ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

18+ वैक्सीन सेंटर के बाहर धक्के खा रहे लोग. ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत. देहरादून में घंटाघर पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा. देहरादून में हवा में उड़े कोरोना कर्फ्यू के नियम. खेड़ी खुर्द हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार. एक क्लिक में बढ़े शाम पांच बजे की बड़ी खबर.

top ten
top ten
author img

By

Published : May 10, 2021, 5:02 PM IST

1- 18+ वैक्सीन: सेंटर के बाहर धक्के खा रहे लोग, अंदर गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाले खुद भूले नियम

राजधानी दून के राधा स्वामी सत्संग भवन में आज 18 साल की उम्र से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत मंत्री सुबोध उनियाल और धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाले माननीय खुद उसका पालन नहीं करते दिखे.

2- ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत, महिला ने सुनाई खरी-खोटी

राज्य में हर घंटे मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सिस्टम चाह करके भी कुछ नहीं कर पा रहा है, लेकिन नेताओं को हर काम में मानो रिबन काटना जरूरी सा हो गया है. आज उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हो या प्रदेश के मंत्री सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर फीता काटते दिखाई दिए, लेकिन ऋषिकेश से विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को टीकाकरण स्थल पर जाना महंगा पड़ गया.

3- घंटाघर पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने गाड़ी को किया सीज

कोरोना कर्फ्यू में लोग बिना काम के सड़कों पर घूम रहे हैं. देहरादून घंटाघर पर बिना वजह कार में घूम रहे महिलाओं को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो महिला ने उनके साथ अभद्रता की.

4- देहरादून में हवा में उड़े कोरोना कर्फ्यू के नियम, सड़कों-बाजारों में उमड़ रही बेतहाशा भीड़

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. मगर राजधानी देहरादून में लोग कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बेवजह भारी संख्या में लोग सड़कों पर आ रहे हैं. आज आड़ा बाजार सब्जी मंडी, हनुमान चौक, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड और सहारनपुर रोड जैसे तमाम चौक चौराहों पर सामान्य दिनों की तर्ज पर वाहन भारी संख्या में दिखाई दिए.

5- खेड़ी खुर्द हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, 18 अभी भी फरार

बीते छह मई को खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें जमकर गोलियां चल थी. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी भी 18 लोग फरार है.

6- गहरी खाई में गिरी कार, युवती की मौत, दो जख्मी

डुंडा तहसील के भण्डारसयुं क्षेत्र में सोमवार दोपहर को जुणगा मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक और युवती घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया.

7- सिटी स्कैन कराने जा रहे हैं तो ना हो ओवर रेट के शिकार, जानें सही शुल्क

देहरादून सीएमओ ने लोगों की लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए निजी लैबों द्वारा ले जा रहे ओवररेट पर लगाम लगाने के लिए सिटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं.

8- डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीएम ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए.

9- विधायक प्रदीप बत्रा की विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश में दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच जान बचाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. रुड़की के नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय किया है. जिसका सर्वे हो चुका है.

10- हल्द्वानी नवीन मंडी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक

हल्द्वानी नवीन मंडी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंडी प्रशासन ने अहम बैठक की. बैठक में मंडी के अंदर माल वाहन के अलावा कोई भी दोपहिया और चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

1- 18+ वैक्सीन: सेंटर के बाहर धक्के खा रहे लोग, अंदर गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाले खुद भूले नियम

राजधानी दून के राधा स्वामी सत्संग भवन में आज 18 साल की उम्र से अधिक आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत मंत्री सुबोध उनियाल और धन सिंह रावत भी मौजूद रहे. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि सभी को कोरोना गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने वाले माननीय खुद उसका पालन नहीं करते दिखे.

2- ऋषिकेश में स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की फजीहत, महिला ने सुनाई खरी-खोटी

राज्य में हर घंटे मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लोग स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर भटक रहे हैं. सिस्टम चाह करके भी कुछ नहीं कर पा रहा है, लेकिन नेताओं को हर काम में मानो रिबन काटना जरूरी सा हो गया है. आज उत्तराखंड में 18 साल से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हो या प्रदेश के मंत्री सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर फीता काटते दिखाई दिए, लेकिन ऋषिकेश से विधायक और उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को टीकाकरण स्थल पर जाना महंगा पड़ गया.

3- घंटाघर पर लड़कियों का हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने गाड़ी को किया सीज

कोरोना कर्फ्यू में लोग बिना काम के सड़कों पर घूम रहे हैं. देहरादून घंटाघर पर बिना वजह कार में घूम रहे महिलाओं को जब पुलिसकर्मियों ने रोका तो महिला ने उनके साथ अभद्रता की.

4- देहरादून में हवा में उड़े कोरोना कर्फ्यू के नियम, सड़कों-बाजारों में उमड़ रही बेतहाशा भीड़

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. मगर राजधानी देहरादून में लोग कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. बेवजह भारी संख्या में लोग सड़कों पर आ रहे हैं. आज आड़ा बाजार सब्जी मंडी, हनुमान चौक, सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, राजपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड और सहारनपुर रोड जैसे तमाम चौक चौराहों पर सामान्य दिनों की तर्ज पर वाहन भारी संख्या में दिखाई दिए.

5- खेड़ी खुर्द हत्याकांड में 6 आरोपी गिरफ्तार, 18 अभी भी फरार

बीते छह मई को खेड़ी खुर्द गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था. जिसमें जमकर गोलियां चल थी. इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई थी. चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अभी भी 18 लोग फरार है.

6- गहरी खाई में गिरी कार, युवती की मौत, दो जख्मी

डुंडा तहसील के भण्डारसयुं क्षेत्र में सोमवार दोपहर को जुणगा मोटर मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई. इस हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक और युवती घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें पुलिस ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ में भर्ती कराया.

7- सिटी स्कैन कराने जा रहे हैं तो ना हो ओवर रेट के शिकार, जानें सही शुल्क

देहरादून सीएमओ ने लोगों की लगातार आ रही शिकायत को देखते हुए निजी लैबों द्वारा ले जा रहे ओवररेट पर लगाम लगाने के लिए सिटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं.

8- डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीएम ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए.

9- विधायक प्रदीप बत्रा की विधायक निधि से लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

प्रदेश में दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के बीच जान बचाने की मुहिम पर काम किया जा रहा है. रुड़की के नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने अपनी विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय किया है. जिसका सर्वे हो चुका है.

10- हल्द्वानी नवीन मंडी में दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर रोक

हल्द्वानी नवीन मंडी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और मंडी प्रशासन ने अहम बैठक की. बैठक में मंडी के अंदर माल वाहन के अलावा कोई भी दोपहिया और चार पहिया वाहन के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.