1-पिथौरागढ़: दो सगे भाइयों ने आइसक्रीम उद्योग स्थापित कर पेश की स्वरोजगार की मिसाल
जाखपंत गांव निवासी दो सगे भाई तिलक पंत और भाई ललित पंत ने आइसक्रीम उद्योग खोलकर स्वरोजगार की अलख जगाई है. दोनों भाई सीमांत जनपद पिथौरागढ़ सहित चंपावत, अल्मोड़ा जिले में सेलर्स (नाविक) ब्रांड नाम से आइसक्रीम उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही कई लोगों को रोजगार भी देने का काम किया है.
2-डोईवाला: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सैकड़ों लोगों को दिलाई BJP की सदस्यता
उत्तराखंड में 2022 में चुनाव होने हैं, ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है.
3-कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा- पार्टी परिवार की तरह, फोरम में रखें बात
कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरक सिंह रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक परिवार की तरह है. सभी को पार्टी फोरम में ही अपनी बात रखनी चाहिये.
4-विवि में प्रवेश से पहले दिखाना होगा कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, 15 सितंबर से शुरू होगी कक्षाएं
अगर छात्र दूसरे प्रदेश से विवि में आ रहा है, तो उसे राज्य पोर्टल में अपनी एंट्री करवानी अनिवार्य होगी. इस अलावा विवि ने सभी होस्टल इंचार्ज को भी सख्त निर्देश दिये हैं कि वह अपने स्तर पर विवि द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन को फोलो करवाए.
5-नियमों को ताक पर रखकर चंबा फलपट्टी की जमीन पर बन रहे आलीशान होटल, पढ़ें पूरी खबर
चंबा में किसानों ने सरकार द्वारा दी गई पट्टे की जमीन को भूमाफिया को बेच दिया हैं. बताया जा रहा है कि किसान लीज पर दी गई जमीन का किराया भी ले रहे हैं.
6-नैनीताल में ठंडी सड़क क्षेत्र में हुआ भूस्खलन, नैनीझील में गिर रहा मलबा
नैनीताल में ठंडी सड़क क्षेत्र लैंडस्लाइड का नया जोन बन गया है. इसी कड़ी में पाषाण देवी मंदिर के पास देर रात एक बार फिर भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन के चलते ठंडी सड़क बंद हो चुकी है.
7-11 सितंबर से शुरू होगा नंदादेवी महोत्सव, कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
नैनीताल में हर साल आयोजित होने वाले मां नंदा देवी महोत्सव को लेकर आयोजन समिति रामसेवक सभा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.नंदादेवी महोत्सव का आगाज 11 सितंबर से होगा.
8-पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 134वीं जयंती आज, जानिए राजनीतिक सफरनामा
आजादी की लड़ाई के एक सिपाही भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत भी थे. जिन्होंने अपने संघर्षों से राजनीतिक को नई दिशा दी. पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ साथ एक कुशल अधिवक्ता और प्रशासक भी रहे .
9-रुड़की में मलेरिया से दो लोगों की मौत, उत्तराखंड सचिवालय में लगे कूलरों में भी मिला डेंगू का लारवा
बीते दिन उत्तराखंड सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग की डेंगू नियंत्रण टीम (dengue control team) ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सचिवालय के तमाम अनुभागों में लगे कूलरों के पानी में डेंगू का लारवा पाया गया है. जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, रुड़की में मलेरिया से दो लोगों की मौत हो गई है.
10-CM धामी का आज रुड़की दौरा, ऑक्सीजन प्लांट का करेंगे लोकार्पण
सीएम धामी आज पहली बार रुड़की दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो कई विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. साथ ही सीएम सिविल अस्पताल में लगाये गये ऑक्सीजन प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे.