1-भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा सहयोग बढ़ाने का रोड मैप तैयार, IMA देहरादून में हुई सैन्य वार्ता
ऑस्ट्रेलियन आर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है. इसी कड़ी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई थल सेना के बीच रक्षा समझौते को आगे बढ़ाने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच 9वीं वार्ता देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में हुई. बैठक में आस्ट्रेलिया और भारतीय सेना के स्टाफ ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, प्रशिक्षण सहयोग और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के लिए रोड मैप तैयार करने पर जोर दिया.
2-धामी सरकार 2.0 @100 दिन: जानें सरकार के अहम फैसले, इन वजहों से हुई फजीहत
उत्तराखंड की धामी सरकार 2.0 के 30 जून यानी आज 100 दिन पूरे हो गए हैं. धामी सरकार के इन 100 दिनों के कामकाज का लेखा-जोखा देखें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़े फैसले लिए हैं. वहीं, सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सभी मंत्रियों के मंत्रालयों की रिपोर्ट कार्ड देखेंगे और उसकी समीक्षा करेंगे. हालांकि किसी भी सरकार को 100 दिन में जज कर पाना मुश्किल होता है, लेकिन फिर भी यह जानना बेहद जरूरी है कि इन 100 दिनों में क्या कुछ हुआ?
3-मसूरी में पुश्ता ढहने से मकान टूटा, सिरोबगड़ में बोल्डर गिरने से रोड बंद
लगातार हो रही बारिश (mussoorie heavy rain) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. मसूरी में मूसलाधार बारिश से झड़ीपानी स्थित एक मकान पर खेत का पुश्ता टूट गया. इससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि झड़ीपानी स्थित मुशरफ खान के मकान पर खेत का पुश्ता जा गिर गया, जिससे मकान का किचन और बाथरूम पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गये.
4-आज से शुरू हुई गुप्त नवरात्रि, 9 दिन ऐसे करें मां भगवती को प्रसन्न
आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि का प्रारंभ 30 जून दिन गुरुवार से प्रारंभ होकर 8 जुलाई को समापन होगा. गुप्त नवरात्रि में मां भगवती के सभी नौ स्वरूपों की पूजा की जाएगी. गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व तंत्र मंत्र और सिद्धि के लिए जाना जाता है. शास्त्रों के अनुसार एक वर्ष में कुल 4 नवरात्रि होती हैं. इसमें चैत्र नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. जबकि गुप्त नवरात्रि आषाढ़ और माघ माह में आती है.
5-बदरीनाथ धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के ऊपर गिरा बोल्डर, बेटे की मौत, मां और चालक घायल
बदरीनाथ धाम (Chamoli Badrinath Dham) के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार के ऊपर चमोली के बाजपुर में अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजने की कार्रवाई की.
6-यूपी के पूर्व सांसद अकबर अहमद पर रानीखेत में जमीन कब्जाने का आरोप, प्रशासन ने जांच शुरू की
उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर उत्तराखंड में जमीन कब्जाने का आरोप है. आरोप है कि डंपी के लोगों ने रानीखेत में जमीन खरीदी और अपनी जमीन के अलावा ग्रामीणों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया. पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए.
7- केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले प्रेमचंद अग्रवाल, 'GST क्षतिपूर्ति अवधि बढ़ाने की मांग, वर्ना होगा 5 हजार करोड़ का नुकसान'
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने चंडीगढ़ में बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात की और साथ ही मांग की कि जीएसटी क्षतिपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए.
8-कपकोट में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कपकोट क्षेत्र के भनार (Bageshwar Kapkot Tehsil Bhanar) में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का नाम हेमंत राठौर (28) पुत्र राम सिंह राठौर बताया जा रहा है.
9- रुड़की डबल गैंगरेप केस: पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार!
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रुड़की पुलिस ने मां-बेटी से हुए गैंगरेप मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही पुलिस मामले का पर्दाफाश करेगी.
10- CM धामी ने लिया उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान, गृह व पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के दिये निर्देश
सीएम धामी ने उदयपुर हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए प्रदेश गृह विभाग और पुलिस विभाग को अलर्ट रहने के लिए कहा है. सीएम धामी ने कहा है कि किसी भी तरह के जाति समुदाय को लेकर धार्मिक व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.