ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 खबरें @ 9 am - उत्तराखंड के मुख्य समाचार

जोशीमठ रेस्क्यू: NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 67.देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी. पढ़ें ऐसी ही उत्तराखंड से जुड़ी सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top 10 news
उत्तराखंड की 10 खबरें.
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:59 AM IST

1.जोशीमठ रेस्क्यू: NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 67

चमोली आपदा में अब तक 67 शव बरामद, NDRF टीम बचाव राहत कार्य में जुटी हुई है.

2.कैप्टन सतीश शर्मा और पूर्व पीएम राजीव गांधी की दोस्ती का देवभूमि कनेक्शन, जानें जीवन से जुड़ी खास बातें

कैप्टन सतीश शर्मा के राजनीतिक जीवन और गांधी परिवार से नजदीकी का जिक्र तो अक्सर होता रहता है, लेकिन आज हम आपको उनकी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

3.मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना

आज की दुनिया में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है. इसका जीता जागता उदाहरण ऋषिकेश में देखने को मिलता है. रायवाला की मधु ई-रिक्शा चलाकर खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं और महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं.

4.देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी.

5.विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत, कंडोलिया पार्क में हो रहा फिल्मांकन

पहाड़ों में किसी भी काम को शुरू करने से पहले मांगल गीत गाये जाते हैं. न्यूतेर से लेकर विदाई तक पहाड़ों में इनके बोल सुनाई देते हैं. मांगल गीतों में पहाड़ी संस्कृति, रीति-रिवाज, देवी-देवताओं और प्रकृति का जिक्र होता है. इन मांगल गीतों की धुन एक अलग ही सुकून देती है. अब उत्तराखंड के इन मांगल गीतों की गूंज बेल्जियम में भी सुनाई देगी. उत्तराखंड की प्रसिद्ध नाट्य संस्था उत्सव ग्रुप की ओर से पौड़ी के कंडोलिया मैदान में मांगल व जागर के गीतों को फिल्माया जा रहा है.

6.उत्तराखंड के चमोली जल प्रलय में लापता 30 मजदूरों के परिजनों की हुई DNA सैम्पलिंग

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में 7 फरवरी को आए जल प्रलय में खीरी जिले के लापता 33 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए. जिला प्रशासन ने उत्तराखंड में मिल रहे अज्ञात शवों और मानव अंगों के अवशेषों से मिलान कराने के लिए खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के इच्छानगर, भैरमपुर, बाबापुरवा समेत आधा दर्जन गांव में शनिवार को सैंपलिंग का काम शुरू किया है.

7.हरिद्वार: योगा कॉन्फ्रेंस का धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय इंटरनेशनल योग कॉन्फ्रेंस का आगाज हो गया है. दो दिवसीय योग कॉन्फ्रेंस में देशभर से योग के विद्वान और शोधार्थी शिरकत कर रहे हैं.

8.बीमार महिला को कंधों पर लादकर 8 किमी पैदल चले गांव वाले, कब ध्यान दोगे 'सरकार'

दशोली विकासखंड का दूरस्थ ईरानी गांव सड़क से 8 किलोमीटर दूर है. शनिवार को गांव की भवानी देवी को उपचार के लिये गांव के पथरीले रास्ते से डंडी-कंडी के सहारे 8 किमी. की दूरी तय कर अस्पताल पहुंचाया गया.

9.सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग कैंप का होगा आयोजन, कवायद तेज

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट के उत्तरी भाग में बर्ड वॉचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है. जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर आधारित ना होकर वन पंचायत पर आधारित होगा.

10. कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली

कुरड़ी गांव में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान हैं. बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है. बारिश होने पर तो गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं.

1.जोशीमठ रेस्क्यू: NDRF को तपोवन बैराज साइट से मिले 5 और शव, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 67

चमोली आपदा में अब तक 67 शव बरामद, NDRF टीम बचाव राहत कार्य में जुटी हुई है.

