1.मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एम्स दिल्ली से हुए डिस्चार्ज
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें कोरोना संक्रमण के बाद दून मेडिकल कॉलेज से दिल्ली एम्स रेफर किया गया था.
2. DGP अशोक कुमार का बड़ा फैसला, सिपाहियों की वर्दी में भी लगेगा मोनोग्राम
उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के दृष्टिगत डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में सिपाही (आरक्षी) स्तर तक के पुलिसकर्मी भी अपनी वर्दी पर मोनोग्राम यानी पुलिस प्रतीक चिन्ह लगा सकेंगे. इससे पहले यह मोनोग्राम सब इंस्पेक्टर से लेकर ऊपर के अधिकारियों के लिए ही मान्य था. लेकिन अब उत्तराखंड पुलिस में एकरूपता लाने के लिए निचले कर्मचारियों से लेकर ऊपरी अधिकारियों के दृष्टिगत यह फैसला लिया गया है.
3.मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र, 'केजरीवाल बनाम त्रिवेंद्र मॉडल' पर बहस की दी चुनौती
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को चुनौती देते हुए 4 जनवरी को सुबह 11 बजे आईआडीटी ऑडिटोरियम में 'केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल' पर खुली बहस के लिए निमंत्रण दिया है.
4.सिसोदिया के चैलेंज पर बोले कौशिक, पहले देखेंगे दिल्ली मॉडल
उत्तराखंड के विकास कार्यों पर चर्चा को लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्रिवेंद्र सरकार को जो चुनौती दी थी, उसका समय और स्थान तय कर दिया गया है. हालांकि, त्रिवेंद्र सरकार में मनीष सिसोदिया से सार्वजनिक डिबेट की इस चुनौती को अबतक किसी ने स्वीकार नहीं किया है.
5.एडवेंचर हब के रूप में विकसित किया जाएगा चिरबटिया, मार्च में होगा नेचर फेस्टिवल
मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में चिरबटिया में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा. जिसमें मैराथन, बर्ड वॉचिंग, योग, मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
6.धन सिंह रावत ने की समीक्षा बैठक, श्रीनगर और थलीसैंण में ITI निर्माण के निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित सभा कक्ष में तकनीकी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली. जिसमें श्रीनगर और थलीसैंण में स्वीकृत आईटीआई भवन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पाबौ और बुंगीधार आईटीआई भवनों का लोकार्पण कर प्रशिक्षण शुरू करने को कहा है.
7.देहरादून: कुंभ मेले के लिए सरकार ने मंजूर किए 20 करोड़ रुपये
प्रदेश सरकार की तरफ से समय-समय पर महाकुंभ 2021 के लिए बजट जारी किया जा रहा है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तरफ से अब तक करोड़ों रुपए महाकुंभ के लिए जारी हो चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर बचे हुए कुछ कामों के लिए 20 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. हालांकि, महाकुंभ 2021 का स्वरूप कैसा होगा इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.
8.450 पेटी शराब गायब प्रकरण का मुख्य आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
450 पेटी शराब गायब होने वाले प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ट्रक चालक को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ड्राइवर के कब्जे से 3 लाख 91 हजार की नकदी भी बरामद की गई है.
9.गाय संरक्षण अधिनियम को लेकर एक्शन में पुलिस, अब तक 277 लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड में गाय संरक्षण अधिनियम के तहत पुलिस ने पिछले 3 सालों में अब तक 277 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले 3 सालों में राज्य भर में गोवंश तस्करी और हत्या में विशेष निगरानी और कार्रवाई की है. जिसके तहत कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अब तक 88 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
10.किसानों की चेतावनी- मांगें नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. एक महीने से अधिक समय से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और सरकार के बीच छह बार वार्ता हो चुकी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि सरकार ने अगर मांगे नहीं मानी तो गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेगें.