1-विधानसभा चुनाव: 23 मार्च को खत्म हो रहा है सरकार का कार्यकाल, कब होंगे चुनाव?.. बड़ा सवाल
23 मार्च 2022 को उत्तराखंड की वर्तमान बीजेपी नीत धामी सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का मंच सजा हुआ है. उत्तराखंड में रैलियों का रेला आया हुआ है. हर दिन अनेक रैलियां हो रही हैं. लेकिन आम जनमानस का एक ही सवाल है कि चुनाव कब होंगे? चुनाव आयोग नई सरकार चुनने की तारीख कब घोषित करेगा. आइए हम आपको बताते हैं इससे पहले के उत्तराखंड के चार विधानसभा चुनाव कब-कब हुए थे.
2-उत्तराखंड से पलायन रोकने के वादों का निकला दम, बीजेपी के लिए 5 साल भी पड़े कम
साल 2018 तक रिपोर्ट के अनुसार 1700 गांव भुतहा हो चुके थे जबकि 1000 गांव करीब ऐसे थे जहां 100 से कम लोग रहते हैं. इस तरह प्रदेश में करीब 3900 गांव से पलायन होना बताया गया. इस संदर्भ में आयोग की तरफ से जिलेवार पलायन के कारण और रोकथाम के सुझाव के साथ रिपोर्ट सरकार को दी गई है.
3-राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने अल्ट्रासाउंट सेंटरों को दिया नोटिस, निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड में पाई अनियमितताएं
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ हरिद्वार जनपद में संचालित हो रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों का निरीक्षण किया. इस दौरान ज्योति साह मिश्रा ने दो सेंटरों के संचालकों के अनियमितता पाए जाने पर नोटिस भी दिया.
4-एवरेस्ट विजेता मनीष कसनियाल चाहते हैं सरकार से प्रोत्साहन, दिल में है ये कसक
पिथौरागढ़ के पर्वतारोही मनीष कसनियाल को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने के बाद भी राज्य सरकार से कोई सम्मान नहीं मिला, जिससे मनीष निराश हैं. उन्होंने राज्य सरकार से अन्य खिलाड़ियों की तरह उन्हें भी प्रोत्साहित किए जाने की मांग की है.
5-Bulli Bai App: मुख्य आरोपी युवती की बहन आई सामने, कहा- मेरी बहन निर्दोष
बीते मंगलवार मुंबई पुलिस ने बुली बाई एप मामले में उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार किया था. ऐसे में अब इस मामले में युवती की बहन सामने आई है, उसका कहना है कि उसकी बहन निर्दोष है.
6-कुत्तों में तेजी से फैल रहा पार्वो वायरस, ये है पशु चिकित्सक की जरूरी सलाह
काशीपुर में कुत्तों में पार्वो वायरस काफी तेजी से फैलता जा रहा है. कुत्ता पालने वाले लोग बड़ी संख्या में अपने कुत्ते लेकर पशु चिकित्सालय में पहुंच रहे हैं. वहीं, पशु चिकित्सक ने बताया कि इस बीमारी से इंसान को कोई खतरा नहीं हैं, लेकिन बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर कुत्ते का इलाज अवश्य कराना चाहिए.
7-महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानें फल, सब्जी और राशन के दाम
मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ने के कारण सब्जियों की आवक कम हो गई है. इस कारण बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. वहीं, सब्जियों में भिंडी, करेला, टिंडा, कटहल और लौकी नॉन सीजनल हैं. ये गुजरात से देहरादून मंडी आ रही हैं. इस कारण भी इन सब्जियों का भाव अत्यधिक है.
8-Uttarakhand Police Recruitment 2022: नई पुलिस भर्ती संपन्न कराने की तैयारियां तेज, DGP ने कहीं ये बातें
उत्तराखंड पुलिस विभाग की अलग-अलग इकाइयों में कांस्टेबल से लेकर सब-इंस्पेक्टर तक के कुल 2014 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जिससे कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 3-4 माह में संपन्न करने की तैयारियां चल रही है.
9-खटीमा: चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे नरेंद्र उत्तराखंडी, आत्मदाह की दी चेतावनी
नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा खटीमा की तहसील गेट पर खटीमा जिला बनाओ सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.
10-उत्तरकाशी में आज राजनाथ सिंह करेंगे विजय संकल्प यात्रा का समापन, जानें क्या है इसका राज
आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उत्तरकाशी आएंगे. राजनाथ सिंह का उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करना भाजपा की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. इसके साथ ही जानिए विजय संकल्प यात्रा बीजेपी के लिए क्यों खास है.