2.कैप्टन सतीश शर्मा और पूर्व पीएम राजीव गांधी की दोस्ती का देवभूमि कनेक्शन, जानें जीवन से जुड़ी खास बातें

कैप्टन सतीश शर्मा के राजनीतिक जीवन और गांधी परिवार से नजदीकी का जिक्र तो अक्सर होता रहता है, लेकिन आज हम आपको उनकी जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.

3.मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना

आज की दुनिया में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ी है. इसका जीता जागता उदाहरण ऋषिकेश में देखने को मिलता है. रायवाला की मधु ई-रिक्शा चलाकर खुद को आत्मनिर्भर बना रही हैं और महिलाओं के लिए प्रेरणा भी बन रही हैं.

4.देहरादून में रविवार से इलेक्ट्रिक बसों का लाभ उठाएंगे यात्री, CM दिखाएंगे हरी झंडी

रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे. इससे पहले 11 दिसंबर 2020 को भी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी.

5.विदेशों में गूंजेंगे जागर और मांगल गीत, कंडोलिया पार्क में हो रहा फिल्मांकन

पहाड़ों में किसी भी काम को शुरू करने से पहले मांगल गीत गाये जाते हैं. न्यूतेर से लेकर विदाई तक पहाड़ों में इनके बोल सुनाई देते हैं. मांगल गीतों में पहाड़ी संस्कृति, रीति-रिवाज, देवी-देवताओं और प्रकृति का जिक्र होता है. इन मांगल गीतों की धुन एक अलग ही सुकून देती है. अब उत्तराखंड के इन मांगल गीतों की गूंज बेल्जियम में भी सुनाई देगी. उत्तराखंड की प्रसिद्ध नाट्य संस्था उत्सव ग्रुप की ओर से पौड़ी के कंडोलिया मैदान में मांगल व जागर के गीतों को फिल्माया जा रहा है.

6.उत्तराखंड के चमोली जल प्रलय में लापता 30 मजदूरों के परिजनों की हुई DNA सैम्पलिंग

उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन में 7 फरवरी को आए जल प्रलय में खीरी जिले के लापता 33 लोगों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए. जिला प्रशासन ने उत्तराखंड में मिल रहे अज्ञात शवों और मानव अंगों के अवशेषों से मिलान कराने के लिए खीरी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के इच्छानगर, भैरमपुर, बाबापुरवा समेत आधा दर्जन गांव में शनिवार को सैंपलिंग का काम शुरू किया है.

7.हरिद्वार: योगा कॉन्फ्रेंस का धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित होने वाली दो दिवसीय इंटरनेशनल योग कॉन्फ्रेंस का आगाज हो गया है. दो दिवसीय योग कॉन्फ्रेंस में देशभर से योग के विद्वान और शोधार्थी शिरकत कर रहे हैं.

8.बीमार महिला को कंधों पर लादकर 8 किमी पैदल चले गांव वाले, कब ध्यान दोगे 'सरकार'

दशोली विकासखंड का दूरस्थ ईरानी गांव सड़क से 8 किलोमीटर दूर है. शनिवार को गांव की भवानी देवी को उपचार के लिये गांव के पथरीले रास्ते से डंडी-कंडी के सहारे 8 किमी. की दूरी तय कर अस्पताल पहुंचाया गया.

9.सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग कैंप का होगा आयोजन, कवायद तेज

प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉर्बेट के उत्तरी भाग में बर्ड वॉचिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है. जो कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर आधारित ना होकर वन पंचायत पर आधारित होगा.

10. कर्णवाल के कुरड़ी गांव का हाल बेहाल, पानी में डूबे रास्ते बयां कर रहे बदहाली

कुरड़ी गांव में गंदे पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से ग्रामीण परेशान हैं. बिना बारिश के ही कई गलियों में कीचड़ व गंदा पानी भरा रहता है. बारिश होने पर तो गलियां तालाब का रूप धारण कर लेती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.