सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...
- प्रदेश में 2,947 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 2,344 संक्रमित हुए स्वस्थ
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,947 पहुंच चुकी है. अब तक 2,344 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 41 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. - उच्च शिक्षा को सरकार ने दिया तोहफा, सुमाड़ी NIT के स्थाई कैंपस के लिए 909.85 करोड़ स्वीकृत
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उच्च शिक्षा को बड़ा तोहफा दिया है. सुमाड़ी NIT के स्थाई कैंपस के लिए 909.85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए निवेश सीमा में बदलाव किया गया है. - मंडी शुल्क समाप्त होने से हल्द्वानी के किसानों को मिली बड़ी राहत
अब मंडी समिति द्वारा किसानों के उत्पाद पर लगाये जाने वाले मंडी शुल्क को केंद्र सरकार ने नए बिल के जरिए समाप्त कर दिया है. इससे किसानों को लाभ मिलेगा. किसान अब अपना उत्पाद सीधे बाजार में बेच सकेंगे. - देहरादून: नगर निगम के 3 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त
देहरादून नगर निगम के कोरोना संक्रमण जोन हरश्रीनाथ गली खुड़बुड़ा मोहल्ला, रेलवे रोड और ग्राम गढ़ी मयचक क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. - पर्यटन पर भिड़ी बीजेपी-कांग्रेस, महाकुंभ के आयोजन को लेकर घमासान
पर्यटन को उत्तराखंड की रीढ़ माना जाता है, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन में इस रीढ़ को बुरी तरह तोड़ दिया है. जिस पर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर पर्यटन को लेकर निशाना साध रही है. - कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा
पतंजलि योगपीठ की दवा कोरोनिल पर घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आयुष मंत्रालय से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. बीजेपी का कहना है कि बाबा रामदेव अच्छा काम कर रहे हैं तो कांग्रेस बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है. - बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे राज्य आंदोलनकारी, तीन जुलाई को बनाएंगे रणनीति
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने साफ किया है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करेंगे. - चारधाम यात्रा 2020: पहले दिन 422 श्रद्धालुओं ने किये चारधाम के दर्शन
प्रदेशवासियों के लिए एक जुलाई से चारधाम यात्रा की शुरुआत कर दी गई है. यात्रा के पहले दिन 422 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. आने वाले दिनों में ये संख्या बढ़ने की संभावना है. - दरियादिली: सड़क पर पड़ी बीमार गाय का पुलिसकर्मी ने कराया इलाज
केदारघाटी के गुप्तकाशी मुख्य बाजार में एक बीमार गाय पेट फूलने के कारण चल नहीं पा रही थी. ऐसे में मित्र पुलिस ने इंसानियत का परिचय देते हुए गाय का इलाज करवाकर उसकी जान बचाई. - घर लौटे टिहरी के बॉडी-बिल्डर महेश, अब गांव के लड़कों को बनाएंगे 'महाबली'
लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में रहने वाले बॉडी-बिल्डर महेश नेगी ने भी अपने घर टिहरी की राह पकड़ ली. महेश अब गांव के लड़कों को बॉडी-बिल्डिंग के गुर सिखाएंगे.