ETV Bharat / state

उतराखंड की 10 बड़ी खबरें@ 9PM

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित. कोरोना संक्रमण पर HC ने राज्य सरकार से दोबारा मांगा जवाब. टिहरी में ऑक्सीजन की कमी होगी दूर. उत्तराखंड में जोर शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन. एक क्लिक में पढ़े रात नौ बजे की 10 बड़ी खबरें.

top ten
top ten
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:00 PM IST

1- कोरोना केस में कमी: पिछले 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित, 4887 स्वस्थ, 168 ने दम तोड़ा

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर बीते दो दिनों में अकुंश लगा है, जहां शनिवार तक प्रदेश में कोरोन का आंकड़ा 9 हजार के पार चला गया था. वहीं रविवार और सोमवार को पांच हजार के आसपास आ गया है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ी है. शनिवार को सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 प्रतिशत था, वहीं सोमवार को सैंपल पॉजिटिव दर 6.12% है. बीते 24 घंटों के अंदर 168 मरीजों ने दम तोड़ा है.

2- कोरोना संक्रमण पर HC ने राज्य सरकार से दोबारा मांगा जवाब, केंद्र को भी नोटिस

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त हो चला है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक बार फिर से अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. सोमवार को मुख्य सचिव समेत सचिव स्वास्थ्य ने अपना शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया था. जिस पर कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. कोर्ट ने एक बार फिर राज्य सरकार समेत स्वास्थ्य सचिव को एक बार फिर से अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में 20 मई तक पेश करने के आदेश दिए हैं.

3- टिहरी में ऑक्सीजन की कमी होगी दूर, दो प्लांट लगाएगा DRDO

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन को लेकर हो रही है. टिहरी जिले में भी ऑक्सीजन की कमी है. टिहरी में अभीतक देहरादून और हरिद्वार से ऑक्सीजन आती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि टिहरी में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है.

4- उत्तराखंड में जोर शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन, कहीं उत्साह तो कहीं नाराजगी

आज पूरे जोर शोर से प्रदेशभर में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाकर, कोरोना को हराया जाएगा.

5- छावनी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल में होगा तब्दील, ICU बेड की भी मिलेगी सुविधा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच राज्य स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में गढ़ी कैंट में प्रस्तावित 150 बेड क्षमता के कोविड केयर सेंटर को अब कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है. इस अस्पताल में 10 आईसीयू बेड लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है. ताकि प्रदेश के कोरोना से गंभीर पीड़ित रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके

6- कोरोना संक्रमितों की करना चाहते हैं मदद, दून पुलिस लाइन में कराएं एंटीबॉडी टेस्ट

देहरादून पुलिस लाइन मे दो दिवसीय कैंप लगाया गया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए एंटीबॉडी टेस्ट करा सकते हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने आम जनता से अपील की कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अधिक संख्या में प्लाज़्मा डोनेट करें.

7- कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

कोरोना कर्फ्यू में लोग बिना काम के सड़कों पर घूम रहे हैं. देहरादून घंटाघर पर बिना वजह कार में घूम रही महिला को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की.

8- चंपावत में 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर कोतवाली में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को सवा पांच किलो चरस बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

9- मसूरी में मिले कोरोना के 11 नए मामले, बनाए गए दो कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामले के बाद प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में बाजारों की रौनक गायब हो गई है. लंढौर बाजार में कोरोना संक्रमण के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.

10- देहरादून में कोरोना किट का संकट, मरीजों को हो रही परेशानी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को कोरोना किट के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जांच कराने आए लोगों को कोरोना किट नहीं मिल पा रही है.

