- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इंटर में युगल जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. युगल को 95.40 प्रतिशत अंक मिले.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- उत्तराखंड बोर्ड: 12वीं में राज मिस्त्री के बेटे ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, IAS बनना सपना
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं. ऋषिकेश में राज मिस्त्री के बेटे ने 12वीं राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है. विद्या मंदिर में पढ़ने वाले राहुल यादव ने 95% अंक हासिल किये हैं. राहुल का सपना आईएएस बनने का है.
- मुनस्यारी और धारचूला में दिया जाए विशेष फंड: पूर्व सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. विशेषकर पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण तबाही देखने को मिल रही है. ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुनस्यारी और धारचूला के कुछ क्षेत्रों में हुई प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सरकार से जिलाधिकारी को विशेष फंड दिए जाने की मांग की है.
- उधमसिंह नगर में 80 लोगों में कोरोना की पुष्टि, जिले में 1,243 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. किच्छा अस्पताल से लिए गए सैंपल में 72 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 8 मरीज रुद्रपुर जिला अस्पताल से सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.
- लक्सर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाक किया सील
लक्सर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और गर्भवती महिला समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है.
- श्रीनगर: लापता बुजुर्ग महिला का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कमलेश्वर निवासी उमा रावत 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. उनका शव ऐठणा के जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा लोडर, चालक की मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटा रहा एक लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई है. लोडर चालक का नाम कुलदीप है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
- आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा
उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत देहरादून से नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर तक हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. यह हेली सेवा पवन हंस एविएशन के माध्यम से संचालित की जाएगी. हेली सेवा शुरू होने से प्रदेश के लोगों को न सिर्फ आवाजाही में सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- मॉनसून: अगले 48 घंटे रहेंगे चुनौती भरे, फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश
उत्तराखंड में मॉनसून के चलते भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. सभी फील्ड अफसरों को आपदा के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - देहरादून न्यूज
उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित हो गया है. आज से देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हादसे में एक लोडर चालक की मौत हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आपदाग्रस्त मुनस्यारी और धारचूला के लिये विशेष फंड की मांग की है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, हाईस्कूल में गौरव, इंटर में ब्यूटी बनीं टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड के 10 वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंटरमीडिएट के 95,645 छात्र पास हुए हैं. इंटर का रिजल्ट 80.26 प्रतिशत रहा. हाई स्कूल का रिजल्ट 76.91 प्रतिशत रहा है. हाईस्कूल में टिहरी के गौरव सकलानी ने 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. जिज्ञासा 97.80 अंकों के साथ हाईस्कूल में दूसरे स्थान पर रही हैं. इंटर की परीक्षा में ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है. ऊधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने 96.60 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं. इंटर में युगल जोशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. युगल को 95.40 प्रतिशत अंक मिले.
- बोर्ड रिजल्ट: इस साल भी लड़कियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में 82.65%, इंटर में 83.63% उत्तीर्ण
उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का दबदबा कायम है. हाईस्कूल में लड़कियों का रिजल्ट 82.65 फीसदी रहा है, जबकि इंटरमीडिएट में 83.63 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है.
- उत्तराखंड बोर्ड: 12वीं में राज मिस्त्री के बेटे ने प्रदेश में हासिल किया तीसरा स्थान, IAS बनना सपना
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिये हैं. ऋषिकेश में राज मिस्त्री के बेटे ने 12वीं राज्य में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता और शिक्षकों का नाम रोशन किया है. विद्या मंदिर में पढ़ने वाले राहुल यादव ने 95% अंक हासिल किये हैं. राहुल का सपना आईएएस बनने का है.
- मुनस्यारी और धारचूला में दिया जाए विशेष फंड: पूर्व सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. विशेषकर पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण तबाही देखने को मिल रही है. ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मुनस्यारी और धारचूला के कुछ क्षेत्रों में हुई प्राकृतिक आपदाओं को लेकर सरकार से जिलाधिकारी को विशेष फंड दिए जाने की मांग की है.
- उधमसिंह नगर में 80 लोगों में कोरोना की पुष्टि, जिले में 1,243 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
ऊधम सिंह नगर जिले के किच्छा शहर में कोरोना ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. किच्छा अस्पताल से लिए गए सैंपल में 72 संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. 8 मरीज रुद्रपुर जिला अस्पताल से सामने आए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में भर्ती किया गया है. इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है.
- लक्सर में मिले चार कोरोना पॉजिटिव, पूरा इलाक किया सील
लक्सर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर और गर्भवती महिला समेत चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों में दहशत का माहौल है.
- श्रीनगर: लापता बुजुर्ग महिला का जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कमलेश्वर निवासी उमा रावत 17 जुलाई को अपने घर से लापता हो गई थी. उनका शव ऐठणा के जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.
- ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर खाई में गिरा लोडर, चालक की मौत
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मलबा हटा रहा एक लोडर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में लोडर चालक की रेस्क्यू करने के दौरान मौत हो गई है. लोडर चालक का नाम कुलदीप है, जो उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
- आज से शुरू होगी देहरादून से टिहरी, श्रीनगर और गौचर के लिए हवाई सेवा
उत्तराखंड में उड़ान योजना के तहत देहरादून से नई टिहरी-श्रीनगर-गौचर तक हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन आज केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. यह हेली सेवा पवन हंस एविएशन के माध्यम से संचालित की जाएगी. हेली सेवा शुरू होने से प्रदेश के लोगों को न सिर्फ आवाजाही में सुविधा मिलेगी, बल्कि प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
- मॉनसून: अगले 48 घंटे रहेंगे चुनौती भरे, फील्ड अधिकारियों को सख्त निर्देश
उत्तराखंड में मॉनसून के चलते भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. सभी फील्ड अफसरों को आपदा के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है.