ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - उत्तराखंड की बड़ी खबरें

हवाई बयानों ने गिराया सतपाल महाराज का 'Sensex of Credibility'. भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा. Zomato पर लगा उत्पीड़न का आरोप, डिलीवरी ब्वॉय ने शुरू की हड़ताल. बागेश्वर में बैलों का काम करने को मजबूर महिलाएं, कंधे पर हल रखकर जोत रहीं खेत. आगे पढ़ें 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:59 AM IST

1-हवाई बयानों ने गिराया सतपाल महाराज का 'Sensex of Credibility', पढ़िए कब क्या कहा

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बयानवीर के नाम से जाने-जाने लगे हैं. वे आए दिन नए-नए दावे और घोषणाएं करते हैं, जिसका परिणाम बाद में कुछ नहीं आता है. उनके उन बयानों पर नजर डालते हैं जो महाराज ने दिए तो सही, लेकिन कभी पूरे नहीं किये जा सके.

2-भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा

सुनगड़ के समीप भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. बीआरओ द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. रात 9 बजे तक मार्ग खुलने की संभावना है.

3-रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ चपटाड़ी और सरनौल गांव में मेले का आयोजन किया गया. मेले में कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

4-Zomato पर लगा उत्पीड़न का आरोप, डिलीवरी ब्वॉय ने शुरू की हड़ताल

रुड़की में डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ डिलीवरी ब्वॉय का जोमैटो कंपनी के खिलाफ रोष उभर आया है. अपनी कई मांगों को लेकर डिलीवरी ब्वॉयज ने कंपनी के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है.

5-बागेश्वर में बैलों का काम करने को मजबूर महिलाएं, कंधे पर हल रखकर जोत रहीं खेत

बागेश्वर के रिठकुला गांव में संसाधनों की कमी और गरीबी के कारण वहां की महिलाएं खेतों का काम बैलों के बजाय खुद करने को मजबूर हैं.

6-तेज बारिश और तूफान में उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट

उत्तरकाशी में तेज बारिश और तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं. तीन परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

7-ज्योति और नीरजा ने गाया इतना सुंदर भजन कि CM ने किया रीट्वीट, आप भी सुनिए

देवभूमि उत्तराखंड में असंख्य देवालय हैं तो उनकी महिमा भी उसी श्रद्धा से गाई जाती है. ज्योति और नीरजा ने उत्तराखंड के मंदिरों और उनमें विराजमान ईश्वरों का स्तुति गान इतना सुमधुर किया है कि आप भी सुनेंगे तो भक्ति रस में डूब जाएंगे. सीएम तीरथ रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर द्वय गायिकाओं की तारीफ करते हुए वीडियो ट्वीट किया है.

8-वृद्ध महिला की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

लक्सर में एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

9-रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ चपटाड़ी और सरनौल गांव में मेले का आयोजन किया गया. मेले में कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

10-मुबारकपुर गांव में ट्रांसफर में लगी आग, एक बाद एक हुए पांच धमाके

लक्सर के मुबारकपुर गांव में बिजली के तारों में आग लगने से हड़कंप मच गया. तारों में आग लगने के साथ-साथ विस्फोट भी होने लगे. इससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है.

1-हवाई बयानों ने गिराया सतपाल महाराज का 'Sensex of Credibility', पढ़िए कब क्या कहा

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज बयानवीर के नाम से जाने-जाने लगे हैं. वे आए दिन नए-नए दावे और घोषणाएं करते हैं, जिसका परिणाम बाद में कुछ नहीं आता है. उनके उन बयानों पर नजर डालते हैं जो महाराज ने दिए तो सही, लेकिन कभी पूरे नहीं किये जा सके.

2-भारी भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंद, अंतरराष्ट्रीय सीमा से संपर्क कटा

सुनगड़ के समीप भूस्खलन होने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. बीआरओ द्वारा मलबा हटाने का काम जारी है. रात 9 बजे तक मार्ग खुलने की संभावना है.

3-रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ चपटाड़ी और सरनौल गांव में मेले का आयोजन किया गया. मेले में कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

4-Zomato पर लगा उत्पीड़न का आरोप, डिलीवरी ब्वॉय ने शुरू की हड़ताल

रुड़की में डिलीवरी ब्वॉय के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. इसके खिलाफ डिलीवरी ब्वॉय का जोमैटो कंपनी के खिलाफ रोष उभर आया है. अपनी कई मांगों को लेकर डिलीवरी ब्वॉयज ने कंपनी के खिलाफ हड़ताल शुरू कर दी है.

5-बागेश्वर में बैलों का काम करने को मजबूर महिलाएं, कंधे पर हल रखकर जोत रहीं खेत

बागेश्वर के रिठकुला गांव में संसाधनों की कमी और गरीबी के कारण वहां की महिलाएं खेतों का काम बैलों के बजाय खुद करने को मजबूर हैं.

6-तेज बारिश और तूफान में उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट

उत्तरकाशी में तेज बारिश और तूफान के चलते कई घरों की छतें उड़ गईं. तीन परिवारों को अन्य घरों में शिफ्ट कर दिया गया है.

7-ज्योति और नीरजा ने गाया इतना सुंदर भजन कि CM ने किया रीट्वीट, आप भी सुनिए

देवभूमि उत्तराखंड में असंख्य देवालय हैं तो उनकी महिमा भी उसी श्रद्धा से गाई जाती है. ज्योति और नीरजा ने उत्तराखंड के मंदिरों और उनमें विराजमान ईश्वरों का स्तुति गान इतना सुमधुर किया है कि आप भी सुनेंगे तो भक्ति रस में डूब जाएंगे. सीएम तीरथ रावत ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर द्वय गायिकाओं की तारीफ करते हुए वीडियो ट्वीट किया है.

8-वृद्ध महिला की हत्या के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

लक्सर में एक वृद्ध महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

9-रेणुका देवी मंदिर समिति पर कोविड नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ चपटाड़ी और सरनौल गांव में मेले का आयोजन किया गया. मेले में कोविड नियमों के उल्लंघन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

10-मुबारकपुर गांव में ट्रांसफर में लगी आग, एक बाद एक हुए पांच धमाके

लक्सर के मुबारकपुर गांव में बिजली के तारों में आग लगने से हड़कंप मच गया. तारों में आग लगने के साथ-साथ विस्फोट भी होने लगे. इससे पूरे गांव की बिजली गुल हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.