1. तो क्या अतिक्रमण की जद में आया BJP का प्रस्तावित मुख्यालय, हरीश रावत ने की CBI जांच की मांग
उत्तराखंड में बीजेपी का नया प्रस्तावित प्रदेश मुख्यालय कानूनी दांव पेंच में फंसता नजर आ रहा है. बीजेपी ने 17 अक्टूबर 2020 को रायपुर रिंग रोड स्थित करीब 16 बीघा की जमीन पर मुख्यालय की नींव रखी थी. लेकिन भूमि विवाद के चलते बीजेपी का भव्य मुख्यालय बनाने का सपना टूटता दिख रहा है.
2. उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं की सुधरेगी हालत, केंद्र से जल्द मिलेगा इतना बजट
उत्तराखंड सरकार ने साल 2022–23 के लिए 1000 करोड़ और 2023–24 के लिए 900 करोड़ का बजट केंद्र से मांगा है. जल्द ही केंद्र से यह बजट भी मिल जाएगा. माना जा रहा है कि इस बजट से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा.
3. पौड़ी में बहू ने ससुर पर दर्ज कराया मुकदमा, ये था पूरा मामला
पौड़ी में एक अजीब मामला सामने आया है. बहू ने ससुर पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया है. ससुर की गाली गलौज से नाराज बहू ने मुकदमा दर्ज कराया है.
4. अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा
उत्तराखंड की अलकनंदा वैली को लेकर भू वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है. इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. भू वैज्ञानिकों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अकेले अलकनंदा घाटी में ही 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन हैं. इसमें 220 चमोली क्षेत्र में हैं. रुद्रप्रयाग जिले में भूस्खलन जोन की संख्या 290 है.
5. रॉयल्टी विवाद को लेकर ठेकेदारों ने लोनिवि दफ्तर में जड़ा ताला, टेंडर का भी किया बहिष्कार
थराली में ठेकेदारों ने रॉयल्टी की दरों में बढ़ोत्तरी और जीएसटी को लेकर लोक निर्माण विभाग के दफ्तर में तालाबंदी की. साथ ही टेंडर प्रक्रिया भी बहिष्कार किया. इतना ही नहीं ठेकेदारों ने अपनी जेसीबी मशीनें वापस लेने की चेतावनी भी दी. ऐसे में मॉनसून सीजन में विभाग समेत आम जनता की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
6. जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु के साथ की बैठक, 29 बिंदुओं पर हुई चर्चा
डीएम ने जनपद के तमाम उद्योग बंधुओं के साथ उनकी समस्याओं को लेकर बैठक की. बैठक में 29 बिंदुओं पर चर्चा की गई. साथ ही जो समस्याएं सामने आई उन्हें निपटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को दिए हैं.
7. देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर, म्यूटेशन शुल्क काटेगा जेब
देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर सकती है. इस बार संपत्ति नामांतरण का शुल्क और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का मासिक यूजर चार्ज बढ़ाया जा सकता है. शुल्क बढ़ाने की पीछे की वजह नगर निगम ने खर्चे में इजाफा बताया है.
8. दो साल से रुकी जनगणना जल्द होगी शुरू, 2022 में इतनी हो सकती है उत्तराखंड की आबादी
उत्तराखंड में जनगणना हुए 11 वां साल चल रहा है. जनगणना हर 10 साल बाद होती है. कोविड 19 के कारण 2021 में जनगणना नहीं हो पाई थी. अब जनगणना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनगणना को लेकर समीक्षा बैठक ली है. उन्होंने जनगणना एवं पुनर्गठन सचिव चंद्रेश यादव से कहा है कि इस साल जनगणना शुरू की जाए. ऐसे में उम्मीद है कि उत्तराखंड की जनगणना 2022 जल्द शुरू होगी.
9. 22 से 25 अगस्त तक होगी 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, गूलरभोज में जुटेंगे 500 खिलाड़ी
वाटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड में बड़ा आयोजन होने जा रहा है. उधमसिंह नगर के गूलरभोज में 22 से 25 अगस्त तक 33 वीं कैनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
10. उत्तराखंड में जन्माष्टमी की छुट्टी में हुआ बदलाव, अब 18 की जगह 19 अगस्त को अवकाश
उत्तराखंड में कृष्ण जन्माष्टमी के लिए 18 अगस्त की जगह 19 अगस्त को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है. यह फैसला पंचांग के आधार पर लिया गया है.