1- आज दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक-सरकारी स्कूलों को देखेंगे कोठियाल, BJP-कांग्रेस के नेताओं को भी न्योता
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अजय कोठियाल ने विपक्षी दलों को दिल्ली चलने का निमंत्रण दिया है. अजय कोठियाल आज (21 दिसंबर) दिल्ली जा रहे हैं. कोठियाल दिल्ली में सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक का भ्रमण करेंगे. कोठियाल ने विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया कि वे उनके साथ दिल्ली चलें और देखें कैसे केजरीवाल सरकार ने वहां के सरकारी स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए हैं. आप काम करने वाली पार्टी है, जो कहती है वह करके दिखाती है.
2- उत्तराखंड में सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. मौमस विभाग ने ठंड के लिहाज से प्रदेश के दो जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौमस विभाग की माने तो हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले शीतलहर (Cold Wave Grips North India) रहने की संभावना है. इसीलिए इन दिनों जिलों के लिए येलो अलर्ट (Meteorological Department issues yellow alert) जारी किया है. हरिद्वार और उधमसिंह नगर में जिले में आज (21 दिसंबर) घना कोहर रहने की भी पूरा संभावना है.
3- एम्स ऋषिकेश के डॉक्टर संतोष कुमार ने कोरोना से बचाव पर लिखी किताब, CM धामी ने किया विमोचन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने एम्स ऋषिकेश के सीएफएम विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संतोष कुमार की किताब का विमोचन किया. डॉक्टर संतोष कुमार की किताब का नाम 'कोरोना से बचाव एक सजग पहल' है. डॉक्टर संतोष कुमार ने इस किताब में कोरोना से बचाव एवं उपचार की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई हैं. महत्वपूर्ण बात ये है कि किताब हिंदी में लिखी गई है.
4- देहरादून: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, बिगड़ा रसोई का बजट
उत्तराखंड में सब्जी, फल और राशन के दाम में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. कुछ सब्जियों और फलों के दाम लोगों की पहुंच से बाहर हो गए हैं. राज्य में पिछले कुछ समय से सब्जी, फल और राशन के दाम (today vegetables fruits and grain price) आसमान छू रहे हैं. आज (मंगलवार 21 दिसंबर) सब्जी को जायका बढ़ाने वाला टमाटर देहरादून मंडी में 30-40 रुपये और फुटकर में 40-60 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं, मशरूम मंडी में 100 रुपए और फुटकर में 120 रुपए में बिक रहा है. भिंडी मंडी में 80 और फुटकर में 100 रुपए किलो बिक रहा है.
5- चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, रविवार की छुट्टी निरस्त, वोटर ID कार्ड भेजने का काम शुरू
भारत निर्वाचन आयोग अगले महीने यानी जनवरी में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों की घोषणा कर सकता है. ऐसे में राजनीति दलों के साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. देहरादून के जिला निर्वाचन कार्यालय में इन दिनों कर्मचारी दिन-रात चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
6- देहरादून: दिल्ली से लौटे दंपति ओमिक्रॉन संदिग्ध, प्रशासन को जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार
उत्तराखंड में भी ओमिक्रॉन वायरस की एंट्री से हड़कंप मच गया है. दून निवासी दंपति की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, सबसे चिंताजनक बात यह है कि दंपति हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं. जहां वह ओमिक्रॉन से संक्रमित अपने रिश्तेदारों से मिले थे.
7- Horoscope Today 21 December 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, राशि वाले वाणी पर रखें संयम
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात ? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए ईटीवी भारत पर पढ़ें, आज का राशिफल-
8- बेसहारों को मिला रैन बसेरा का सहारा, ठंड से राहत के लिए जले अलाव
उत्तराखंड में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. देहरादून शहर में नगर निगम की ओर से भी कई जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इसके साथ निगम ने चारों रैन बसेरों में व्यवस्थाएं दुरुस्त होने की बात कही है, जरूरतमंद इन रैन बसेरों का लाभ मिल उठा सकते हैं.
9- हो जाइए तैयार, मसूरी में 27 से 29 दिसंबर तक होगा विंटरलाइन कार्निवाल, जानें पूरा शेड्यूल
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित होने जा रहा है. मसूरी में तीन दिवसीय विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन होगा. जिसका शुभारंभ 27 दिसंबर को किया जाएगा. मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में एक दिवसीय फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा.
10- सीएम धामी ने युवाओं को किया संबोधित, बोले- जो भी संकल्प लिया है, उसमें विकल्प न आने दें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सोमवार शाम को यूथ कैन लीड कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवाओं को संबोधिक किया. इस दौरान सीएम धामी ने युवाओं से कहा कि उनमें अपने कार्य के प्रति जुनून होना चाहिए, अपने जीवन में उन्होंने जो भी संकल्प लिया है, उसमें विकल्प न आने दें. संकल्प में विकल्प आने से भटकाव आने लगता है. लगातार चलने से निश्चित ही सफलता मिलती है.
Conclusion: