ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, पुलिस को मिले सात राउंड फायरिंग के सबूत, रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत, अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका,आगे पढ़ें सुबह 9 बजे की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 9:01 AM IST

1-नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, पुलिस को मिले सात राउंड फायरिंग के सबूत

सलमान खुर्शीद की किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो रहा है. खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. ऐसे में जगह-जगह सलमान खुर्शीद का हिंदू संगठनों से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. साथ ही पुलिस को घर के खिड़की और दरवाजे पर सात राउंड फायरिंग के सबूत भी मिले हैं.

2-रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत

उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते घर में आग लग गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

3-अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा के बिनसर में प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. वह अल्मोड़ा के बिनसर स्थित एक रिजार्ट में ठहरे हैं. बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

4-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला

सलमान खुर्शीद की लिखी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर विवादों बढ़ता ही जा रही है. इस किताब की वजह से सलमान खुर्शीद हिंदू संगठनों से निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को उनके नैनीताल स्थित घर में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की. ईटीवी भारत ने खुद मौके पर हालात का जायजा लिया.

5-हल्द्वानी में घर से बाहर खेल रहा मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास एक गली से बीते दिन ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. पुलिस देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

6-टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं. एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के टिकट कटने पर पूछे सवाल पर विधायक इतना भड़के की अपना आपा खो गए. विधायक कर्णवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं, उन्हें वो जवाब देंगे.

7-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए हरीश रावत के सभी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हरीश रावत बार-बार प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन पार्टी प्रभारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी चुनाव सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है.

8-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, 12°C रहेगा न्यूनतम तापमान

प्रदेश में मौसम के करवट लेने के बाद जनजीवन पटरी पर लौट चुका है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है.

9-पिथौरागढ़ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना के पास एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार इतनी गहरी खाई में गिरी है कि एक शव को अभी भी नहीं निकाला जा सका है, जबकि दो शव रेस्क्यू कर लिए गए हैं. शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

10-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, यह बात किसी से छुपी नहीं है और चुनाव आते-आते तो यह तमाम अधिकारी नेताओं की सुनते ही नहीं हैं. ऐसे में कई बार नेताओं की जुबानी हमले सुर्खियों में आ चुकी है. इस बार राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने भी उत्तराखंड में अफसरशाही की कलाई खोली है.

1-नैनीताल: सलमान खुर्शीद के घर पर पत्थरबाजी-आगजनी, पुलिस को मिले सात राउंड फायरिंग के सबूत

सलमान खुर्शीद की किताब, ‘सनराइज ओवर अयोध्या-नेशनहुड इन ऑवर टाइम्स’ को लेकर देश में कई जगहों पर विवाद हो रहा है. खुर्शीद पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा है. ऐसे में जगह-जगह सलमान खुर्शीद का हिंदू संगठनों से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं. नैनीताल के मुक्तेश्वर में स्थित सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ और आगजनी की गई है. साथ ही पुलिस को घर के खिड़की और दरवाजे पर सात राउंड फायरिंग के सबूत भी मिले हैं.

2-रुद्रपुर में सिलेंडर फटने से पिता-पुत्र की मौत

उधमसिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां गैस सिलेंडर लीकेज होने के चलते घर में आग लग गई. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई. जबकि महिला बुरी तरह से झुलस गई. महिला को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

3-अल्मोड़ा बिनसर की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंचे रणवीर और दीपिका

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अल्मोड़ा के बिनसर में प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. वह अल्मोड़ा के बिनसर स्थित एक रिजार्ट में ठहरे हैं. बॉलीवुड स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बीते दिन दिल्ली में अपनी शादी की सालगिरह मनाने के बाद सीधे अल्मोड़ा के बिनसर पहुंचे, जहां वो प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद उठा रहे हैं.

4-सलमान खुर्शीद के घर आगजनी, उपद्रवियों ने की फायरिंग, केयरटेकर के परिवार पर भी किया हमला

सलमान खुर्शीद की लिखी किताब 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर विवादों बढ़ता ही जा रही है. इस किताब की वजह से सलमान खुर्शीद हिंदू संगठनों से निशाने पर आ गए हैं. सोमवार को उनके नैनीताल स्थित घर में कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ कर आगजनी की. ईटीवी भारत ने खुद मौके पर हालात का जायजा लिया.

5-हल्द्वानी में घर से बाहर खेल रहा मासूम लापता, तलाश में जुटी पुलिस

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत केमू बस अड्डे के पास एक गली से बीते दिन ढाई साल का बच्चा लापता हो गया. पुलिस देर रात तक बच्चे की तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. बच्चे के लापता होने से परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.

6-टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा से बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल के एक बार फिर बोल बिगड़े हैं. एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मी के टिकट कटने पर पूछे सवाल पर विधायक इतना भड़के की अपना आपा खो गए. विधायक कर्णवाल ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए बोला कि जो कुत्ते ये भौंक रहे हैं, उन्हें वो जवाब देंगे.

7-...तो हरीश रावत नहीं होंगे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का चेहरा?

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा बनने के लिए हरीश रावत के सभी प्रयास विफल होते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, हरीश रावत बार-बार प्रदेश में कांग्रेस का चेहरा घोषित किए जाने की मांग करते रहे हैं. लेकिन पार्टी प्रभारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आगामी चुनाव सामूहिक रूप से चुनाव लड़ने की बात कही है.

8-उत्तराखंड में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, 12°C रहेगा न्यूनतम तापमान

प्रदेश में मौसम के करवट लेने के बाद जनजीवन पटरी पर लौट चुका है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं राज्य में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसी के साथ ही प्रदेश में ठंड पड़नी शुरू हो गई है.

9-पिथौरागढ़ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

घाट-पिथौरागढ़ एनएच में गुरना के पास एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार इतनी गहरी खाई में गिरी है कि एक शव को अभी भी नहीं निकाला जा सका है, जबकि दो शव रेस्क्यू कर लिए गए हैं. शव को निकालने के लिए एसडीआरएफ और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

10-राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की ब्यूरोक्रेसी को चेतावनी, कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड में अफसरशाही हावी है, यह बात किसी से छुपी नहीं है और चुनाव आते-आते तो यह तमाम अधिकारी नेताओं की सुनते ही नहीं हैं. ऐसे में कई बार नेताओं की जुबानी हमले सुर्खियों में आ चुकी है. इस बार राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने भी उत्तराखंड में अफसरशाही की कलाई खोली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.