1-लालकुआं से हार के बाद प्रीतम के निशाने पर हरीश रावत, हरदा ने भी दिया करारा जवाब
उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार हुई है. हरीश रावत समेत पार्टी के 7 मुख्य पदाधिकारी चुनाव हारे हैं. मगर विपक्ष से ज्यादा हरीश रावत उनकी पार्टी के ही नेताओं के निशाने पर हैं. प्रीतम सिंह ने हरीश रावत का नाम लिए बिना कह दिया कि जिस नेता ने 5 साल क्षेत्र में काम नहीं किया हो उसे उस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. इस पर हरीश रावत का कहना है कि उन्हें लालकुआं से चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी का था.
2-देवभूमि के घरों में गूंजे 'फूलदेई छम्मा देई' के स्वर, लोक पर्व पर फूलों से महकी चौखटें
लंबी सर्दियों के समाप्त होने और गर्मी के आगमन का अहसास दिलाने वाले चैत्र मास का देवभूमि में विशेष महत्व है. देवभूमि में चैत्र माह के इस पूरे महीने घरों की देहलियों पर रंग बिरंगे फूल बच्चे डालते रहेंगे. सोमवार को उत्तराखंड में बच्चों ने आस-पड़ोस के घरों की देहरियों में फूल डालकर फूलदेई या फूल संक्रांति लोक पर्व का शुभारंभ किया.
3-हल्द्वानी में गौला पुल के नीचे मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गौला बाईपास पुल के नीचे एक युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
4-वरिष्ठ नागरिकों ने नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का किया सम्मान, मतभेद भुलाकर मिलकर करेंगे क्षेत्र का विकास
ऋषिकेश विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान उन्होंने जनता का आभार जताया. साथ ही लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
5-एशिया के सबसे बड़े सस्पेंशन पुल डोबरा-चांठी की मास्टिक पर छठवीं बार पड़ी दरार, जांच के आदेश
एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल पर छठवीं बार दरारें पड़ने लगीं हैं. इससे लोक निर्माण विभाग पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. 'डोबरा चांठी सस्पेंशन ब्रिज' के ऊपर बिछे मास्टिक के जोड़ों में दरार पड़ने से जनता में आक्रोश है. ग्रामीणों ने मास्टिक बिछाने वाली गुप्ता कंपनी के खिलाफ जांच करवाने की मांग की है.
6-Niranjanpur Vegetable Market: देहरादून में जानें क्या हैं आज फल और सब्जियों के दाम
निरंजनपुर सब्जी मंडी (Niranjanpur Vegetable Market) में सब्जी, फल और राशन के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है. निरंजनपुर मंडी में आज कुछ सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी तो कुछ फलों के दाम में कमी आई है. मंडी में प्याज की कीमत ₹30 और फुटकर में ₹40 प्रति किलो बिक रहा है. इसके साथ ही शिमला मिर्च के दाम आज चढ़े हैं. शिमला मिर्च थोक में ₹50 और फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रही है. निरंजनपुर सब्जी मंडी में आज संतरा थोक में ₹50 प्रति किलो जबकि फुटकर में ₹60 प्रति किलो बिक रहा है.
7-रुद्रप्रयाग में वोट प्रतिशत को कामयाबी में नहीं बदल पाई कांग्रेस
कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जनता द्वारा मिले जनादेश का स्वागत करते हैं. पार्टी नेताओं के विद्रोह व भीतरघात पर उन्होंने कहा कि मुझे जनता का तो भरपूर सहयोग व स्नेह मिला, लेकिन पार्टी नेताओं के विद्रोह एवं भीतरघात के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
8-शर्मनाक: नाबालिग बेटी से पिता करता था छेड़छाड़, पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
कनखल थाना क्षेत्र में एक पिता पर 14 साल की बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. महिला का आरोप है कि बच्ची को डरा धमकाकर अश्लील वीडियो भी दिखाता है. उसने पुलिस से पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
9-सुमित हृदयेश का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत, जनता का जताया आभार
हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव जीते सुमित हृदयेश का स्वराज आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक सुमित हृदयेश ने जनता का आभार जताया.
10-पूर्व सैनिकों ने की धामी को CM बनाने की मांग, बोले- सैनिक का बेटे होने के नाते समझते हैं हमारा दर्द
देहरादून में इलेक्ट्रॉनिक एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर सेवानिवृत्त गैर राजनीतिक सैनिक संस्था ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर से सीएम बनाने की मांग की.