1-चीला पावर हाउस के पास मिला अंकिता भंडारी का शव, पिता भाई ने की पुष्टि, जांच के लिए SIT गठित
एसडीआरएफ की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चीला शक्ति नहर में चीला पावर हाउस के पास एक युवती का शव बरामद हुआ है. पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई तो अंकिता के परिजनों को इसकी सूचना दी गई. नहर में बरामद शव अंकिता का होने की संभावना जताई जा रही थी. ये शक सही साबित हुआ. अंकिता के पिता भाई ने शव अंकिता का होने की पुष्टि कर दी. सीएम धामी ने अंकिता की मौत पर दुख जताया है.
2-मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई उत्तराखंड के इस मंदिर में हुईं स्पॉट, फैन के साथ खिंचाई फोटो
टीवी सीरियल 'उतरन' (tv serial Uttaran) से इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई (Rashmi Desai) इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड आई हुई हैं. वो धारी देवी मंदिर में स्पॉट की गई हैं. रश्मि देसाई बड़ी सादगी से अपने दोस्तों के संग मंदिर परिसर पहुंची, लेकिन उन्हें तब तक वहां कोई पहचान तक नहीं पाया. उन्होंने मंदिर में पहुंच कर मां भगवती धारी देवी (Srinagar Dhari Devi Temple) की पूजा अर्चना की और प्रसाद लेकर बदरीनाथ व केदारनाथ यात्रा के लिए रवाना हो गयीं.
3-दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस जांच पर विपक्ष ने उठाए सवाल, कहा- नहीं कर पाएगी निष्पक्ष जांच
यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले (UKSSSC Paper Leak) के बाद प्रदेश में सबसे ज्यादा दारोगा भर्ती घोटाले (uttarakhand daroga recruitment case) पर सवाल उठ रहे हैं. जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी सवाल उठाते हुए सरकार से इस मामले में हाईकोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि दारोगा भर्ती घोटाले की जांच विजिलेंस निष्पक्षता से नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास विजिलेंस जांच पर नहीं है.
4-अंकिता के हत्यारोपी पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, CM के आदेश पर आधी रात को एक्शन
अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर चल गया है. उत्तराखंड में पहली बार सीएम के आदेश पर किसी आरोपी के संपत्ति पर बुलडोजर चला है. पुलिस की टीम पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट को गिराने के लिए रात में ही बुलडोजर लेकर पहुंची.
5-पिथौरागढ़ में ढह गई पूरी पहाड़ी, तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, यात्री रास्ते में फंसे
तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार देर शाम नजंग ताम्बा गांव के पास बंद हो गया. यहां एक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा गिरने से नेशनल हाईवे बंद हो गया. आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग जो नजंग तंबा गांव से होकर जाता है, बंद होने से स्थानीय लोगों सहित 40 यात्री वहीं फंस गए हैं.
6-9 मौतों के बाद भी नहीं थम रहा कच्ची शराब बनाने का सिलसिला, 12 सौ लीटर लहन बरामद
हरिद्वार पथरी जहरीली शराब कांड (Haridwar illegal liquor scandal) के बाद पुलिस शराब तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम (excise department team) ने पथरी क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर कई सौ लीटर लहन बरामद की है. जहरीली शराब बनाने वाली ये सामग्री आबादी से दूर जंगलों और झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी थी.
7-Ankita Bhandari Murder Case: गुमशुदगी दर्ज कराने वाला रिजॉर्ट मालिक ही निकला हत्यारा, जानिए कब-क्या हुआ?
पौड़ी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी हत्या मामले का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि जिन वनंत्रा रिजॉर्ट में अंकिता काम करती थी उसी के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है. बता दें कि, पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है.
8- विधानसभा भर्ती और अंकिता भंडारी मर्डर केस में हरीश रावत व गोदियाल ने दी प्रतिक्रिया
विधानसभा भर्ती घोटाले में 228 तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने के मामले पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने बड़ा बयान दिया है. पौड़ी पहुंचे हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को एक्शन लेना ही था तो उन लोगों पर लिया जाना चाहिए था, जिन्होंने ये नियुक्तियां करवाई थीं. तो वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि बिना नाम लिए कहा कि सरकार इस प्रकरण में अपने मंत्रियों को बचाने में लगी हुई है.
9- गजब! सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई सभी भर्तियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नियम विरुद्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है, लेकिन मजे की बात ये है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को क्लीन चिट दी है.
10- PCC से इस्तीफे का दौर जारी, पूर्व राज्य मंत्री सुरेश बिष्ट ने भी किया रिजाइन
इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस में विधायक, नेताओं और कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में आज चमोली से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने पीसीसी से इस्तीफा दे दिया.