ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, ये है राजनीतिक सफर. हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'. हरिद्वार में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, राजस्थान के तीर्थयात्री पिता-पुत्र की मौत. भाजपा के भरत सिंह चौधरी ने बरकरार रखी रुद्रप्रयाग सीट, जनता का जताया आभार. होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच. आगे पढ़ें दोपहर 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 12:58 PM IST

1-कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, ये है राजनीतिक सफर

गंगोलीहाट विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने 9,538 वोट से जीत दर्ज की है. फकीर राम टम्टा कारपेंटर से विधायक बनकर सदन तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत बेरीनाग क्षेत्र के लोगों की जीत है.

2-हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस मुंह के बल गिरी है. पार्टी की इतनी बुरी गत हुई है कि उसके नेताओं के बोल नहीं फूट रहे. ऐसा हो भी क्यों ना. हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के सात बड़े पदाधिकारी चुनाव जो हारे हैं. 70 में से कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. बीजेपी 47 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

3-हरिद्वार में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, राजस्थान के तीर्थयात्री पिता-पुत्र की मौत

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे.

4-भाजपा के भरत सिंह चौधरी ने बरकरार रखी रुद्रप्रयाग सीट, जनता का जताया आभार

रुद्रप्रयाग सीट से दूसरी बार विधायक बने भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. भरत सिंह चौधरी ने दस हजार के करीब वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को शिकस्त दी.

5-होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा दिया है. होली पर्व पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से अपने घर जाने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े.

6-हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला

नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया है. मोहन सिंह बिष्ट अपनी जीत के बाद जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी के तहत लालकुआं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोहन सिंह बिष्ट को लड्डुओं से तोला. कार्यकर्ताओं ने बड़े कांटे पर एक तरफ मोहन सिंह बिष्ट को बैठाया और दूसरी तरफ लड्डू रखे.

7-CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. अब नई सरकार बनाने की कवायद है. इसी क्रम में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. CEO सौजन्या ने राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विजयी हुए 70 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी. इधर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में मिथक तोड़ा है.

8-कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. इसके साथ ही कई अन्य नव निर्वाचित विधायक भी उनसे मिले.

9-कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद

मतगणना के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश में नई सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

10-हरिद्वार में ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर पर पलटी कार, नशे में धुत था चालक

हरिद्वार के भेल मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया.

1-कारपेंटर से विधायक बने गंगोलीहाट के फकीर राम टम्टा, ये है राजनीतिक सफर

गंगोलीहाट विधानसभा सीट भी बीजेपी के खाते में गई है. बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने 9,538 वोट से जीत दर्ज की है. फकीर राम टम्टा कारपेंटर से विधायक बनकर सदन तक पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि उनकी जीत बेरीनाग क्षेत्र के लोगों की जीत है.

2-हरीश रावत समेत जिन 7 नेताओं को लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस मुंह के बल गिरी है. पार्टी की इतनी बुरी गत हुई है कि उसके नेताओं के बोल नहीं फूट रहे. ऐसा हो भी क्यों ना. हरीश रावत और गणेश गोदियाल समेत कांग्रेस के सात बड़े पदाधिकारी चुनाव जो हारे हैं. 70 में से कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. बीजेपी 47 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

3-हरिद्वार में स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई, राजस्थान के तीर्थयात्री पिता-पुत्र की मौत

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार एक स्कॉर्पियो ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. इस सड़क दुर्घटना में एक पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. ये लोग राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शवों को गाड़ी काटकर बाहर निकाला. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कॉर्पियो में सात लोग मौजूद थे.

4-भाजपा के भरत सिंह चौधरी ने बरकरार रखी रुद्रप्रयाग सीट, जनता का जताया आभार

रुद्रप्रयाग सीट से दूसरी बार विधायक बने भरत सिंह चौधरी ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि जो विश्वास जनता ने उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा. भरत सिंह चौधरी ने दस हजार के करीब वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल को शिकस्त दी.

5-होली पर रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, ट्रेनों में लगे अतिरिक्त कोच

होली का त्योहार आने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. जिसे देखते हुए रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा दिया है. होली पर्व पर यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से अपने घर जाने वाले यात्रियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उत्तर रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. जिससे यात्रियों को ट्रेनों में सीटों को लेकर परेशानी न उठानी पड़े.

6-हरीश रावत को हराने वाले मोहन सिंह बिष्ट को कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तोला

नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराया है. मोहन सिंह बिष्ट अपनी जीत के बाद जगह-जगह घूमकर कार्यकर्ताओं और लोगों का धन्यवाद कर रहे हैं. इसी के तहत लालकुआं में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोहन सिंह बिष्ट को लड्डुओं से तोला. कार्यकर्ताओं ने बड़े कांटे पर एक तरफ मोहन सिंह बिष्ट को बैठाया और दूसरी तरफ लड्डू रखे.

7-CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. अब नई सरकार बनाने की कवायद है. इसी क्रम में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. CEO सौजन्या ने राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विजयी हुए 70 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी. इधर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीजेपी ने उत्तराखंड में मिथक तोड़ा है.

8-कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. इसके साथ ही कई अन्य नव निर्वाचित विधायक भी उनसे मिले.

9-कर्मचारी संगठनों ने नई सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग की, BJP से एक बार फिर जताई उम्मीद

मतगणना के बाद उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. अब विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी संगठनों ने प्रदेश में नई सरकार से पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली और एनएचएम कर्मचारियों के हित में फैसला लेने की मांग की है. कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि इस बार कर्मचारियों के हित में भाजपा अपने इस कार्यकाल में अहम फैसला जरूर लेगी.

10-हरिद्वार में ओवरटेक के चक्कर में डिवाइडर पर पलटी कार, नशे में धुत था चालक

हरिद्वार के भेल मध्य मार्ग पर नशे में धुत एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में कार डिवाइडर पर चढ़ा दी. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में कार चालक को मामूली चोटें आई हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. वहीं चालक मौके से फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.