1-PMO पहुंचे सीएम पुष्कर धामी, कुछ देर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंच गये हैं. कुछ देर बद वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.
2-मिशन 2022 के लिए सपा की तैयारी तेज, BJP की फ्री बिजली घोषणा को बताया चुनावी स्टंट
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है. सपा का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस ने उत्तराखंड की जनता को केवल छलने का काम किया है.
3-मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. वहीं, घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
4-मसूरी में लक्ष्मणपुरी के पास स्कूटी खाई में गिरी, दो लोग घायल
मसूरी में लक्ष्मणपुरी के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
5-जमीन दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना राजपुर क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप गर्ग और अनिल गर्ग के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
6-ग्वालदम-कर्णप्रयाग एनएच पर डाला जा रहा कूड़ा, शासन ने लटकी ट्रंचिंग ग्राउंड की फाइल
थराली के ग्वालदम-कर्णप्रयाग एनएच पर पिछले लंबे समय से खुले में सड़क किनारे कूड़ा डाला जा रहा है. जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद नगर प्रशासन की ओर से कूड़े के निस्तारण की व्यवस्था नहीं की गई.
7-मसूरी में बिछाई जा रही पेयजल लाइन, विभागीय लापरवाही के कारण हो रही दुर्घटनाएं
मसूरी एवलान रिजॉर्ट के समीप पेयजल विभाग पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी जा रही है. एक माह बीत जाने के बाद भी सड़क से मलबा नहीं हटाया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
8-समान कार्य-समान वेतन मामले में HC सख्त, राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक को अवमानना नोटिस
हाईकोर्ट के आदेश का पालन न करना राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक डीके सिंह को महंगा पड़ गया है. निदेशक के खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना मामले पर अवमानना नोटिस जारी कर तीन सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
9-Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry
कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid Third Wave) की आशंका को देखते ही पुलिस-प्रशासन मुस्तैद हो गया है. साथ ही देहरादून और मसूरी आने वाले सैलानियों को अब आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है.
10-श्रीनगर में UPSC परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर तैयारी शुरू
श्रीनगर में यूपीएससी के 7 परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है.