ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:59 AM IST

विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड-दिल्ली का नॉकआउट मुकाबला आज, पहाड़ के कप्तान आमने-सामने.ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च को तय की जाएगी केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि. ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च को तय की जाएगी केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि. पढ़ें उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें .

1.विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड-दिल्ली का नॉकआउट मुकाबला आज, पहाड़ के कप्तान आमने-सामने

सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में शर्मनाक प्रदर्शन से आलोचना झेल रही उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे प्रतियोगिता में जबरदस्त वापसी की. टीम ने अपने सभी मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट में प्रवेश किया. रविवार यानी आज टीम का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला है. दिल्ली जैसी मजबूत टीम के साथ इस मुकाबले में जो जीतेगा वो क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम से भिड़ेगा. जो टीम ये मुकाबला हारेगी विजय हजारे ट्रॉफी में उसका सफर खत्म हो जाएगा.

2.नाबालिग से कुकर्म और हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

5 वर्षीय गूंगे बच्चे से कुकर्म कर हत्या करने के मामले में जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने मुख्य आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. पॉक्सो कोर्ट ने इसके माता-पिता पर पांच-पांच हजार का जुर्माना और 3-4 साल की सजा सुनाई है.

3.महंगाई के विरोध में हरदा ने खींचा रिक्शा, कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर

महंगाई को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही कांग्रेस के आक्रामक रूख को और धार मिल गई है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने रस्सी से ऑटो रिक्शा खीचा. इसके बाद कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर महिलाओं की पीड़ा सरकार के आगे रखी.

4.उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम

उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

5.'हाथ में रखो थैला, ना करो देश को मैला' अभियान का आगाज, हरिद्वार कुंभ में 25 हजार थैले भेजे जाएंगे

जयपुर के सिटी पैलेस में शनिवार को 'हाथ में रखो थैला, ना करो देश को मैला' अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान के तहत जयपुर प्रान्त के विभिन्न जिलों से कपड़े के थैले एकत्रित करके सीधे हरिद्वार भेजे जा रहे है. ये थैले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित किए जाएंगे.

6.भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे, एक माह के भीतर शुरू होगा कार्य

उत्तराखंड सरकार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जाडुंग गांव को दोबारा आबाद करने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत डीएम मयूर दीक्षित और जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 1962 में नेलांग-जाडुंग गांव से विस्थापित बगोरी गांव के जाड़ समुदाय के ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया. खाली हो चुके जाडुंग गांव के दो मूल निवासियों ने यहां पर होम स्टे बनाने पर सहमति जताई है. जिला प्रशासन का दावा है कि एक माह के भीतर सीमांत गांव में होम स्टे की योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

7.उत्तराखंड में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, त्रिवेंद्र ही रहेंगे 5 साल CM: भगत

गैरसैंण विधानसभा सत्र के बीच देहरादून में अचानक बुलाई गई उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबरों के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चली आ रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है.

8.NDPS कोर्ट ने नशा तस्कर को सुनाई 14 साल की सजा, 1 लाख का लगाया जुर्माना

स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एक नशा तस्कर को दोषी करार देते हुए 14 साल की कठोर सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत में दोषी करार दिए गए इमाम पुत्र इस्लाम को इसके अतिरिक्त 1 लाख का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा न करने पर अभियुक्त को जेल में 3 वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. 14 साल की कठोर कारावास पाने वाला इनाम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है.

9.ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च को तय की जाएगी केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि

परंपरा के अनुसार रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि व समय तय किया जाएगा. इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी व हक-हकूकधारी भी मौजूद रहेंगे.

10.प्रदेश के तीन जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल सकता है. तीन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

1.विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड-दिल्ली का नॉकआउट मुकाबला आज, पहाड़ के कप्तान आमने-सामने

सैयद मुश्ताक अली टी20 प्रतियोगिता में शर्मनाक प्रदर्शन से आलोचना झेल रही उत्तराखंड की क्रिकेट टीम ने विजय हजारे प्रतियोगिता में जबरदस्त वापसी की. टीम ने अपने सभी मैच जीतकर धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट में प्रवेश किया. रविवार यानी आज टीम का प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला है. दिल्ली जैसी मजबूत टीम के साथ इस मुकाबले में जो जीतेगा वो क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम से भिड़ेगा. जो टीम ये मुकाबला हारेगी विजय हजारे ट्रॉफी में उसका सफर खत्म हो जाएगा.

