1- उत्तराखंड में पूर्व CM और वर्तमान मंत्री में घमासान, जानिए पूरा मामला
जुबानी जंग की शुरुआत नए-नए मंत्री बने गणेश जोशी ने की. फिर क्या था, त्रिवेंद्र ने ऐसा पलटवार किया कि गणेश जोशी भी उससे सहम गए होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गणेश जोशी की टिप्पणी को ही महत्वहीन करार दे दिया.
2- ऋषिकेश में पांच दुकानें जलकर हुईं राख, विधानसभा अध्यक्ष ने मदद का दिलाया भरोसा
हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर पांच दुकानें जलकर राख हो गई. सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. वहीं आग से दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
3- पूर्व CM त्रिवेंद्र ने गुजरात से मंगवाए ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरतमंदों को किया जाएगा वितरित
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों की मौतें हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुजरात के अपने एक मित्र के प्रयासों से क्षेत्र के लिए 25 ऑक्सीजन से भरे सिलेंडर मंगवाए हैं. इनका वितरण क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता पर किया जाएगा.
4- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनेगी ईद, मस्जिद में पांच लोगों की मंजूरी
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया है. कोविड प्रोटोकॉल के तहत इस बार भी ईदगाह और मस्जिदों में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत नमाज पढ़ने का निर्देश जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार ईद की नमाज के लिए ईदगाह और मस्जिदों में पिछले वर्ष की भांति केवल पांच-पांच लोग ही नमाज अता कर सकेंगे.
5- सचिवालय संघ के कर्मियों ने सरकार से लगाई मदद की गुहार, गोल्डन कार्ड का नहीं मिल रहा लाभ
उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसको देखते हुए सरकारी कर्मचारियों की परेशानी बढ़ने लगी है. सचिवालय संघ के कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार द्वारा इस कोरोना काल में उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है. वहीं सरकार की ओर से भी अपना पक्ष रखा जा रहा है.
6- सस्ते गल्ले की दुकानें हुईं डिजिटलाइज, अब बायोमेट्रिक प्रणाली से मिलेगा राशन
प्रदेश की सभी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में अब बायोमेट्रिक प्रणाली के तहत ही सस्ता राशन मिल सकेगा. दरअसल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश की सभी 9,225 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का डिजिटाइजेशन हो चुका है. इसकी पुष्टि खाद्य विभाग के अपर सचिव प्रताप शाह की ओर से की गई है.
7- पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया अरेस्ट, भेजा जेल
उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से अवैध अंग्रेजी व देशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
8- पुलिस ने अवैध अफीम की खेती को किया नष्ट, दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बड़कोट पुलिस ने दुर्बिल गांव में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया. पुलिस ने अफीम की अवैध खेती कर रहे दंपति पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. रेगुलर पुलिस ने राजस्व उपनिरीक्षक के साथ इस अभियान को 6 किमी पैदल पहुंचकर पूरा किया. वहीं एसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार सहित राजस्व उपनिरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की.
9- लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस ने लगाया एंटीबॉडी टेस्ट कैंप
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे 'मिशन हौसला' के तहत उत्तराखंड पुलिस कोरोना पीड़ितों की मदद कर रही है
10- कोविड अस्पताल में शख्स की मौत, अस्पताल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप
नैनीताल के रामनगर के पीरूमदारा में बने कोविड अस्पताल बाबा नीम करौली में एक कोरोना संक्रमित शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं.