ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - latest news of Uttarakhand

18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू. अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया 18+ वैक्सीनेशन का शुभारंभ. दून में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं. नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो. कोरोनाकाल में कांग्रेस की सराहनीय पहल. तीन बजे की बड़ी खबरों के लिए उत्तराखंड टॉप 10.

Uttarakhand top
Uttarakhand top
author img

By

Published : May 10, 2021, 3:01 PM IST

1- 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन

उत्तराखंड में आज से 18+ आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के हरिद्वार बाइपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

2- अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया 18+ वैक्सीनेशन का शुभारंभ

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा सीट में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

3- दून में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैदी वाहन से ले जाए जा रहे हैं थाने

बेवजह घर से बाहर निकलना अब आपको महंगा पड़ सकता है. राजधानी पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त लगाम लगानी शुरू कर दी है. राजधानी में सड़कों पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बेवजह घूम रहे लोगों ने पुलिस का कैदी वाहन देखा. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कैदी वाहन में बैठाकर गली मोहल्ले से ले जाया जा रहा है. पुलिस थाने पहुंचाया जा रहा है.

4- नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

नैनीताल में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

5- कोरोनाकाल में कांग्रेस की सराहनीय पहल, जरूरतमंदों के लिए शुरू की एंबुलेंस सर्विस

कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस ने कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है. जरूरतमंद लोगों को एक कॉल करने पर ही यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 5 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इस सर्विस की शुरुआत की है.

6- सड़क निर्माण के दौरान हुआ विवाद, ग्रामीणों ने MLA को सुनाई खरी-खोटी

कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध जताने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण कराया जाए लेकिन, उनके मकान गहराई में जाने से बचें. इसी मांग को लेकर पहुंचे एक ग्रामीण द्वारा विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

7- रामनगर: पुलिस ने 5.3 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने 5.3 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

8- डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीएम ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए.

9- वन-विभाग ने वन गुर्जरों को सांकरी क्षेत्र में रोका

वन विभाग द्वारा वन गुर्जरों को उत्तरकाशी के सांकरी वन क्षेत्र में रोक लिया गया है. मुख्यमंत्री से अनुमति लेने के बावजूद उन्हें आगे जाने नहीं दिया जा रहा है. उन लोगों ने सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है.

10- फूलों की घाटी खोलने की तैयारियां जारी, हिमखंड हटाने के साथ क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य शुरू

विश्व धरोहर फूलों की घाटी को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. घाटी में 2 फीट के आसपास जमी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू हो गया है. अभी 15 मई तक सभी राष्ट्रीय पार्क बंद हैं और आगे सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद ही घाटी को खोलने पर विचार होगा.

1- 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण अभियान शुरू, CM ने कहा मुफ्त लगा रहे वैक्सीन

उत्तराखंड में आज से 18+ आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राजधानी देहरादून के हरिद्वार बाइपास रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग न्यास में टीकाकरण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया.

2- अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया 18+ वैक्सीनेशन का शुभारंभ

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी विधानसभा सीट में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया और युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.

3- दून में कर्फ्यू तोड़ने वालों की खैर नहीं, कैदी वाहन से ले जाए जा रहे हैं थाने

बेवजह घर से बाहर निकलना अब आपको महंगा पड़ सकता है. राजधानी पुलिस ने बेवजह घूमने वालों पर सख्त लगाम लगानी शुरू कर दी है. राजधानी में सड़कों पर उस वक़्त हड़कंप मच गया जब बेवजह घूम रहे लोगों ने पुलिस का कैदी वाहन देखा. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कैदी वाहन में बैठाकर गली मोहल्ले से ले जाया जा रहा है. पुलिस थाने पहुंचाया जा रहा है.

4- नैनीताल में खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल

नैनीताल में एक बोलेरो गहरी खाई में जा गिरी. बोलेरो में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

5- कोरोनाकाल में कांग्रेस की सराहनीय पहल, जरूरतमंदों के लिए शुरू की एंबुलेंस सर्विस

कोरोना संक्रमण काल में कांग्रेस ने कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस सर्विस की शुरुआत की है. जरूरतमंद लोगों को एक कॉल करने पर ही यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध की जाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने 5 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर इस सर्विस की शुरुआत की है.

6- सड़क निर्माण के दौरान हुआ विवाद, ग्रामीणों ने MLA को सुनाई खरी-खोटी

कलियर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा विरोध जताने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण कराया जाए लेकिन, उनके मकान गहराई में जाने से बचें. इसी मांग को लेकर पहुंचे एक ग्रामीण द्वारा विधायक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई. विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

7- रामनगर: पुलिस ने 5.3 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

रामनगर क्षेत्र में पुलिस ने 5.3 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिन्हें संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

8- डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए डीएम आशीष श्रीवास्तव ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. डीएम ने विभिन्न अस्पतालों में नियुक्त किए नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए.

9- वन-विभाग ने वन गुर्जरों को सांकरी क्षेत्र में रोका

वन विभाग द्वारा वन गुर्जरों को उत्तरकाशी के सांकरी वन क्षेत्र में रोक लिया गया है. मुख्यमंत्री से अनुमति लेने के बावजूद उन्हें आगे जाने नहीं दिया जा रहा है. उन लोगों ने सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है.

10- फूलों की घाटी खोलने की तैयारियां जारी, हिमखंड हटाने के साथ क्षतिग्रस्त पुलों का निर्माण कार्य शुरू

विश्व धरोहर फूलों की घाटी को खोलने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. घाटी में 2 फीट के आसपास जमी बर्फ को हटाने का काम भी शुरू हो गया है. अभी 15 मई तक सभी राष्ट्रीय पार्क बंद हैं और आगे सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद ही घाटी को खोलने पर विचार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.