1-ग्लेशियर खिसकने से मलबा मचा सकता है तबाही, वैज्ञानिकों ने दी हिदायत
ग्लोबल वॉर्मिंग से ग्लेशियरों में आ रहा बदलाव बड़े संकट की ओर इशारा कर रहा है. दरअसल ग्लोबल वॉर्मिंग (Global warming) की वजह से उच्च हिमालय क्षेत्र में छोटे-छोटे ग्लेशियर की संख्या कम हो रही है. ग्लेशियर के पीछे खिसकने से घाटियों व तेज ढलानों में करोड़ों टन मलबा जमा हो रहा है. अतिवृष्टि होने पर ये मलबा भारी तबाही ला सकता है.
2-ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने से मायूस लौट रहे चारधाम यात्री, परिवहन व्यवसाई भी परेशान
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना जरूरी है. लेकिन वेबसाइट में ऑनलाइन स्लॉट बुक ना होने की वजह से यात्रियों को वापस लौटना पड़ रहा है. इस वजह से परिवहन व्यवसायियों का कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा है.
3-Chardham Yatra 2021: केदारनाथ मार्ग पर अव्यवस्था से तीर्थयात्री परेशान
चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर फैली अव्यवस्थाओं से दो चार होना पड़ रहा है. रास्ते भर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. साथ ही पेयजल की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
4-हरीश रावत ने केजरीवाल की 'गारंटी' पर उठाए सवाल, AAP ने दी खुली बहस की चुनौती
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने रोजगार के मुद्दे पर पूर्व सीएम हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी है. दरअसल, हरीश रावत ने केजरीवाल की उस गारंटी पर सवाल उठाए हैं, जिसमें उन्होंने सत्ता में आने के 6 महीने में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया है.
5-विकासनगर की मंडियों में नहीं मिल रहे अदरक के सही दाम, किसान परेशान
विकासनगर के जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र के किसान मंडियों में अदरक का उचित दाम नहीं मिलने से काफी परेशान व मायूस नजर आ रहे हैं. मंडियों में जो दाम मिल रहे हैं उससे ज्यादा में तो किसानों ने बीज खरीदा था.
6-कोरोना का असर: ऑनलाइन क्लासेज से बच्चों की आंखों को हो रहा नुकसान
कोरोना महामारी में देशभर में लॉकडाउन लगा. फिर कोरोना कर्फ्यू लगाया गया. इस दौरान स्कूल भी बंद कर दिए गए ताकि बच्चों में कोरोना का संक्रमण न फैलने पाए. लेकिन ऑनलाइन क्लासेज की वजह से बच्चों की आंखों पर बुरा असर पड़ा है. बच्चे आंखों की बीमारी का शिकार हो रहे हैं.
7-हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ
कांग्रेस लीडर नवजोत सिंह सिद्धू के बाजवा से मिलने को सही ठहराने के लिए हरीश रावत द्वारा दिए गए तर्क बीजेपी को जंच नहीं रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के जनरल बाजवा को हरीश रावत द्वारा प्रा (भाई) कहने पर बीजेपी मीडिया सेल प्रमुख अनिल बलूनी ने सख्त नाराजगी जताई है. बलूनी ने कहा कि हरीश रावत उसे भाई कह रहे, जिसके हाथ हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं.
8-ग्रामीणों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, SDM से जांच की मांग
लक्सर के लालचंदवाला गांव के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. इससे गरीब परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने एसडीएम से जांच की मांग की है.
9-विभिन्न समस्याओं को लेकर CM से मिले BJP जिलाध्यक्ष, धामी ने दिया अफसरों को निर्देश
रुद्रप्रयाग बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. उनियाल ने चारधाम यात्रा से जुड़ी समस्याएं दूर करने के साथ ही तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की. मुख्यमंत्री ने दिनेश उनियाल की मांग पर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए.
10-आखिर क्यों बैंक की ब्रांच के शिफ्ट होने से जाने-माने लेखक रस्किन बॉन्ड हैं परेशान, जानें पूरा माजरा
कुछ ऐतिहासिक चीजें लोगों की जिंदगी से ऐसे जुड़ जाती हैं कि उनके अलग होने की वो कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन मसूरी में ऐसा होने जा रहा है. यहां जिस बैंक की शाखा के शिफ्ट होने पर रस्किन बॉन्ड जैसे वैश्विक लेखक परेशान हों, वहां आम लोग कितने दुखी होंगे सोचा जा सकता है. लेकिन सरकारी अफसरों के लिए लोगों की भावनाओं और सुख-सुविधा के लिए संवेदनाएं होती ही कहां हैं. अफसर तो बस बैंक की इस ब्रांच को इन लोगों के दिल से ही उखाड़ देना चाहते हैं. मसूरी के सीनियर सिटिजंस समेत स्थानीय लोगों ने बैंक की ब्रांच शिफ्ट करने के फैसले को बदलने की मांग की है.