देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में पल-पल मौसम बदल रहा है आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड पड़ने के आसार हैं. सुबह शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दिया है. मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई है.
गौर हो कि प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं राजधानी देहरादून में आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय कोहरा छाने का अंदेशा जताया है. वहीं देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 18°C व 9°C के लगभग रहने की संभावना है.
वहीं हल्द्वानी और उसके आसपास का तापमान न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. वहीं पहाड़ों पर तापमान 2 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मैदानी क्षेत्र में आसमान में बादल छाने से ठंड में इजाफा हो रहा है. मैदानी क्षेत्र में दिन का तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. शुक्रवार दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई.
वहीं गुरुवार को आसमान में बादल और ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानियों को बढ़ाए रखा. हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी बारिश-बर्फबारी नहीं होने से सूखी ठंड परेशान करेगी. मैदानी इलाकों में सुबह-शाम कोहरा छाने और पहाड़ों में पाला पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
आने वाले दिनों की बात करें तो 11 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, 11 और 12 जनवरी को देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में मौसम खराब होने का अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें: ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन से मिलेगी आसमानी 'आफत' की सटीक जानकारी, बादल फटने पर भी करेंगे अलर्ट