2.नाबालिग से कुकर्म और हत्या मामले में पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

5 वर्षीय गूंगे बच्चे से कुकर्म कर हत्या करने के मामले में जिला न्यायालय की पॉक्सो कोर्ट ने मुख्य आरोपी पर दोष सिद्ध होने पर फांसी की सजा सुनाई है. साथ ही 20 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. पॉक्सो कोर्ट ने इसके माता-पिता पर पांच-पांच हजार का जुर्माना और 3-4 साल की सजा सुनाई है.

3.महंगाई के विरोध में हरदा ने खींचा रिक्शा, कंधे पर उठाया गैस सिलेंडर

महंगाई को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही कांग्रेस के आक्रामक रूख को और धार मिल गई है. शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया. इस दौरान उन्होंने रस्सी से ऑटो रिक्शा खीचा. इसके बाद कंधे पर गैस सिलेंडर उठाकर महिलाओं की पीड़ा सरकार के आगे रखी.

4.उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक समाप्त, मुस्कुराते हुए अपने आवास को रवाना हुए सीएम

उत्तराखंड में अचानक भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होने की खबर से राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है. कहा जा रहा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा को लेकर केंद्रीय पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा गया है.

5.'हाथ में रखो थैला, ना करो देश को मैला' अभियान का आगाज, हरिद्वार कुंभ में 25 हजार थैले भेजे जाएंगे

जयपुर के सिटी पैलेस में शनिवार को 'हाथ में रखो थैला, ना करो देश को मैला' अभियान का आगाज किया गया. इस अभियान के तहत जयपुर प्रान्त के विभिन्न जिलों से कपड़े के थैले एकत्रित करके सीधे हरिद्वार भेजे जा रहे है. ये थैले कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क वितरित किए जाएंगे.

6.भारत-चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे गावों में बनेंगे होमस्टे, एक माह के भीतर शुरू होगा कार्य

उत्तराखंड सरकार भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खाली हो चुके नेलांग और जाडुंग गांव को दोबारा आबाद करने की योजना पर काम कर रही है. इस योजना के तहत डीएम मयूर दीक्षित और जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 1962 में नेलांग-जाडुंग गांव से विस्थापित बगोरी गांव के जाड़ समुदाय के ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के दोनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया. खाली हो चुके जाडुंग गांव के दो मूल निवासियों ने यहां पर होम स्टे बनाने पर सहमति जताई है. जिला प्रशासन का दावा है कि एक माह के भीतर सीमांत गांव में होम स्टे की योजना पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

7.उत्तराखंड में कोई सत्ता परिवर्तन नहीं, त्रिवेंद्र ही रहेंगे 5 साल CM: भगत

गैरसैंण विधानसभा सत्र के बीच देहरादून में अचानक बुलाई गई उत्तराखंड भाजपा कोर ग्रुप की बैठक की खबरों के बाद राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, बैठक खत्म होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चली आ रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया है.

8.NDPS कोर्ट ने नशा तस्कर को सुनाई 14 साल की सजा, 1 लाख का लगाया जुर्माना

स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने एक नशा तस्कर को दोषी करार देते हुए 14 साल की कठोर सजा सुनाई गई है. इतना ही नहीं एनडीपीएस कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सुबीर कुमार की अदालत में दोषी करार दिए गए इमाम पुत्र इस्लाम को इसके अतिरिक्त 1 लाख का अर्थदंड भी लगाया है. जुर्माने की राशि अदा न करने पर अभियुक्त को जेल में 3 वर्ष की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. 14 साल की कठोर कारावास पाने वाला इनाम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का रहने वाला है.

9.ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च को तय की जाएगी केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि

परंपरा के अनुसार रावल भीमाशंकर की मौजूदगी में आचार्यगणों व वेदपाठियों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन की तिथि व समय तय किया जाएगा. इस मौके पर देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी व हक-हकूकधारी भी मौजूद रहेंगे.

10.प्रदेश के तीन जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट जारी

प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल सकता है. तीन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.