ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

देररात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!. रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान. आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग. डॉ. शिल्पी शर्मा निसंतान दंपतियों को देंगी नि:शुल्क परामर्श. आगे पढ़ें 1 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Sep 11, 2021, 1:01 PM IST

1-देररात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया.

2-रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है.पानी की आपूर्ति न होने से स्थानीय जनता खासी परेशान है. साथ ही बस अड्डे स्थित गदेरे किनारे बसे लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.

3-आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग

ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की आज शाम से विधिवत शुरुआत होने जा रही है. गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. 206 सालों से मनाए जा रहे इस मेले का सांस्कृतिक ऐतिहासिक व सामरिक महत्व है.

4-उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हैं.

5-डॉ. शिल्पी शर्मा निसंतान दंपतियों को देंगी नि:शुल्क परामर्श

डॉक्टर शिल्पी शर्मा ने कहा कि जिन आवश्यक मरीजों को आईवीएफ की जरूरत होगी, उन्हें आईवीएफ तकनीक के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

6-सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर

सरकार राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है.जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा.

7-उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराध रोकने में मिलेगी मदद, Google ने तैयार किया LERS पोर्टल

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गूगल ने LERS पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अब तत्काल ही साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर पुलिस को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी.

8-टिहरी के नवलकिशोर का स्पेस रिसर्च साइंटिस्ट से लिए हुआ चयन

टिहरी जिले के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज घुमेटीधार से पढ़ाई कर चुका नवलकिशोर भद्री का भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) में अंतरिक्ष वैज्ञानिक शोध के लिए चयन हुआ है. छात्र की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल बना हुआ है.

9-टिहरी: एक बार फिर डोबरा चांठी पुल फसाड लाइट से हुआ जगमग

डोबरा-चांठी पुल को साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से फसाड लाइट से सजाया गया है. पुल पर फसाड लाइट लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित करती है. जिसे कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर लगाया गया है.

10-हल्द्वानी: अपनी मांग मनवाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग, परिजन भी धरने पर

अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक दिव्यांग स्थानीय विधायक के घर के पास पानी की टंकी पर चढ़ा है. दिव्यांग को मनाने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर पहुंचा हुआ है लेकिन दिव्यांग मानने को तैयार नहीं है.

1-देररात दून की सड़कों पर घोड़े पर सवार होकर निकले एसएसपी, बोले- मुझसे नहीं, खाकी से डरो!

एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने देर रात घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ घंटाघर और सहस्त्रधारा रोड का निरीक्षण किया.

2-रुद्रप्रयाग: नगर क्षेत्र में तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप, लोग परेशान

रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र में पेयजल संकट गहराया हुआ है.पानी की आपूर्ति न होने से स्थानीय जनता खासी परेशान है. साथ ही बस अड्डे स्थित गदेरे किनारे बसे लोगों के आवासीय भवनों को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.

3-आज से होगा पौराणिक नंदा देवी महोत्सव का आगाज, सीमित संख्या में जुटेंगे लोग

ऐतिहासिक नंदा देवी महोत्सव की आज शाम से विधिवत शुरुआत होने जा रही है. गणेश पूजन व जागर के साथ इस मेले का विधि विधान से शुभांरभ किया जाएगा. 206 सालों से मनाए जा रहे इस मेले का सांस्कृतिक ऐतिहासिक व सामरिक महत्व है.

4-उत्तराखंड में बारिश का कहर, बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे समेत कई सड़कें बाधित

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई मार्ग बाधित हो गए हैं. इसी कड़ी में बीते दिन बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बाधित है. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में कई संपर्क मार्ग बाधित हैं.

5-डॉ. शिल्पी शर्मा निसंतान दंपतियों को देंगी नि:शुल्क परामर्श

डॉक्टर शिल्पी शर्मा ने कहा कि जिन आवश्यक मरीजों को आईवीएफ की जरूरत होगी, उन्हें आईवीएफ तकनीक के बारे में पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

6-सस्ते गल्ले की दुकानों पर राशन के साथ अब फ्री मिलेगा थैला, पढ़िए पूरी खबर

सरकार राष्ट्रीय खाद्य योजना के अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को सस्ता और फ्री राशन देने का काम कर रही है.जिसके तहत अब सस्ता गले की दुकानों पर लोगों को दिए जाने वाले राशन को मुफ्त थैले में दिया जाएगा.

7-उत्तराखंड पुलिस को साइबर अपराध रोकने में मिलेगी मदद, Google ने तैयार किया LERS पोर्टल

साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गूगल ने LERS पोर्टल तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से अब तत्काल ही साइबर अपराध से जुड़े मामलों पर पुलिस को जानकारियां उपलब्ध कराई जाएगी.

8-टिहरी के नवलकिशोर का स्पेस रिसर्च साइंटिस्ट से लिए हुआ चयन

टिहरी जिले के राजकीय इंटरमीडिएट कालेज घुमेटीधार से पढ़ाई कर चुका नवलकिशोर भद्री का भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पीआरएल) में अंतरिक्ष वैज्ञानिक शोध के लिए चयन हुआ है. छात्र की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों मे खुशी का माहौल बना हुआ है.

9-टिहरी: एक बार फिर डोबरा चांठी पुल फसाड लाइट से हुआ जगमग

डोबरा-चांठी पुल को साढ़े 5 करोड़ रुपये की लागत से फसाड लाइट से सजाया गया है. पुल पर फसाड लाइट लोगों को अपनी ओर खासा आकर्षित करती है. जिसे कोलकाता के हावड़ा ब्रिज की तर्ज पर लगाया गया है.

10-हल्द्वानी: अपनी मांग मनवाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा दिव्यांग, परिजन भी धरने पर

अपनी मांगों को मनवाने के लिए एक दिव्यांग स्थानीय विधायक के घर के पास पानी की टंकी पर चढ़ा है. दिव्यांग को मनाने के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन पर पहुंचा हुआ है लेकिन दिव्यांग मानने को तैयार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.