ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - 9 बजे की बड़ी खबरें

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में दो जगह फटा बादल. बुधवार को मिले 7749 नए केस, सात से हजार अधिक हुए स्वस्थ. HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश. संकट की घड़ी में गायब हैं उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री. रात नौ बजे की दस बड़ी खबरें

Uttarakhand top 10 news
Uttarakhand top 10 news
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:55 PM IST

1- विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में दो जगह फटा बादल, मंदिर परिसर को पहुंचा नुकसान

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में बादल फटा है. जिसकी वजह से मंदिर परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा है. हालांकि जिला प्रशासन बादल फटने की घटना से इनकार कर रहा है. लेकिन, वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतना बड़ा जल प्रलय बिना बादल फटे नहीं आ सकता है.

2- बुधवार को मिले 7749 नए केस, सात से हजार अधिक हुए स्वस्थ, 119 की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

3- स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश

उत्तराखंड में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे स्टोन क्रशर के मामले नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव समेत सचिव उद्योग को 10 जून को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

4- संकट की घड़ी में गायब हैं उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री, विपक्ष ने उठाए सवाल

कोरोना काल के कठिन समय में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं. इस नाजुक दौर में आम जनता के बीच धन सिंह का न दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है.

5- श्रीनगर में गाड़ी पर गिरा बोल्डर, दो जख्मी

व्यासी और कौडियाला के बीच बोलेरो के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया है. हादसे में गाड़ी के अंदर बैठे दो लोग जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी के बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी ऋषिकेश में भर्ती कराया है.

6- DRDO की मदद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज जनपद में 643 संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है. वहीं, 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आगामी 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस संबंध में आज प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

7- दिव्यांग ने ही 14 दिव्यांगों से ठगे 1.12 लाख, स्कूटी दिलाने का दिया था झांसा

स्कूटी दिलाने के नाम पर एक दिव्यांग ने 14 दिव्यांगों को 1.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित दिव्यांगों ने पुलिस को पत्र सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी की जांच के बाद आरोपी दिव्यांग के खिलाफ पन्तनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है.

8- वकील की शिकायत पर जेल से निकाल कर किशोर को भेजा बाल सुधार गृह

अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने अपनी गलती सुधारते हुए सामान्य जेल भेजे गए किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है. अब किशोर बाल सुधार गृह में रहेगा.

9- धामी ने MLA फंड से दिए दो करोड़ रुपए, धारचूला और मुनस्यारी में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कोरोना से निपटने के लिए 2 करोड़ की विधायक निधि देने का एलान किया है. धामी का कहना है कि इस धनराशि से उनकी विधानसभा सीट में 2 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाएंगे. इसके अलावा क्षेत्र की जनता के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जाएंगे.

10- अब तक किस राज्य में लगे कितने कोरोना टीके, जानिये अपने राज्य का हाल

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारत में हर 24 घंटे में औसतन 3.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही कोरोना की रोकथाम का एकमात्र जरिया है. दुनियाभर के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है.

1- विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में दो जगह फटा बादल, मंदिर परिसर को पहुंचा नुकसान

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में बादल फटा है. जिसकी वजह से मंदिर परिसर की दीवार को नुकसान पहुंचा है. हालांकि जिला प्रशासन बादल फटने की घटना से इनकार कर रहा है. लेकिन, वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतना बड़ा जल प्रलय बिना बादल फटे नहीं आ सकता है.

2- बुधवार को मिले 7749 नए केस, सात से हजार अधिक हुए स्वस्थ, 119 की हुई मौत

उत्तराखंड में कोरोना के लिहाज से बुधवार को राहत की खबर आई है. प्रदेश में जहां बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के 7,749 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 7,005 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना से मरने वालों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में 109 मरीजों ने दम तोड़ा है.

3- स्टोन क्रशर मामला: HC का मुख्य सचिव और सचिव उद्योग को पेश होने का आदेश

उत्तराखंड में नियम विरुद्ध संचालित हो रहे स्टोन क्रशर के मामले नैनीताल हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव समेत सचिव उद्योग को 10 जून को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं.

4- संकट की घड़ी में गायब हैं उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री, विपक्ष ने उठाए सवाल

कोरोना काल के कठिन समय में राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत निष्क्रिय दिखाई दे रहे हैं. इस नाजुक दौर में आम जनता के बीच धन सिंह का न दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है.

5- श्रीनगर में गाड़ी पर गिरा बोल्डर, दो जख्मी

व्यासी और कौडियाला के बीच बोलेरो के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया है. हादसे में गाड़ी के अंदर बैठे दो लोग जख्मी हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को गाड़ी के बाहर निकाला और इलाज के लिए सीएचसी ऋषिकेश में भर्ती कराया है.

6- DRDO की मदद से एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

जनपद में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. आज जनपद में 643 संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है. वहीं, 21 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के मामलों को देखते हुए लगातार एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आगामी 15 मई से डीआरडीओ द्वारा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इस संबंध में आज प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया.

7- दिव्यांग ने ही 14 दिव्यांगों से ठगे 1.12 लाख, स्कूटी दिलाने का दिया था झांसा

स्कूटी दिलाने के नाम पर एक दिव्यांग ने 14 दिव्यांगों को 1.12 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पीड़ित दिव्यांगों ने पुलिस को पत्र सौंप कर मामले में कार्रवाई की मांग की. सीओ सिटी की जांच के बाद आरोपी दिव्यांग के खिलाफ पन्तनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करते हुए विवेचना शुरू कर दी गई है.

8- वकील की शिकायत पर जेल से निकाल कर किशोर को भेजा बाल सुधार गृह

अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने अपनी गलती सुधारते हुए सामान्य जेल भेजे गए किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया है. अब किशोर बाल सुधार गृह में रहेगा.

9- धामी ने MLA फंड से दिए दो करोड़ रुपए, धारचूला और मुनस्यारी में लगेंगे ऑक्सीजन प्लांट

धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कोरोना से निपटने के लिए 2 करोड़ की विधायक निधि देने का एलान किया है. धामी का कहना है कि इस धनराशि से उनकी विधानसभा सीट में 2 स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाएं जाएंगे. इसके अलावा क्षेत्र की जनता के लिए ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर खरीदे जाएंगे.

10- अब तक किस राज्य में लगे कितने कोरोना टीके, जानिये अपने राज्य का हाल

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे भारत में हर 24 घंटे में औसतन 3.5 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वैक्सीनेशन ही कोरोना की रोकथाम का एकमात्र जरिया है. दुनियाभर के कई देशों में टीकाकरण चल रहा है और भारत में भी दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.