ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - All news of Uttarakhand

6 महीने के अंदर धामी को जीतना है MLA का चुनाव, ये रहे रास्ते. नए मुखिया धामी की राह नहीं होगी निष्कंटक. प्रचंड बहुमत की सरकार से हैं ये उम्मीदें. पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम. हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली की युवती ने रेप का लगाया आरोप. आगे पढ़ें सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:59 AM IST

1-LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (मंगलवार से) से अचानक 50 रुपये (LPG price hiked by rs 50 per cylinder) प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है.

2-6 महीने के अंदर धामी को जीतना है MLA का चुनाव, ये रहे रास्ते

सोमवार को उत्तराखंड बीजेपी ने धामी को सीएम चुनकर एक बाधा तो पार कर ली है. अब नया सवाल ये है कि पुष्कर सिंह धामी चुनाव किस सीट से लड़ेंगे. उन्हें सीएम बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का चुनाव जीतना है.

3-नए मुखिया धामी की राह नहीं होगी निष्कंटक, प्रचंड बहुमत की सरकार से हैं ये उम्मीदें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज पुष्कर सिंह धामी के सिर सजा है, लेकिन सरकार के नए मुखिया की राह निष्कंटक भी नहीं होगी. सरकार को यश-अपयश तो मिलेगा ही, साथ ही पहाड़ सरीखी चुनौतियों से भी दो-चार होना पड़ेगा. जाहिर है कि नए मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती तो सबको साथ लेकर चलने की रहेगी.

4-चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने धामी, फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

देहरादून में बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. 23 मार्च को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है और धामी प्रदेश के 12वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

5-नोएडा में दौड़ने वाले प्रदीप की गरीब रुला देगी, गांव में न है खेती-बाड़ी, न कमाई का साधन

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी प्रदीप महरा आधी रात को नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए देश-विदेश में चर्चित हो गए. उनके पास इतने फोन कॉल आ रहे हैं और इंटरव्यू के लिए इतने लोग पहुंच रहे हैं कि प्रदीप इससे अब परेशान हो चुके हैं. उन्होंने मीडिया से गुजारिश की है कि अब उन्हें काम करने दिया जाए और उनकी दौड़ की प्रैक्टिस निर्वाध करने दी जाए. इधर उनके गांव की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि इस जोशीले नौजवान का बचपन कितनी गरीबी में बीता है.

6-Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को अचानक बढ़ा दी गई है. सरकार ने कुल 137 दिनों के बाद इसकी कीमतों में वृद्धि की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपये /लीटर चुकाने होंगे जबकि डीजल के लिए 87.47 रुपये / लीटर देने होंगे.

7-हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली की युवती ने रेप का लगाया आरोप

जनपद में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी कर ली गई. परेशान व्यक्ति ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का सामने आया है.

8-धामी के दोबारा CM बनने पर कार्यकर्ता मना रहे उत्सव, कर्मभूमि से जन्मभूमि तक जीत का जश्न

बीजेपी के विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सामने आते ही लोगों ने देहरादून से लेकर खटीमा तक कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आएं और जमकर आतिशबाजी की. सड़कों पर लोग पुष्कर धामी के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. देहरादून के घंटाघर मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवा और 5 साल तक राज्य हित में नेतृत्व करने वाला चेहरा बताया.

9-8 महीने से बंद पड़ी है दारमा घाटी की रोड, ग्रामीणों ने DM से की मार्ग खोलने की मांग

दारमा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. दारमा घाटी के अधिकतर रास्ते 8 महीने से बंद पड़े हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

10-चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामले में स्थिति स्पष्ट करे सरकार: उत्तराखंड हाईकोर्ट

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापस जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सरकार से 29 मार्च तक फिर से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. सोमवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि पूर्व में कोर्ट ने गृह सचिव को तीन बार समय देकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था.

1-LPG Price: एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुआ महंगा, जाने नई दरें

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज (मंगलवार से) से अचानक 50 रुपये (LPG price hiked by rs 50 per cylinder) प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में बढ़ोतरी के अनुरूप 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है.

