर विवाद, व्यापारी और प्रशासन आमने सामने

ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर व्यापारी और प्रशासन आमने सामने (Traders administration face to face in Rishikesh) आ गये हैं. व्यापारियों ने बाजार में दुकानें नहीं लगने पर पटाखों का बहिष्कार करने और पटाखों की खेप एसडीएम कार्यालय के सामने लाकर रखने की चेतावनी (Rishikesh traders warning) दी है.

4. दो रिटायर फौजियों को डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

रुड़की में दो रिटायर फौजियों के साथ मारपीट और डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. जिससे गुस्साए कॉलोनीवासी कोतवाली में आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया. जिन्हें देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

5. स्वच्छता में मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका का वर्चस्व बरकरार, फिर आई अव्वल

स्वच्छता में अव्वल रहने वाली नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस बार भी नगर पालिका ने स्वच्छता में उत्तराखंड में पहला स्थान पाया है. इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को सम्मानित किया गया.

6. 1 नवंबर से गढ़वाल केंद्रीय विवि में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, जोरों पर प्रवेश प्रक्रिया

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 1 नवम्बर से शुरू हो रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. नवंबर के पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी.

7. हल्द्वानी में मिलाटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, लापरवाही पर थमाया नोटिस

हल्द्वानी में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की. सैंपल भरने के साथ ही साफ सफाई को लेकर नोटिस थमाया गया. उधर, खटीमा में त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक हुई.

8. मसूरी में संपन्न हुआ मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

मसूरी में मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान मजदूर नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीति अपनाई जा रही है, जिससे मजदूर काफी परेशान हैं.

9. सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे शंभू पोखरियाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शंभू पोखरियाल पहली बार हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

10. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी, कही ये बात

हेमंत द्विवेदी को बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. हेमंत द्विवेदी को प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. उन्होंने पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही.

1. हरिद्वार में गंग नहर को बंदकर साफ करना भूल गया यूपी सिंचाई विभाग, संस्थाएं भी हुईं गायब

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सिल्ट हटाने और सफाई के लिए गंग नहर के प्रवाह को रोका हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग ने नहर से एक तिनका तक नहीं उठाया है. हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर गंदगी पसरी हुई है. मजाल कोई इनकी सुध ले. गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने की बात करने वाली तमाम संस्थाएं भी गायब हैं.

2. हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे की बैठक में हुआ जोरदार हंगामा, नैनीताल में भिड़े वकीलों के दो गुट

हाईकोर्ट को नैनीताल से हल्द्वानी गौलापार शिफ्ट करने के मामले में अधिवक्ताओं की खेमेबंदी बढ़ती जा रही है. बुधवार को इस मामले को लेकर बुलाई गई बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. अब यह बैठक दीपावली के बाद होगी. दूसरी ओर अधिवक्ताओं के एक समूह ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन चीफ जस्टिस को देकर हाईकोर्ट शिफ्टिंग की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सरकार का आभार प्रकट किया. वहीं एक पक्ष ने हाईकोर्ट शिफ्ट होने का विरोध किया.

3. ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर विवाद, व्यापारी और प्रशासन आमने सामने

ऋषिकेश में पटाखों की दुकान लगाने को लेकर व्यापारी और प्रशासन आमने सामने (Traders administration face to face in Rishikesh) आ गये हैं. व्यापारियों ने बाजार में दुकानें नहीं लगने पर पटाखों का बहिष्कार करने और पटाखों की खेप एसडीएम कार्यालय के सामने लाकर रखने की चेतावनी (Rishikesh traders warning) दी है.

4. दो रिटायर फौजियों को डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, दबंगों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

रुड़की में दो रिटायर फौजियों के साथ मारपीट और डीजल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. आरोप है कि पुलिस ने कुछ हमलावरों को हिरासत में लेकर छोड़ दिया. जिससे गुस्साए कॉलोनीवासी कोतवाली में आ धमके और हंगामा शुरू कर दिया. जिन्हें देख पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए. जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर मामला शांत कराया.

5. स्वच्छता में मुनि की रेती ढालवाला नगर पालिका का वर्चस्व बरकरार, फिर आई अव्वल

स्वच्छता में अव्वल रहने वाली नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला ने अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. इस बार भी नगर पालिका ने स्वच्छता में उत्तराखंड में पहला स्थान पाया है. इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह को सम्मानित किया गया.

6. 1 नवंबर से गढ़वाल केंद्रीय विवि में शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, जोरों पर प्रवेश प्रक्रिया

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र 1 नवम्बर से शुरू हो रहा है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी जोर शोर से तैयारियों में जुटा है. नवंबर के पहले हफ्ते तक गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी.

7. हल्द्वानी में मिलाटखोरों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, लापरवाही पर थमाया नोटिस

हल्द्वानी में मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में टीम ने कई दुकानों में छापेमारी की. सैंपल भरने के साथ ही साफ सफाई को लेकर नोटिस थमाया गया. उधर, खटीमा में त्योहारी सीजन के मद्देनजर पुलिस और व्यापारियों के बीच बैठक हुई.

8. मसूरी में संपन्न हुआ मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव

मसूरी में मजदूरों का 54वां वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया. इस दौरान मजदूर नेताओं ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीति अपनाई जा रही है, जिससे मजदूर काफी परेशान हैं.

9. सपा का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे शंभू पोखरियाल, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद शंभू पोखरियाल पहली बार हल्द्वानी पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.

10. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनने के बाद हल्द्वानी पहुंचे हेमंत द्विवेदी, कही ये बात

हेमंत द्विवेदी को बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है. हेमंत द्विवेदी को प्रवक्ता बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. उन्होंने पूरी तरह से पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.