1. GMVN के राजस्व में हुआ इजाफा, आमदनी बढ़ाने को लेकर उठाए ये कदम
कोविड की मार झेलने वाला प्रदेश का सबसे ज्यादा राजस्व कमाने वाला गढ़वाल मंडल विकास निगम अब धीरे-धीरे मंदी से उबर रहा है. जीएमवीएन के राजस्व को बढ़ाने के लिए तमाम तरह के कुछ नए प्रावधान किए गए हैं.
2.पतंजलि योगाचार्य सचिन कुमार त्यागी को मिला बेस्ट डॉक्टर योगाचार्य का सम्मान
पतंजलि के योगाचार्य डॉ. सचिन कुमार त्यागी को बेस्ट डॉक्टर योगाचार्य सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक के बेस्ट डॉक्टर्स को सम्मानित किया.
3.आईटी बेस्ड कैब संचालकों के लिए अनिवार्य होगा लाइसेंस, जानें क्या है नियमावली
उत्तराखंड ऑन डिमांड आधारित ठेका गाड़ी नियमावली 2020 को कैबिनेट से जून 2020 में ही केबिनेट से मंजूरी मिल चुकी थी. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच इसे लागू नहीं किया जा सका. अब इस वित्तीय वर्ष 2021-22 से इस नियमावली को प्रदेश में सख्ती के साथ लागू करने की तैयारी की जा रही है.
4.कुंभ मेला: शाही स्नान में क्यों नहीं होती VIP की एंट्री, क्या है इससे जुड़ा पं. नेहरू का नाता ?
आजादी के बाद से होने वाले कुंभ में वीआइपी के आने पर प्रतिबंध लगाया गया था. तब सभी अखाड़ों ने उस वक्त बैठक कर एक निर्णय लिया कि कुंभ मेले में जब भी शाही स्नान होगा तो देश के प्रधानमंत्री सहित कोई भी वीआईपी शाही स्नान में नहीं आएगा.
5. GB पंत विश्वविद्यालय के कुलपति का कृषि कानूनों पर बयान, कहा- 12 हिमालयी राज्यों के लिए साबित होगा वरदान
पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने कहा कि पूर्व में पहाड़ों के किसानों के साथ यह समस्या देखी गई है कि अगर कोई किसान खेती कर रहा है और वह उस जमीन में लंबे समय से काबिज है तो वह उस पर कब्जा कर लेता था. अब इस कानून से पहाड़ी जनपदों के किसानों की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा.
6. मसूरी में दो गुटों में मारपीट, पुलिस ने कराया मामला शांत
पहाड़ों की रानी मसूरी में शनिवार देर रात दो अलग-अलग मामले में दो गुटों में विवाद हो गया, जिसको शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. आरोप है कि शराब के नशे में धुत पर्यटकों ने स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौच की. जिसको लेकर स्थानीय लोगों और पर्यटकों में जमकर हाथापाई भी हुई. वहीं, पर्यटकों और स्थानीय लोगों में हुई हाथापाई को लेकर माल रोड में अफरा-तफरी मच गई.
7.उत्तरकाशी: गौशला में आग लगने से 8 मवेशियों की मौत
उत्तरकाशी में एक गौशाला में अचानक आग लग गई. जिसमें 8 मवेशियों की मौत हो गई.
8.बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर पहुंचे मसूरी, बेटे और दोस्तों संग खूब की मस्ती
पहाड़ों की रानी मसूरी बॉलीवुड सितारों को भी हमेशा आकर्षित करती रही है. इसलिए समय-समय पर बॉलीवुड एक्टर मसूरी की हसीन वादियों का दीदार करने पहुंचते हैं. वहीं बीते दिन बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर अपने बेटे और दोस्तों के साथ मसूरी पहुंचे. जहां उन्होंने बेटे और दोस्तों संग मसूरी के खुशनुमा मौसम का जमकर लुत्फ उठाया.
9.भारत बायोटेक और सीरम के कोरोना टीकों को मंजूरी, पीएम मोदी ने दी बधाई
भारत बायोटेक की 'कोवैक्सीन' और सीरम 'कोविशील्ड' के आपातकालीन इस्तेमाल को डीसीजीआई की अनुमति मिल चुकी है. पीएम ने इस सफलता पर देशवासियों को बधाई दी है.
10.प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने नशे में धुत होकर पुलिस थाने में फोन कर पीएम को जान से मारने की धमकी दी थी.