2-6 महीने के अंदर धामी को जीतना है MLA का चुनाव, ये रहे रास्ते

सोमवार को उत्तराखंड बीजेपी ने धामी को सीएम चुनकर एक बाधा तो पार कर ली है. अब नया सवाल ये है कि पुष्कर सिंह धामी चुनाव किस सीट से लड़ेंगे. उन्हें सीएम बनने के बाद 6 महीने के अंदर विधानसभा का चुनाव जीतना है.

3-नए मुखिया धामी की राह नहीं होगी निष्कंटक, प्रचंड बहुमत की सरकार से हैं ये उम्मीदें

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का ताज पुष्कर सिंह धामी के सिर सजा है, लेकिन सरकार के नए मुखिया की राह निष्कंटक भी नहीं होगी. सरकार को यश-अपयश तो मिलेगा ही, साथ ही पहाड़ सरीखी चुनौतियों से भी दो-चार होना पड़ेगा. जाहिर है कि नए मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती तो सबको साथ लेकर चलने की रहेगी.

4-चुनाव हारकर भी 'बाजीगर' बने धामी, फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

देहरादून में बीजेपी के विधायक मंडल दल की बैठक खत्म हो चुकी है. बैठक में पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. 23 मार्च को नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है और धामी प्रदेश के 12वें सीएम के रूप में शपथ लेंगे.

5-नोएडा में दौड़ने वाले प्रदीप की गरीब रुला देगी, गांव में न है खेती-बाड़ी, न कमाई का साधन

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया निवासी प्रदीप महरा आधी रात को नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए देश-विदेश में चर्चित हो गए. उनके पास इतने फोन कॉल आ रहे हैं और इंटरव्यू के लिए इतने लोग पहुंच रहे हैं कि प्रदीप इससे अब परेशान हो चुके हैं. उन्होंने मीडिया से गुजारिश की है कि अब उन्हें काम करने दिया जाए और उनकी दौड़ की प्रैक्टिस निर्वाध करने दी जाए. इधर उनके गांव की जो तस्वीरें सामने आई हैं उससे पता चलता है कि इस जोशीले नौजवान का बचपन कितनी गरीबी में बीता है.

6-Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस बीच एक बार फिर कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें मंगलवार को अचानक बढ़ा दी गई है. सरकार ने कुल 137 दिनों के बाद इसकी कीमतों में वृद्धि की है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के लिए अब 96.21 रुपये /लीटर चुकाने होंगे जबकि डीजल के लिए 87.47 रुपये / लीटर देने होंगे.

7-हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, दिल्ली की युवती ने रेप का लगाया आरोप

जनपद में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला श्यामपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति से नौकरी लगाने के नाम पर सात लाख रुपए की ठगी कर ली गई. परेशान व्यक्ति ने कोर्ट में इस मामले की शिकायत की, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरा मामला नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने का सामने आया है.

8-धामी के दोबारा CM बनने पर कार्यकर्ता मना रहे उत्सव, कर्मभूमि से जन्मभूमि तक जीत का जश्न

बीजेपी के विधानमंडल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को ही मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है. नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम सामने आते ही लोगों ने देहरादून से लेकर खटीमा तक कार्यकर्ता सड़कों पर निकल आएं और जमकर आतिशबाजी की. सड़कों पर लोग पुष्कर धामी के जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. देहरादून के घंटाघर मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को युवा और 5 साल तक राज्य हित में नेतृत्व करने वाला चेहरा बताया.

9-8 महीने से बंद पड़ी है दारमा घाटी की रोड, ग्रामीणों ने DM से की मार्ग खोलने की मांग

दारमा घाटी के उच्च हिमालयी क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क को खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की. दारमा घाटी के अधिकतर रास्ते 8 महीने से बंद पड़े हैं. इसकी वजह से ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

10-चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामले में स्थिति स्पष्ट करे सरकार: उत्तराखंड हाईकोर्ट

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापस जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने सरकार से 29 मार्च तक फिर से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी. सोमवार को सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि पूर्व में कोर्ट ने गृह सचिव को तीन बार समय देकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.