ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - Appreciation of Agnipath scheme

अग्निपथ योजना के विरोध में रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा. धामी राज में 'रोजगार ही रोजगार', हिमालयी राज्यों में अव्वल उत्तराखंड सरकार. राज्यपाल ने की अग्निपथ योजना की सराहना. हल्द्वानी में चिलचिलाती गर्मी पर पड़ी बारिश की फुहारें. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:03 AM IST

1. हल्द्वानी: अग्निपथ योजना के विरोध में रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

हल्द्वानी में अग्निपथ स्कीम को लेकर भी युवाओं का विरोध जारी है. युवाओं का कहना है कि हम सेना में चयनित होने के लिए वर्षो से अभ्यास कर रहे हैं. अब हमें पता चला है कि यह केवल चार साल के लिए अनुबंध की अवधि पर होगा जो हमारे जैसे छात्रों के लिए उचित नहीं है. युवाओं ने हल्द्वानी में जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

2. धामी राज में 'रोजगार ही रोजगार', हिमालयी राज्यों में अव्वल उत्तराखंड सरकार

रोजगार के मामले में उत्तराखंड ने सभी हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की तरफ जारी आंकड़ों ने उत्तराखंड की इस बेहतर स्थिति को बयां किया है.

3. राज्यपाल ने की अग्निपथ योजना की सराहना, बोले- युवाओं को सेना में जाने का मिलेगा अधिक अवसर

मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'अग्निपथ' योजना पर बोलते हुए कहा कि इसके जरिए हमारे युवाओं को सेना में भर्ती होने के अधिक अवसर मिलेंगे.

4. हल्द्वानी में चिलचिलाती गर्मी पर पड़ी बारिश की फुहारें, लोगों को मिली राहत

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 15 जून के बाद मॉनसून आने की संभावना जताई थी. सुबह से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

5. रामनगर के भूपाल सिंह हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज

रामनगर में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रिपोर्ट में भूपाल सिंह के भाई, बहन, माता-पिता के नाम शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ये जानने में जुटी है कि उन्होंने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की?

6. केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी ने दी श्रद्धांजलि, मंदिर परिसर में जलाए दीये

केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी यानी बदरी केदार मंदिर समिति ने दिवगंत तीर्थयात्रियों की स्मृति में दीये जलाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि साल 2013 में 16-17 जून को केदारनाथ में जल प्रलय आया था. इस जल प्रलय में हजारों लोग काल-कवलित हो गए.

7. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानें रेट

उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की कमी हुई है. देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.04 प्रति लीटर और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर बिक रहा है.

8. सरकारी कमेटी ने ही खोली चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मंत्री खाली पीटते रहे 'ढोल'

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के दावे हवा हवाई निकले हैं. खासकर केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ तो बड़ा मजाक हो रहा है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट तो कुछ यही बयां कर रही है. ये वो रिपोर्ट है जो यात्रा के पहले कदम से लेकर केदारनाथ धाम पहुंचने तक की हकीकत को जाहिर कर रही है.

9. देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज सब्जियों और फलों के दाम में बदलाव हुआ है. आज सब्जियों में भिंडी, कद्दू समेत शिमला मिर्च के दाम बढ़े हैं. फलों की बात करें तो आज अमरूद सस्ता मिल रहा है.

10. देहरादून में शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकरा तो भेजा जेल

देहरादून में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शोएब को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शोएब को जेल भेजने का आदेश दिया.

1. हल्द्वानी: अग्निपथ योजना के विरोध में रक्षा राज्यमंत्री के आवास जा रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा, लाठीचार्ज

हल्द्वानी में अग्निपथ स्कीम को लेकर भी युवाओं का विरोध जारी है. युवाओं का कहना है कि हम सेना में चयनित होने के लिए वर्षो से अभ्यास कर रहे हैं. अब हमें पता चला है कि यह केवल चार साल के लिए अनुबंध की अवधि पर होगा जो हमारे जैसे छात्रों के लिए उचित नहीं है. युवाओं ने हल्द्वानी में जाम लगाने की कोशिश की तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

2. धामी राज में 'रोजगार ही रोजगार', हिमालयी राज्यों में अव्वल उत्तराखंड सरकार

रोजगार के मामले में उत्तराखंड ने सभी हिमालयी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की तरफ जारी आंकड़ों ने उत्तराखंड की इस बेहतर स्थिति को बयां किया है.

3. राज्यपाल ने की अग्निपथ योजना की सराहना, बोले- युवाओं को सेना में जाने का मिलेगा अधिक अवसर

मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए 'अग्निपथ' योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. वहीं, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने 'अग्निपथ' योजना पर बोलते हुए कहा कि इसके जरिए हमारे युवाओं को सेना में भर्ती होने के अधिक अवसर मिलेंगे.

4. हल्द्वानी में चिलचिलाती गर्मी पर पड़ी बारिश की फुहारें, लोगों को मिली राहत

पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात हुई है. बरसात के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने 15 जून के बाद मॉनसून आने की संभावना जताई थी. सुबह से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

5. रामनगर के भूपाल सिंह हत्याकांड में नया मोड़, परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज

रामनगर में 4 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. रिपोर्ट में भूपाल सिंह के भाई, बहन, माता-पिता के नाम शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस ये जानने में जुटी है कि उन्होंने भूपाल सिंह की हत्या क्यों की?

6. केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी ने दी श्रद्धांजलि, मंदिर परिसर में जलाए दीये

केदारनाथ आपदा की बरसी पर बीकेटीसी यानी बदरी केदार मंदिर समिति ने दिवगंत तीर्थयात्रियों की स्मृति में दीये जलाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. बता दें कि साल 2013 में 16-17 जून को केदारनाथ में जल प्रलय आया था. इस जल प्रलय में हजारों लोग काल-कवलित हो गए.

7. उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, अपने शहर में जानें रेट

उत्तराखंड में पेट्रोल और डीजल के नए रेट (Diesel Petrol price) जारी कर दिए गए हैं. वहीं, आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की कमी हुई है. देहरादून में आज पेट्रोल ₹95.04 प्रति लीटर और डीजल ₹90.05 प्रति लीटर बिक रहा है.

8. सरकारी कमेटी ने ही खोली चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, मंत्री खाली पीटते रहे 'ढोल'

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के दावे हवा हवाई निकले हैं. खासकर केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ तो बड़ा मजाक हो रहा है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग की 4 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट तो कुछ यही बयां कर रही है. ये वो रिपोर्ट है जो यात्रा के पहले कदम से लेकर केदारनाथ धाम पहुंचने तक की हकीकत को जाहिर कर रही है.

9. देहरादून में आज ये हैं फल, सब्जी और राशन के दाम

देहरादून की निरंजनपुर मंडी में आज सब्जियों और फलों के दाम में बदलाव हुआ है. आज सब्जियों में भिंडी, कद्दू समेत शिमला मिर्च के दाम बढ़े हैं. फलों की बात करें तो आज अमरूद सस्ता मिल रहा है.

10. देहरादून में शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, मुकरा तो भेजा जेल

देहरादून में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शोएब को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शोएब को जेल भेजने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.