1- कोरोना केस में कमी: पिछले 24 घंटे में 5541 नए संक्रमित, 4887 स्वस्थ, 168 ने दम तोड़ा

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर बीते दो दिनों में अकुंश लगा है, जहां शनिवार तक प्रदेश में कोरोन का आंकड़ा 9 हजार के पार चला गया था. वहीं रविवार और सोमवार को पांच हजार के आसपास आ गया है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 5541 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सैंपल पॉजिटिव दर बढ़ी है. शनिवार को सैंपल पॉजिटिव दर 5.91 प्रतिशत था, वहीं सोमवार को सैंपल पॉजिटिव दर 6.12% है. बीते 24 घंटों के अंदर 168 मरीजों ने दम तोड़ा है.

2- कोरोना संक्रमण पर HC ने राज्य सरकार से दोबारा मांगा जवाब, केंद्र को भी नोटिस

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों पर नैनीताल हाईकोर्ट सख्त हो चला है. नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान की खंडपीठ ने राज्य सरकार को एक बार फिर से अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. सोमवार को मुख्य सचिव समेत सचिव स्वास्थ्य ने अपना शपथ पत्र कोर्ट में पेश किया था. जिस पर कोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ. कोर्ट ने एक बार फिर राज्य सरकार समेत स्वास्थ्य सचिव को एक बार फिर से अपना विस्तृत जवाब शपथ पत्र के माध्यम से कोर्ट में 20 मई तक पेश करने के आदेश दिए हैं.

3- टिहरी में ऑक्सीजन की कमी होगी दूर, दो प्लांट लगाएगा DRDO

कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा मारामारी ऑक्सीजन को लेकर हो रही है. टिहरी जिले में भी ऑक्सीजन की कमी है. टिहरी में अभीतक देहरादून और हरिद्वार से ऑक्सीजन आती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि टिहरी में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है.

4- उत्तराखंड में जोर शोर से शुरू हुआ 18+ वैक्सीनेशन, कहीं उत्साह तो कहीं नाराजगी

आज पूरे जोर शोर से प्रदेशभर में 18+ वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई. सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार हर एक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को आगे बढ़ाकर, कोरोना को हराया जाएगा.

5- छावनी अस्पताल कोविड हॉस्पिटल में होगा तब्दील, ICU बेड की भी मिलेगी सुविधा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच राज्य स्वास्थ्य सुविधाओं को पुख्ता करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में गढ़ी कैंट में प्रस्तावित 150 बेड क्षमता के कोविड केयर सेंटर को अब कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया जा रहा है. इस अस्पताल में 10 आईसीयू बेड लगाने का भी प्रावधान किया जा रहा है. ताकि प्रदेश के कोरोना से गंभीर पीड़ित रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके

6- कोरोना संक्रमितों की करना चाहते हैं मदद, दून पुलिस लाइन में कराएं एंटीबॉडी टेस्ट

देहरादून पुलिस लाइन मे दो दिवसीय कैंप लगाया गया है, जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्लाज़्मा डोनेट करने के लिए एंटीबॉडी टेस्ट करा सकते हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने आम जनता से अपील की कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए अधिक संख्या में प्लाज़्मा डोनेट करें.

7- कोरोना कर्फ्यू में भी बाहर घूम रही थी लड़कियां, कारण पूछा तो बीच सड़क शुरू किया ड्रामा

कोरोना कर्फ्यू में लोग बिना काम के सड़कों पर घूम रहे हैं. देहरादून घंटाघर पर बिना वजह कार में घूम रही महिला को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता की.

8- चंपावत में 5 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

टनकपुर कोतवाली में पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास पुलिस को सवा पांच किलो चरस बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया.

9- मसूरी में मिले कोरोना के 11 नए मामले, बनाए गए दो कंटेनमेंट जोन

कोरोना के बढ़ते मामले के बाद प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में बाजारों की रौनक गायब हो गई है. लंढौर बाजार में कोरोना संक्रमण के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है.

10- देहरादून में कोरोना किट का संकट, मरीजों को हो रही परेशानी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मरीजों को कोरोना किट के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. उत्तराखंड के सबसे बड़े सरकारी दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में जांच कराने आए लोगों को कोरोना किट नहीं मिल पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.